हाल ही में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व केंद्रीय सरकार ने देश के 38 करोड से भी ज्यादा असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं से के लिए E Shram Card Yojana की शुरुआत की है. सरकार का इस योजना के बारे में कहना है कि देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग जैसे पशुपालन,कृषि मजदूर,दूध का कारोबार कर रहे किसान,मछुआरे, आरा मिलों के मजदूर,घरेलु मजदूर,नाई,अखबार बेचने वाले इत्यादि अन्य का डेटाबेस तैयार करने के लिए e shram card को आरंभ किया गया है.
आइए जानते हैं कि ई श्रमिक कार्ड क्या है, ई श्रमिक कार्ड को कौन-कौन बनवा सकता है, श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज लगेंगे, श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कि काजलया जा सकता है, ई श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएंगे. इसके लिए आप इस आर्टिकल को आज तक पढ़ सकते हैं.
ई श्रमिक कार्ड क्या है? (What is E Shram Card)
केंद्रीय सरकार व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने मजदूर तबके से जुड़े हुए लोगों का डेटाबेस तैयार करने के लिए एक कार्ड की घोषणा की है, इस कार्ड को ही ई श्रमिक कार्ड के नाम से जाना जाता है. सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के चलते हुए असंगठित क्षेत्रों में करने वाले लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ₹1000 की धनराशि का अनुदान किया था,

ऐसे में सरकार को असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का डेटाबेस ना होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसलिए इस कार्ड को बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने बनवाने की गुजारिश की है ताकि मजदूर लोगों को किसी प्रकार की आपात स्थिति, महामारी के चलते हुए सरकारी योजनाओं के तहत आर्थिक मदद प्रदान की जाए.
अभी माना जा रहा है कि सरकार श्रमिक कार्ड के माध्यम से देश के 34 करोड से भी ज्यादा लोगों को ₹500 की चार किस्तों व ₹1000 की दो किस्तों में ₹2000 की धनराशि की आर्थिक मदद प्रदान करेगी.
श्रमिक कार्ड से मिलेगा 12 अंकों का यूनिक नंबर
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा। ई-श्रम कार्ड देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान देगा। यह लेबर कार्ड उन्हें भविष्य में सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने में भी सहायता करेगा.
ई श्रम कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल
ई श्रमिक कार्ड को कौन-कौन बनवा सकता है?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक और मजदूर के रूप में काम करने वाले लोग इस कार्ड के लिए ई-श्रम पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। यदि आप इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो तब आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का भी लाभ उठा पाएंगे, श्रमिक कार्ड को निम्नलिखित लोग बनवा सकते हैं.
इसको भी पढ़े

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare
PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare
- पशुपालक
- कृषि मजदूर
- भवन और निर्माण श्रमिक
- ईंट भट्ठा मजदूर
- नाई
- टेलर
- अखबार बेचने वाले
- रिक्शा चालक
- ऑटो चालक
- मछुआरे, आरा मिलों के मजदूर
- दूध का कारोबार कर रहे किसान
- सब्जी और फल विक्रेता
- बढ़ई, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
- नमक कार्यकर्ता
- चर्म उद्योग कार्यकर्ता
- मनरेगा कार्यकर्ता
- प्रवासी मजदूर
- बीडली रोलिंग
- लेबलिंग और पैकिंग
- चमड़ा श्रमिक
- घरेलु मजदूर
- रेशम उत्पादन कार्यकर्ता
- घर की नौकरानी
- सड़क विक्रेताओं
E Shram Card Yojana Details In Hindi
योजना का नाम | e shram card yojana |
Launch Date | 26 अगस्त 2021 |
लोगों की सूची (PDF) NCO Codes | CLICK HERE |
Website | वेबसाइट | CLICK HERE |
helpline number | हेल्पलाइन नंबर | 14434, 011-23389928 |
मंत्रालय | Ministry of Labour & Employment ( श्रम और रोजगार मंत्रालय ) |
योजना के पात्र | असंगठित मजदुर |
कितने लोगों ने आवेदन कर दिया | 10 करोड़ से अधिक |
Registrations type | self/csc ( सीएससी ) |
इसको भी पढ़े

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे
श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आपकी पर्सनल जानकारी
- आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक योग्यता
- रोजगार, व्यवसाय और कौशल
- बैंक अकाउंट की जानकारी
Note : ई-श्रम कार्ड में फोटो वही होगा जो आपके आधार कार्ड में है, और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको e sram card का pdf प्रिंट करके अपने पास रख लेना है, इसे आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से फिजिकल फॉर्मेट में निकलवा सकते हैं.
ई श्रमिक कार्ड एलिजिबिलिटी | Eligibility for E Shram Card

ई श्रमिक कार्ड के लिए सरकार ने निम्नलिखित योग्यता, नियम और शर्तें रखे हैं, जिसके अंतर्गत देश का कोई भी व्यक्ति श्रमिक कार्ड को ऑनलाइन ई श्रमिक पोर्टल से रजिस्ट्रेशन करके बनवा सकता है. जहां पर आवेदक को एक 12 अंकों का यूनिक नंबर दिया जाता है, इस यूनिक नंबर की मदद से ही आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.
- श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए आवेदक की उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ग के बीच होनी चाहिए.
- आवेदक असंगठित क्षेत्र में जुड़े काम धंधे करने वाला होना चाहिए.
- आवेदक ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए
- कोई भी व्यक्ति जो आयकर विभाग भुगतान नहीं करता वह बनवा सकता है.
- श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, शैक्षणिक योग्यता, बैंक डिटेल जानकारी इत्यादि अन्य जानकारी को श्रमिक कार्ड के ई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त कर सकते हैं.
इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download
iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design
श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Step-1 : सबसे पहले श्रमिक कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने के लिए E Shram Portal (eshram.gov.in) पर जाना होगा.
- Step-2: अब वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको Register on e-Sram पर क्लिक करें. इसके बाद आपके सामने सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने का विंडो खुल जाएगा.
- Step-3: इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालने के बाद OTP से वेरीफाई करें.
- Step-4: इसके बाद आपके आधार कार्ड से सभी प्रश्न जानकारी उठा ली जाती है जैसे आपका नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर इत्यादि अन्य.
- Step-5: अब अपना शैक्षणिक योग्यता, NCO Codes को दर्ज करें.
- Step-6: इसके बाद अपनी बैंकिंग डिटेल जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
- Step-7: एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद E Shram Card PDF को डाउनलोड करें.
Note: इस पीडीएफ (PDF)को आप अपने पास संभाल कर रख सकते हैं, अपने मोबाइल, अपने कंप्यूटर, लैपटॉप में. श्रमिक कार्ड को फिजिकल फॉर्मेट में अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से निकलवा सकते हैं.
श्रमिक कार्ड हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको श्रमिक कार्ड को बनवाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो तब आप ऐसे में हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके समाधान पा सकते हैं. यहां पर हमने श्रमिक कार्ड के हेल्पलाइन नंबर दिए हुए हैं.
हेल्पलाइन नंबर : 14434, 011-23389928
FAQ Frequently Asked Questions
Q1. क्या कोई छात्र E Shram Card के लिए आवेदन कर सकता है? | Can students apply for E Shram Card?
Ans. नहीं, कोई छात्र E Shram Card के लिए आवेदन नहीं कर सकता है, क्योंकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर ही ई-लेबर कार्ड बना सकते हैं. यदि कोई छात्र श्रमिक कार्ड को बनवाते है तो उसे राज्य सरकार व केंद्र सरकार की सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
Q2. क्या टैक्सी ड्राइवर E Shram Card के लिए आवेदन कर सकता है? | Can a taxi driver apply for e shram card?
Ans. हां, आप E Shram Card के लिए आवेदन कर सकते हैं, और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Q3. E Shram Card क्या है? | What is E Shram Card?
Ans. ई श्रमिक कार्ड असंगठित क्षेत्र क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम की जानकारी के लिए प्रयोग किए जाने वाला पहचान प्रमाण पत्र है, इस कार्ड के अंदर कर्मचारी की शिक्षा कौशल और व्यवसाय से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी श्रम कार्ड पर मिलेगी. इस कार्ड के माध्यम से ही सरकार श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी और उनकी आय में बढ़ोतरी होगी. कार्ड के माध्यम से ही किसी आपात स्थिति, महामारी के दौरान सरकार श्रमिकों को आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी.
Q4. क्या मैं मोबाइल फोन से E Shram Card के लिए आवेदन कर सकता हूं? | Can I apply for e shram card through mobile?
Ans. हाँ, आप eshram.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करने के बाद अपने मोबाइल से ही घर बैठे श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं. कार्ड बन जाने के बाद आप श्रमिक कार्ड को PDF फॉर्मेट में संभाल कर रख सकते हैं.
Q5. ई श्रमिक कार्ड में ऐड्रेस अपडेट कैसे कर सकते हैं?| How to update address in e Shramik Card?
Ans. श्रमिक कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए आप ई श्रमिक पोर्टल को ओपन करने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर, ओटीपी को सबमिट करने के बाद अपना एड्रेस को अपडेट कर पाएंगे. यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री होगा.
Q6. ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे? | E Shram Card Cancel Online 2022
Ans. वर्तमान समय में ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक कार्ड कैंसिल या फिर डिलीट करने का ऑप्शन नहीं आया है, यदि आप एक विद्यार्थी है और आपने श्रमिक कार्ड को बनवा लिया है. और अब आप श्रमिक कार्ड रद्द करना चाहते हैं तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी अर्जी दे सकते हैं.
Q7. क्या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ई श्रम कार्ड बनवा सकते है? | Can students preparing for government jobs get e-shram card made?
Ans: नहीं , कोई भी स्टूडेंट जो फ़िलहाल अपनी पढ़ाई कर रहे है उन्हें इस कार्ड को नहीं बनवाना है. यह कार्ड सिर्फ मजदुर एवं श्रमिक लोग के लिए बनाया गया है.
Q8. मैं ITR फ़ाइल करता हूँ क्या मैं ई श्रम कार्ड बनवा सकता हूँ? | I file ITR can I get e Shram Card made?
Ans: जी बिलकुल बनवा सकते है लेकिन आपके नाम से पहले से कोई UAN एक्टिवेट नहीं होना चाहिए. और आप असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हो तभी आप अपना ई श्रम कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
इसको भी पढ़े

Corona Vaccine Certificate 2022 Download PDF इन हिंदी
How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना
निष्कर्ष : उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने बताया है श्रमिक कार्ड क्या है, श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों , योग्यता, की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा श्रमिक कार्ड से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी उपलब्ध करवाए हैं.
यदि आपको श्रमिक कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है तो नीचे आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, आपके कमेंट का इंतजार रहेगा. इस आर्टिकल के के लिए अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से शुक्रिया!