श्रमिक कार्ड योजना, लिस्ट, कैसे चेक करें, डाउनलोड 2023

श्रमिक कार्ड: श्रमिक कार्ड योजना के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर मजदूरों को 26 सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसमें 2 लाख का दुर्घटना बीमा, पेंशन, फसल बीमा, विवाह अनुदान योजना, चिकित्सा सुविधा योजना आदि शामिल हैं।

इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो आपको इस योजना के बारे मे कम्प्लीट जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए जो यहाँ हम आपको बताने वाले हैं।

shramik card 2023, kya hai, list, kaise check kare download kare

आइये सबसे पहले जानते हैं कि श्रमिक कार्ड क्या होता है-

इसको भी पढ़िए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन 2023 PMSYM

पोस्ट की मुख्य हैडिंग छिपाए

श्रमिक कार्ड क्या है?

श्रमिक कार्ड वो कार्ड है जिसकी मदद से लाभार्थी बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है। सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर श्रमिकों के लिए ये कार्ड जारी किया है जिसके तहत 26  सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है लेकिन इसके लिए लाभार्थी को श्रमिक कार्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत होती है।

जब मजदूर का लेबर कार्ड बन जाता है तो श्रमिक कार्ड के तहत आने वाली सभी योजनाओं का लाभ उसे मिलने लगता है और इन सभी योजनाओं के तहत लाभार्थी को आर्थिक सहायता मिलती है।

श्रमिक कार्ड योजना क्या है? (Shramik Card Yojana )

श्रमिक कार्ड योजना केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना है जिसका लाभ गरीब मजदूरों को मिल रहा है। इस योजना के तहत मजदूरों को 2 लाख का  दुर्घटना मृत्यु बीमा और पेंशन जैसे कई सरकारी योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना मे मजदूरों को एक श्रमिक कार्ड दिया जाता है जिसके जरिये वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड योजना की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी जिसका सन्चालन श्रम और रोज़गार मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। इस योजना की शुरुआत से असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहायता मिलनी शुरू हो गई है और ये लोग आत्मनिर्भर भी हुए हैं।

इसको भी पढ़िए श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

Labour Card की महत्वपूर्ण जानकारी (Labour Card Detail In Hindi)

लेबर कार्ड श्रमिकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्ड है क्योंकि इससे उन्हें बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ बड़ी आसानी से मिल रहा है। श्रमिक कार्ड योजना की कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है-

पोस्ट का नामश्रमिक कार्ड योजना/ ई- श्रमिक कार्ड योजना
लॉन्च डेट26 अगस्त 2021
लाभ2 लाख का दुर्घटना बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ
लाभार्थीदेश का गरीब मजदूर वर्ग
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
कैटेगरीकेन्द्रिय सरकार
ऑफिशल वेबसाइटClick Here

श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

श्रमिक कार्ड मे पंजीकरण करने के लिए आपको पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट मे जाना होगा और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर रजिस्टर करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। हालांकि श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सरकार ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा भी दे रही है और इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर मे जाकर आवेदन करना होगा।

इसको भी पढ़िए आयुष्मान भारत योजना क्या है? कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

Method 1: Shramik Card Online Registration

अगर आप श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए यहाँ बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

Step 1: सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (1)

Step 2: आपको यहाँ पर Registration on e- shram के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (11)

Step 3: आपके सामने Self Registration फॉर्म आ जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (10)

Step 4: फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप EPFO या ESIC के सदस्य हैं, तो आपको यहाँ No पर क्लिक करना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है।

Step 5: आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को दिए गए जगह पर डालना है और सबमिट कर देना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (9)

Step 6: इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालके Terms and Policy को एक्सेप्ट करके सबमिट करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (8)

Step 7: आपके फोन मे एक और OTP आएगा। आपको इस दिए गए जगह पर भरकर Validad पर क्लिक करना है।

Step 8: इसके बाद आपको अपनी और अपने Nominee की पर्सनल डिटेल देनी होगी और Save And Continue पर क्लिक करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (13)

Step 9: इसके बाद आपको अपने Residential Details देकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (7)

Step 10: फिर आपको अपनी Qualification और Income की डिटेल देनी होगी और Continue पर क्लिक करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (6)

Step 11: इसके बाद आपको अपने काम के बारे मे बताना होगा और Continue करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (5)

Step 12: फिर आपको अपनी Bank Details देनी होगी और Continue करना होगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (4)

Step 13: इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा। इतना करने के बाद आपका श्रम कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (3)
Shramik card ke liye online Registration kaise kare (2)

इसको भी पढ़िए भूमि पूजन कैसे करे, विधि, मुहूर्त, सामग्री, Bhumi Pujan Mantar की पूरी जानकारी हिंदी में

Method 2: श्रमिक कार्ड ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप श्रमिक कार्ड योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो पहले आपको सारे जरुरी दस्तावेजों को लेकर CSC सेंटर मे जाना होगा।

इसके बाद आपको CSC सेंटर के एजेंट से कहना होगा कि आपको श्रमिक कार्ड योजना मे रजिस्ट्रेशन कराना है।

एजेंट आपसे कुछ जानकारी मांगेगे और जरुरी  आपके लिए श्रमिक कार्ड का आवेदन फॉर्म भर कर सबमिट कर देंगे।

इसके बाद वो आपके दस्तावेजों को सत्यापित करके सबमिट कर देंगे। इस तरह आपका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

श्रमिक कार्ड के लिए दस्तावेज

अगर आपको श्रमिक कार्ड का लाभ लेना है तो आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की भी जरूरत होगी तो श्रमिक कार्ड के लिए जरुरी दस्तावेजों की लिस्ट यहाँ नीचे दी गई है-

1आधार कार्ड
2मोबाइल नंबर
3बैंक पासबुक
4आय प्रमाण पत्र
5पासपोर्ट साइज फोटो

श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता

श्रमिक कार्ड बनवाने से पहले आपको इसकी पात्रता के बारे मे सारी बातें जरूर पता होनी चाहिए क्योंकि जब तक आप इसके दायरे मे नहीं आएँगे तब तक आपका श्रम कार्ड नहीं बन सकता है। श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सरकार ने जो पात्रता तय की है वो कुछ इस प्रकार है-

ई- श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है-देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर मजदुर वर्ग के लोग जैसे कि सब्जी बेचने वाले, मिस्त्री,घर मे काम करने वाले, दिन-दिहाड़े मजदूर, भुमिहिन श्रमिक, कृषि मजदूर, रेहडी वाले, फेरी वाले आदि।
आयु सीमा16 से 59 साल के मजदूर आवेदन कर सकते हैं।
नागरिकताआवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए
आय सीमाआवेदक को करदाता नहीं होना चाहिए।
दस्तावेजआवेदक के पास मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक अकाउंट होना चाहिए।

इसको भी पढ़िए PM Modi Yojana List 2023, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना सूची

मजदूर कार्ड पंजीकरण नया अपडेट 2023

श्रमिक कार्ड योजना मे मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें है जो आपको जरूर पता होनी चाहिए। इस योजना मे पहले से काफी विस्तार आ चुका है जैसे कि-

  • इस योजना के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ई- श्रम पोर्टल जारी किया गया है।
  • जिन मजदूरों के पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है वो कॉमन सर्विस सेंटर मे जाकर भी श्रम योजना से जुड़ने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस योजना मे श्रम पोर्टल के जरिये मजदूरों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि आने वाली नई योजनाओं का लाभ भी मजदूरों को मिल पाए।
  • इस योजना मे मजदूरों का रजिस्ट्रेशन श्रम विभाग मे हो रहा है जिससे इस विभाग मे शुरू होने वाली हर एक योजना का सीधा लाभ लाभर्थियों को मिलेगा।

श्रमिक कार्ड कैसे चेक करें (Status Kaise Check Kare)

अगर आपने ई- श्रम कार्ड योजना मे रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप ये देखना चाहते है कि आपका लेबर कार्ड का स्टेटस क्या है तो आप इस ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके ये पता लगा सकते हैं जिससे आपको ये पता चल जाएगा कि आपका लेबर कार्ड बन है या नहीं-

Step 1: सबसे पहले आपको श्रम कार्ड योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

Shramik card status kaise check kare (1)

Step 2: इसके बाद आपको श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Shramik card status kaise check kare (5)

Step 3: इसके बाद आपको पंजीयन की स्थिति पर जाना है।

Shramik card status kaise check kare (4)

Step 4: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, आवेदन संख्या या फिर पंजीयन संख्या दर्ज करके कैप्चा कोड डालना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Shramik card status kaise check kare (3)

Step 5: इसके बाद आपके सामने आपके श्रमिक कार्ड का पूरा डेटा आ जाएगा। यहाँ अगर श्रमिक के सत्यापन वाले ऑप्शन के आगे “हाँ” लिखा होगा तो आपका श्रमिक कार्ड बन चुका है।

Shramik card status kaise check kare (2)

इसको भी पढ़िए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चेक करे 13वी क़िस्त (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन)

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म pdf

अगर आप श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के पोर्टल मे जाना पड़ेगा और रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना पड़ेगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और आधार नंबर डालना होगा, इतना करने के बाद आपके सामने श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फॉर्म आ जाएगा जिसे आप PDF फॉर्म मे प्रिंट कर सकते हैं।

आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक को टच करके सीधे आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं

Download pdf

श्रमिक कार्ड घोसना पत्र PDF

श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

श्रमिक कार्ड योजना मे रजिस्ट्रेशन के बाद अगर आप अपने मोबाइल फोन से श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यहाँ बताए जा रहे ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको योजना के ऑफिशल वेबसाइट मे जाना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (1)

Step 2: इसके बाद आपको Register On e- shram पर क्लिक करना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (11)

Step 3: इसके बाद Self Registration के पेज मे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना है और दिए गए दो ऑप्शन मे No को सेलेक्ट करके Send OTP पर Click कर देना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (10)

Step 4: अब आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे दिए गए जगह पर भर के Submit कर देना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (9)

Step 5: फिर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर देना होगा और Terms को एक्सेप्ट करके सबमिट कर देना है।

Shramik card ke liye online Registration kaise kare (8)

Step 6: इसके बाद आपके सामने Download UAN Card का ऑप्शन आएगा, आपको इस पर क्लिक कर देना है।

Shramik card kaise download kare (2)

Step 7: इसके बाद आपके समाने आपका श्रम कार्ड आ जाएगा, यहाँ आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लेना है।

Shramik card kaise download kare (1)

इसको भी पढ़िए प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM) क्या है?

श्रमिक कार्ड रिन्यू करने की प्रक्रिया

अगर आप अपने श्रमिक कार्ड को रिन्यु कराना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए हम बता दे कि ये प्रोसेस भी बहुत ही आसान है। श्रमिक कार्ड रिन्यु करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है

shramik card renew kaise kare (1)

Step 2: यहाँ आपको श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

shramik card renew kaise kare (7)

Step 3: फिर आपको नवीनीकरण की स्थिति पर जाना होगा।

shramik card renew kaise kare (6)

Step 4: फिर आपको अपना पंजीकरण नंबर डालना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

shramik card renew kaise kare (5)

Step 5: इसके बाद आपके श्रम कार्ड का पूरा डेटा आपके सामने आ जाएगा, यहाँ आपको नवीनीकरण करें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

shramik card renew kaise kare (4)

Step 6: इसके बाद आपको स्क्रौल करके नीचे आना है और विवरण संशोधित करें के ऑप्शन को क्लिक करना है।

shramik card renew kaise kare (3)

Step 7: फिर आपके फोन मे एक OTP आएगा जिसे आपको दिए गए Box मे डालना होगा और OTP पुस्टि करें पर क्लिक करना होगा।

shramik card renew kaise kare (2)

Step 8: इतना करने के बाद आपका श्रमिक कार्ड रिन्यु हो जाएगा।

इसको भी पढ़िए श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा 2023

श्रमिक कार्ड में करेक्शन कैसे करे (श्रमिक कार्ड में गलती कैसे ठीक करे)

अगर आपके श्रमिक कार्ड मे किसी भी तरह की कोई गलती हो गई है तो उसका करेक्शन करना बेहद जरुरी है इसलिए श्रमिक कार्ड मे संशोधन करने के लिए आपको नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-

Step 1: सबसे पहले आपको इस योजना की वेबसाइट पर जाना है।

Shramik card me correction kaise kare (1)

Step 2: इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन ऑन ई श्रम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3: फिर आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा और सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Shramik card me correction kaise kare (6)

Step 4: इसके बाद आपके फोन मे एक OTP आएगा, उसे आपको दिए गए Box मे Fill करके सबमिट करना है।

Shramik card me correction kaise kare (7)

Step 5: फिर आपको अपना आधार नंबर देना है और KYC करने के लिए OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके कैप्चा डालना है और Send OTP पर क्लिक  करना है।

Shramik card me correction kaise kare (5)

Step 6: आपके फोन मे OTP आएगा, इसे आपको fill कर देना है और Validad के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Shramik card me correction kaise kare (4)

Step 7: इसके बाद आपको अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Shramik card me correction kaise kare (3)

Step 8: इसके बाद आपको जो भी करेक्शन करना है उसके आधार पर दिए गए ऑप्शन को चुनना है और करेक्शन करने के बाद अपडेट पर क्लिक कर देना है।

Shramik card me correction kaise kare (2)

इस तरह आप श्रम कार्ड मे किसी भी तरह का करेक्शन कर सकते हैं।

इसको भी पढ़िए धान पंजीयन लिस्ट कैसे देखें CG

श्रमिक लाभार्थी अपना सर्टिफिकेट कैसे देखें?

श्रमिक कार्ड बनने के बाद अगर आप उसका प्रमाणपत्र देखना चाहते है या फिर उसे प्रिंट करना चाहते तो ये काम आप योजना के ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर कर सकते हैं। श्रमिक कार्ड प्रमाणपत्र देखने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

Step 1: सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Shramik card certificate kaise dekhe (1)

Step 2: फिर आपको श्रमिक के ऑप्शन मे जाना होगा और वहां से श्रमिक सर्टिफिकेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Shramik card certificate kaise dekhe (4)

Step 3: फिर आपको अपना आधार कार्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है और Search कर देना है।

Shramik card certificate kaise dekhe (3)

Step 4: इसके बाद आपके सामने आपका श्रमिक कार्ड आ जाएगा और आप इसमें सारे डेटा को देख सकते हैं।

Shramik card certificate kaise dekhe (2)

इसको भी पढ़िए स्कूटी की लिस्ट कैसे देखें

श्रमिक कार्ड के फायदे

श्रमिक कार्ड धारको को इस योजना मे जुड़ने के बाद बहुत सारे लाभ मिल रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत  मजदूरों तक आर्थिक सहायता पहुँचाने के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे कई तरह की सुविधा लाभार्थी को मिल रही है। श्रमिक कार्ड से मिलने वाले फायदे कुछ इस प्रकार हैं-

  • श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद 2 लाख का दुर्घटना मृत्यु बीमा मिलता है।
  • अगर किसी हादसे में आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य घायल या विकलांग हो गया है तो आपको इलाज के लिए 30 हज़ार रुपए की सहायता राशि मिलेगी।
  • इस योजना के तहत बेटियों की पढ़ाई पर जोर देते हुए सरकार ने उन्हें 12 वी कक्षा तक मुफ्त शिक्षा देने का फैसला भी लिया है लेकिन इसका लाभ उन्हें ही मिलेगा जिसके पास श्रमिक कार्ड होगा।
  • बेटियों की शादी के लिए भी लाभार्थी को आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • श्रमिक कार्ड धारक इस योजना के तहत घर निर्माण के लिए लोन भी ले सकते हैं।
  • गर्भवती महिलाओंं को सही पोषण और देख भाल के लिए आर्थिक सहायता मिलती है।
  • श्रमिक कार्ड धारको को 4 महीने तक 500 रुपये प्रदान किये जाते हैं।
  • अगर किसी लाभार्थी को कोई बड़ी बीमारी हो जाती है तो स्वास्थ बीमा योजना के तहत उसका मुफ्त इलाज होता है।
  • कई राज्यों मे लाभार्थी को पेंशन भी मिलता है।
  • इस योजना मे शामिल होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की जरुरत भी नहीं है।
  • श्रम पोर्टल के जरिये आसानी से यहाँ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
  • श्रम कार्ड धारक अपने कार्ड को ऑनलाइन अपडेट भी करा सकते हैं।
  • श्रमिक कार्ड की मदद से सरकार के पास मजदूरों का डेटाबेस तैयार हो रहा है जिससे आने वाली नई योजना का लाभ भी उन तक पहुँचाया जा सकता है।
  • आपातकालिन स्थिति मे लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।

श्रमिक कार्ड बनाने से क्या नुकसान है?

श्रमिक कार्ड बनाने से हमें फायदे तो मिल रहे हैं लेकिन इसका बुरा असर देश के छात्रो पर पड़ रहा है जो कि बहुत बड़ा डिसएडवांटेज है। श्रमिक कार्ड बनाने से होने वाले नुकसान कुछ इस प्रकार है-

  • देश के कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने ने पैसे पाने के लालच मे श्रमिक कार्ड बनवा लिया है जिससे आगे चल कर उन्हें जॉब पाने मे मुश्किल आ सकती है।
  • अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है तो आपको श्रम कार्ड नहीं बनवाना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि इससे आपको कॉम्पिटिशन एग्जाम मे बैठने ना दिया जाए।
  • अगर आप EPFO या ESIC के सदस्य हैं तो आपको इससे पैसे निकालने मे दिक्कत आ सकती है।
  • छात्रों को स्कौलरशिप मिलने मे परेशानी हो सकती है।
  • इसका बुरा असर बुजुर्गों पर भी हो रहा है क्योंकि अब ये फैसला लिया गया है कि 60 साल के बाद लोग पेंशन योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।

इसको भी पढ़िए प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्रमिक कार्ड होल्डर किन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं?

श्रमिक कार्ड योजना मे बहुत सारे सरकारी योजनाओं का सन्चालन हो रहा है और जिनके पास श्रम कार्ड होगा उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल पायेगा। यहाँ हम आपको उन योजनाओं के बारे मे बताने जा रहे हैं जो श्रम विभाग सन्चालित कर रहा है-

योजना का नामलाभार्थीलॉन्च डेट
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Schemeअसंगठित क्षेत्र के मजदूर15 फरवरी 2019
Atal Pension Yojanaअसंगठित क्षेत्र के लोग9 मई 2015
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)/चिकित्सा सुविधा योजनादेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिक23 सितम्बर 2018
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)किसान1 दिसम्बर 2018 को लागू हुआ और 24 फरवरी 2019 को शुरुआत की गई।
Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana (PMMVY)गर्भवती महिलाएं31 दिसम्बर 2016 को लागू हुई थी और 1 जनवरी 2017 को प्रभाव मे आयी।
शौचालय सहायता योजनादेश के नागरिकअगस्त 2022
आपदा राहत सहायता योजनाश्रमिक वर्गसाल 2022
National Pension Systemदेश के नागरिक1 जनवरी 2004
Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)कर्मचारी24 फरवरी 1952
Building and Other Construction Workers’ Welfare Boardअसंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोग1 मार्च 1996
Rashtriya Swasthya Bima Yojanaअसंगठित क्षेत्र के लोगसाल 2008
Aam Aadmi Bima Yojanaगरीब भुमिहिन परिवार2 अक्टूबर 2007
सौर ऊर्जा सहायता योजनाकिसानफरवरी 2019
कन्या विवाह अनुदान योजनागरीब परिवार की बेटियांसाल 2005-2006
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojanaदेश के नागरिक9 मई 2015
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojanaदेश के नागरिकसाल 2015
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)देश के श्रमिक7 सितम्बर 2005 को घोषणा हुई और 2 फरवरी 2006 मे शुरुआत की गई।
National Food Security Act (NFSA)गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर नागरिक10 सितम्बर 2013
Jan Dhan Yojanaकमज़ोर वर्ग के नागरिक15 अगस्त 2014 को घोषणा की गई और 28 अगस्त 2014 को शुरुआत हुई।
Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)गरीब परिवार25 जून 2015
संत रविदास शिक्षा सहायता योजनाश्रमिक वर्ग के बच्चेसाल 2023
मेधावी छात्र पुरस्कार योजनाश्रमिक परिवार के बच्चेसाल 2023
आवासीय विद्यालय योजनाश्रमिक लोगसाल 2021
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)किसान18 फरवरी 2016
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY)ग्रामीण इलाके के लोग25 दिसम्बर 2000
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)ग्रामीण परिवारफरवरी 2017

आइये एक- एक करके इन योजनाओं के बारे मे आपको बताते हैं-

इसको भी पढ़िए पीएम किसान 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Pension Scheme

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक पेंशन योजना है जिसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हज़ार रुपए का पेंशन मिलेगा और इसके लिए 18 साल से 40 की साल की उम्र तक आवेदक को 55 रुपये से 200 रुपये तक निवेश करना होगा। इस योजना से लाभार्थी को बुढ़ापे मे अपनी छोटी-मोटी जरूरतों के लिए किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

अटल पेंशन योजना:

अटल पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 60 साल की उम्र के बाद 1 हज़ार से लेकर 5 हज़ार रुपये तक का पेंशन मिलता है। इस योजना मे आवेदक को 40 साल की उम्र तक पैसे निवेश करने पड़ते है, जितना निवेश आवेदक करता है उसी आधार पर उन्हें पेंशन दिया जाता है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)/चिकित्सा सुविधा योजना

प्रधानमंत्री जन- आरोग्य योजना का लाभ देश के गरीब परिवारों को मिल रहा है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ बीमा दिया जा रहा है जिसमे उन लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा जिनका आयुष्मान कार्ड बना होगा।

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसान को शामिल किया गया है जिसमें उन्हें हर साल 6000 रुपये की सहयता राशि 3 किस्तों मे दी जाती है, मतलब 2 हज़ार रुपये की 3 किस्त किसानों के बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर कर दिए जाते है।

Pradhan Mantri Matri Vandana Yojana (PMKVY)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओंं को मिल रहा है। इस योजना मे महिलाओंं को सरकार 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि 3 किस्तों मे दे रही है जिससे उन्हे सही पोषण मिल पाये और उनके और उनके बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारी से बचाया जा सके।

शौचालय सहायता योजना

शौचालय सहायता योजना स्वच्छ भारत अभियान के अंदर शुरू की गई है। इस योजना मे उन नागरिकों को शामिल किया गया है जिनके पास रहने के लिए घर तो हैं लेकिन शौचालय नहीं है। इस योजना मे ऐसे लोगों को शौचालय बनवाने के लिए सरकार 12 हज़ार रुपए की सहायता 2 किस्तों मे दे रही है।

आपदा राहत सहायता योजना

आपदा राहत सहायता योजना का लाभ उन श्रमिकों को मिल रहा है जिनका काम कोरोना काल मे बंद पड़ गया था और वे बेरोजगार हो गए थे। इस योजना के तहत सरकार श्रमिकों को 1 हज़ार रुपए की सहायता राशि दे रही है जिससे उनकी छोटी-मोटी जरूरते पूरी हो पाये।

नेशनल पेंशन सिस्टम:

नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत देश का कोई भी सरकारी कर्मचारी एक फंड खोलकर पैसे जमा कर सकता है और रिटायरमेंट के बाद बुढ़ापे मे उस पैसे का इस्तेमाल कर सकता है। जिनकी उम्र 18 साल से 59 साल के बीच है वो नेशनल पेंशन सिस्टम का लाभ ले सकते हैं।

Employees’ State Insurance Corporation (ESIC)

Employees’ State Insurance Corporation के तहत देश के प्राइवेट कंपनी मे काम करने वाले कर्मचारी को लाभ मिल रहा है जिसमें 21 हज़ार से कम सैलरी प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद चिकित्सा सुविधा दी जाती है और कर्मचारी के परिवार वालोंं की देख- रेख भी इस योजना के तहत होती है।

Building and Other Construction Workers’ Welfare Board

Building and Other Construction Workers’ welfare Board एक ऐसी  योजना है जहां श्रमिक वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत उन श्रमिको को दुर्घटना सहायता बीमा और चिकित्सा सुविधा दी जाती है जो जोखिम भरा काम करते हैं।

Rashtriya Swasthya Bima Yojana

राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना का लाभ गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर असंगठित क्षेत्र मे काम करने वालो को दिया जाता है। इसके तहत हर परिवार को 30,000 रुपए का चिकित्सा बीमा मिलता है और गंभीर बीमारी मे मुफ्त इलाज किया जाता है।

Aam Aadmi Bima Yojana

आम आदमी योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को मिलता है। इस योजना के तहत अगर किसी रजिस्टर्ड व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को 30 हज़ार का बीमा मिलता है और अगर उस व्यक्ति की मौत दुर्घटना मे होती है तो परिवार को 75 हज़ार रुपये का बीमा मिलता है।

सौर ऊर्जा सहायता योजना

सौर ऊर्जा सहायता योजना से उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनके घर मे बिजली नहीं है। इससे बच्चों को पढ़ाई करने मे परेशानी नहीं होगी और साथ ही सौर ऊर्जा का सही इस्तेमाल होगा जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।

कन्या विवाह अनुदान योजना

कन्या विवाह अनुदान योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा। इस योजना के तहत गरीब परिवार को अपनी बेटियों के विवाह के लिए 51 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी और यदि कोई परिवार सामूहिक विवाह कराता है तो उसमें सरकार 5 हज़ार रुपए की सहायता राशि देगी।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिना योजना मे रजिस्ट्रेशन करने वाले की यदि मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख का जीवन बीमा मिलता है। इस योजना के तहत 1 साल का जोखिम कवरेज भी मिलता है।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ये है कि पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को 2 लाख का जीवन बीमा दिया जाता है और जोखिम कवरेज के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते है।

Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA)

मनरेगा योजना श्रमिकों को लाभ देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत गरीब श्रमिकों को 100 दिन का रोज़गार दिया जाता है और श्रमिकों को उनके घर से 5 किलोमीटर के अंदर ही काम मिल जाता है। इस योजना मे जो पैसे श्रमिकों को मिलते हैं वो सीधे उन्हें बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

National Food Security Act (NFSA)

NFSA के तहत लाभर्थियों को 3 रुपये किलो चावल, 2 रुपये किलो गेंहू और 1 रूपए किलो मोटा अनाज प्रदान किया जाता है ताकि उनके पास अनाज की कमी ना हो। इस योजना के तहत बच्चों के सही पोषण के लिए भी कम कीमत पर राशन प्रदान किया जाता है।

Jan Dhan Yojana

जनधन योजना का लाभ पाने के लिए आपको जनधन खाता खुलवाना होगा। इस योजना मे खाता खुलवाने पर लाभार्थी को 2:30 लाख का मृत्यु बीमा और 1 लाख का दुर्घटना बीमा मिलता है, साथ ही लाभार्थी जो पैसे जमा करता है उस पर सरकार ब्याज भी देती है।

Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जिनके पास पक्के मकान नहीं है। इस योजना के तहत सरकार मैदानी इलाकों मे घर बनाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रुपए और पहाड़ी इलाके मे घर बनाने के लिए 1 लाख 30 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देती है।

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत पंजीकरण कराने पर श्रमिकों के 2 बच्चों को हर महीने पहली कक्षा से 12 वी कक्षा तक छात्रवृत्ति मिलेगी जिससे बच्चे आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगे। इस योजना के तहत कक्षा के आधार पर 100 रुपये से 12 हज़ार रुपये तक की छात्रवृत्ति मिलेगी।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना का लाभ श्रमिक परिवार के बच्चों को मिलेगा। इस योजना के तहत श्रमिक परिवार के छात्रो को हाई एजुकेशन के लिए 4 हज़ार रुपये से 22 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी, ये राशि छात्रो को 2 किस्तों मे प्राप्त होगी जिससे वो बिना किसी रुकावट के अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।

आवासीय विद्यालय योजना

आवासीय विद्यालय योजना के तहत 6 साल से 14 साल तक के अनाथ और आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खाना और रहने की जगह भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत उन किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा जैसे कि सूखा, बाढ़ आदि की वजह से खराब हो गई है। इस योजना के अंतर्गत लभार्थी को 2 लाख का फसल बीमा दिया जाएगा।

Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY)

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के सड़को को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि गांव के लोगो को कहीं आने जाने मे परेशानी ना हो और वो अस्पताल, विद्यालय जैसे सामाजिक सेवाओ तक आसानी से पहुँच पाये। इस योजना की शुरुआत से सड़क बनाने वाले कई लोगों को रोज़गार भी मिला है।

Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)

प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वो ऑनलाइन माध्यम से सरकारी योजना से जुड़ पाये। इस योजना मे रजिस्ट्रेशन करने वाले ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।

इसको भी पढ़िए फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग जानकारी

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग का गठन 1996 मे हुआ था जिसका हेडक्वार्टर लखनऊ मे है। यह विभाग उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभाग मे से एक है क्योंकि इसके तहत कई सारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाया जाता है। इस विभाग का हेड ऑफिसर प्रधान सचिव होता है जो कि राज्य स्तर पर फैक्ट्रियों और उद्योगों मे काम करने वाले लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करता है।

उत्तरप्रदेश श्रम विभाग मे श्रम आयुक्त, सहायक श्रम आयुक्त और प्रवर्तन अधिकारी होते है जो अपने- अपने जनपद पर काम करते हैं। वर्तमान मे इस विभाग के श्रम आयुक्त अनुराग मिश्रा हैं जो कई अधिकारियो के साथ मिलकर काम करते हैं।

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आपको इस राज्य के श्रम विभाग पोर्टल मे जाना होगा। इस पोर्टल पर आपको योजना की जानकारी भी मिल जाएगी और आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते है,वहीं आप चाहें तो CSC सेंटर मे जाकर भी उत्तरप्रदेश श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।

श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023

अगर आपने उत्तरप्रदेश शप्रदेश कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया और अब आप देखना चाहते है कि इस लिस्ट मे आपका नाम है या नहीं तो आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही बड़ी आसानी से श्रमिक कार्ड लिस्ट 2023 देख सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखे

उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड के तहत आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है या नहीं ये देखने के लिए आप घर बैठे श्रमिक कार्ड की लिस्ट देख सकते है, इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

Step 1: सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा।

Uttar pradesh shramik card list kaise dekhe (1)

Step 2: फिर आपको यहाँ श्रमिक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Uttar pradesh shramik card list kaise dekhe (5)

Step 3: इसके बाद आपको श्रमिक सुची ( जनपद वार/ ब्लॉक वार) के ऑप्शन को चुन लेना है।

Uttar pradesh shramik card list kaise dekhe (4)

Step 4: फिर आपको अपना जनपद, नगर निकाय या विकासखंड और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट कर लेनी है।

Uttar pradesh shramik card list kaise dekhe (3)

Step 5: फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपके सामने उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड लिस्ट आ जाएगी।

Uttar pradesh shramik card list kaise dekhe (2)

श्रमिक कार्ड लिस्ट लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश

अगर आप लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और श्रमिक कार्ड की सुचि मे अपना नाम देखना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट मे जाकर श्रमिक सुची देख सकते हैं।

बिल्डिंग निर्माण करने वाले श्रमिकों की सुचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- बिल्डिंग निर्माण

श्रमिक कार्ड लिस्ट बरेली उत्तर प्रदेश

बरेली उत्तर प्रदेश की श्रमिक सुची देखने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट मे जाना है और जनपद के साथ अपने कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके सबमिट करना है।

बरेली उत्तर प्रदेश मे बढ़ाई की सुची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- बढ़ाई

श्रमिक कार्ड लिस्ट गोरखपुर उत्तर प्रदेश

गोरखपुर मे रहने वाले  श्रमिक कार्ड की सुची देखने के लिए पहले जनपद का नाम सेलेक्ट करेंगे और फिर कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके सबमिट करेंगे।

अगर आप गोरखपुर उत्तर प्रदेश मे कुआँ बनाने वालोंं की सुची देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें- कुआँ बनाने वाले श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश श्रमिक लिस्ट देखने के लिए श्रम पोर्टल पर जाए और श्रमिक सुचि के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहाँ आपको अपना जनपद और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करनी है और सबमिट कर देना है।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश मे रोलर चलाने वाले श्रमिक की सुचि देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- रोलर चलाने वाले श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट हरदोई उत्तर प्रदेश

अगर आप हरदोई मे रहते है और श्रमिक सुची मे अपना नाम देखना चाहते है तो जनपद और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके सबमिट करें।

अगर आप छप्पर ढालने का काम करते है तो लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- छप्पर ढालने वाले श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश

अगर आप लखनऊ उत्तर प्रदेश का श्रमिक कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको वही प्रक्रिया अपनानी पड़ेगी। जनपद और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके आप श्रमिक लिस्ट देख पाएंगे।

अगर आप लखनऊ के राजमिस्त्री की लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते हैं तो यहा क्लिक करें- राजमिस्त्री श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट बस्ती उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बस्ती मे रहने वाले श्रमिक जनपद मे बस्ती का नाम भर कर और अपने कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके लिस्ट देख पाएंगे।

बस्ती के प्लम्बर श्रमिक लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- प्लम्बिंग श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट कानपुर उत्तर प्रदेश

कानपुर के निवासी अगर श्रमिक लिस्ट देखना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट मे जाकर अपने जनपद और कार्य की प्रकृति को चुन कर लिस्ट देख सकते हैं।

अगर आप लोहार हैं तो श्रमिक लिस्ट मे नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- लोहार श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट देवरिया उत्तर प्रदेश

देवरिया नगर निकाय मे रहने वाले श्रमिक ऑफिशल वेबसाइट के श्रमिक सुची वाले ऑप्शन मे जाकर जनपद और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करेंगे फिर उसे सबमिट कर देंगे।

अगर आप सड़क निर्माण का काम करते है और श्रमिक लिस्ट देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे- सड़क निर्माण श्रमिक

श्रमिक कार्ड लिस्ट अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश

अगर आप अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं और श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन के बाद अपना नाम लिस्ट मे देखना चाहते हैं तो जनपद और कार्य की प्रकृति सेलेक्ट करके अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

अगर आप बिल्डिंग निर्माण कार्य करते है तो अपना नाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें- बिल्डिंग निर्माण

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार

बिहार राज्य मे श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी बहुत ही आसान है, आपको बस इस राज्य के श्रम विभाग पोर्टल मे जाना है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है। यहाँ बिहार श्रम विभाग के वेबसाइट की लिंक दी गई है, आप इस पर क्लिक करके सीधे योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे।

बिहार राज्य श्रम विभाग पोर्टल

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन mp

अगर आप मध्यप्रदेश राज्य मे रहते है और श्रमिक कार्ड का लाभ उठाना चाहते है तो पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ दी गई लिंक को टच करके आप MP के श्रम पोर्टल मे पहुँच जाएँगे और रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे

Shramik card holder शिकायत दर्ज कैसे करे ?

अगर आपने श्रमिक कार्ड योजना मे रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अभी तक आपका श्रम कार्ड नहीं बना है या फिर आपको इस योजना की कोई भी शिकायत दर्ज करनी है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

Step 1: सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम विभाग पोर्टल मे जाना होगा।

Shramik card shikayat kaise darj kare (1)

Step 2: इसके बाद आपको संपर्क करें पर क्लिक करना होगा।

Shramik card shikayat kaise darj kare (6)

Step 3: फिर आपको शिकायत करें का ऑप्शन चुनना होगा।

Shramik card shikayat kaise darj kare (5)

Step 4: इसके बाद आपको थोड़ा नीचे आकर शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Shramik card shikayat kaise darj kare (4)

Step 5: इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमें आपको कुछ जरुरी जानकारी देनी पड़ेगी।

Shramik card shikayat kaise darj kare (3)

Step 6: इसके बाद आपको अपने शिकायत का विवरण लिखना होगा और उसे Save कर लेना होगा। इतना करने के बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी।

Shramik card shikayat kaise darj kare (2)

इसको भी पढ़िए खुद का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले?

श्रमिक अपनी शिकायत स्टेटस कैसे देखे?

अगर आपने श्रमिक कार्ड योजना मे कोई शिकायत दर्ज की है और अभी तक उस पर कोई सुनवाइ नहीं हुई है तो आप अपने शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

Step 1: सबसे पहले आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Shramik card shikayat kaise darj kare (1)

Step 2: फिर आपको संपर्क करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Shramik card shikayat kaise darj kare (6)

Step 3: अब शिकायत वाले ऑप्शन को चुनना है।

Shramik card shikayat kaise darj kare (5)

Step 4: फिर आपको यहाँ शिकायत का विवरण देखने का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।

Shikayat ka status kaise check kare (1)

Step 5: इसके बाद आपको अपने शिकायत का क्रमांक दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। आपको यहाँ  नंबर दर्ज करना है।

Shikayat ka status kaise check kare (2)

Step 6: फिर आपको प्रिंट के Option पर Click करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने शिकायत का स्टेटस आ जाएगा।

FAQs

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते है?

श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे-
सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर OTP Generate करें।
योजना के आवेदन फॉर्म मे मांगी गई पर्सनल जानकारी भरें।
अकाउंट डिटेल देकर जरुरी दस्तावेज सबमिट करें।

श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?

आप घर बैठे बड़ी आसानी से श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं। इसके आपको सिर्फ इस योजना की वेबसाइट मे जाना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर लेना है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आपका श्रमिक कार्ड बनके तैयार हो जाएगा। वैसे आप CSC सेंटर जाकर श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं।

लेबर कार्ड क्या है?

लेबर कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जो श्रमिक कार्ड योजना के लिए रजिस्टर्ड व्यक्ति को दिया जाता है। इस कार्ड की मदद से लाभार्थी को दुर्घटना बीमा और पेंशन जैसे कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है।

श्रमिक कार्ड मे कितने पैसे आते है?

श्रमिक कार्ड मे लभाथी को 2 लाख का दुर्घटना बीमा तो मिलता ही है लेकिन साथ ही सरकार उन्हें 4 महीने तक  500 रुपये देती है, यानी कि उन्हें 2000 रुपए 4 किस्तों मे दिए जाते हैं। इसके अलावा अलग- अलग सरकारी योजनाओं के आधार पर लाभार्थी को और भी कई आर्थिक लाभ मिलते रहते हैं।

श्रम कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

श्रम कार्ड को सिर्फ गरीब और आर्थिक रूप से कमज़ोर मजदूर वर्ग के लोग ही बनवा सकते हैं। इसमें दिन-दिहाड़े मजदूर, रेहडी वाले, घरों मे काम करने वाले लोग, मिस्त्री, रिक्शा चालक आदि शामिल है। हालांकि इस योजना का लाभ भूमिहीन कृषक भी उठा सकते हैं लेकिन अन्य किसानों को इसमें शामिल नहीं किया गया है।

श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान क्या है?

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं। श्रमिक कार्ड धारको को दुर्घटना बीमा, पेंशन और अन्य कई सारी आर्थिक सहायता मिलती है। हालांकि इस योजना से नुकसान भी है जिसका सीधा असर छात्रो पर पड़ रहा है क्योंकि जो छात्र पैसों के लालच मे छात्र श्रमिक कार्ड बनवा चुके हैं उन्हें आगे जाकर जॉब पाने, कॉम्पिटिशन एग्जाम देने और सरकारी नौकरी पाने मे दिक्कत आ सकती है।

श्रम योजना का लाभ कैसे उठाएं?

श्रम योजना का लाभ उठाने के लिए पहले इस योजना मे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपका ई- श्रम कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा और सरकार जो भी योजना ई- श्रम पोर्टल पर लेकर आएगी उसका लाभ आपको मिलने लगेगा।

Follow On FacebookFollow
Join at TelegramJoin
Navhindi PortalPortal
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये