IBPS PO Exam की Online तैयारी कैसे करें? हिंदी में

बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए IBPS PO परीक्षा, IBPS Specialist Officer परीक्षा आदि का आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है IBPS का पूरा नाम इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल एंड सिलेक्शन है इसके माध्यम से स्टेट बैंक को छोड़कर लगभग सभी बैंकों में इसकी भर्ती करवाई जाती है

सभी विद्यार्थियों की अलग अलग फोल्डर में अलग अलग रुचि होती है परंतु जो अभ्यर्थी बैंक जॉब की सोचते हैं कि मुझे भी बैंक में नौकरी करने हैं उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका वैसे तो बैंक में करियर बनाना आसान बात नहीं होती इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होती है

IBPS PO की योग्यता क्या होनी चाहिए?

जिन कैंडिडेट ने IBPS बैंक परीक्षा मैं आवेदन किया है उसे सबसे पहले किसी भी कॉलेज से ग्रैजुएट होना बहुत जरूरी है किसी भी कॉलेज द्वार ग्रेजुएशन की डिग्री हो इसके बाद ही बैंक परीक्षा के लिए आवेदन दे सकते हैं

12th के बाद किसी भी कॉलेज से उन्होंने डिग्री हासिल की हो इस परीक्षा का समय 1 घंटा 30 मिनट होता है इसमें केवल दो परीक्षा ही होती है जिन्हें पास करना जरूरी होता है इसके बिना आप IBPS बैंक में नौकरी नहीं कर सकते

परीक्षा की तैयारी कैसे करें

IBPS PO Exam की तैयारी कैसे करें हिंदी में

जो विद्यार्थी अभी Sarkari Naukari की तैयारी कर रहे हैं उन्हें जान लेना जरूरी है कि Question Papers में किस विषय के प्रश्न पूछे जाते हैं

  • विद्यार्थी को old question paper के आधार पर या पता लगा लेना चाहिए कि किस सब्जेक्ट से किस तरह का Question आया है वैसे तो बैंक परीक्षा में यह सब्जेक्ट होते हैं रिजनिंग कंप्यूटर सामान्य ज्ञान अंग्रेजी हिंदी और मात्रात्मक योग्यता यही होते हैं
  • इन्हीं के आधार पर आपको Questions दिए जाते हैं जो आपको इस परीक्षा में करना होते हैं
  • आप सही आंसर जानते हैं और आपसे गलत हो जाए यदि आप उसे ठीक करते हैं तो इसको भी अंक काट लिए जाते हैं इसीलिए परीक्षा में ध्यान पूर्वक Question के आंसर दे
  • यदि आप रिजनिंग को समझ लेते हैं तो आपको परीक्षा में प्रश्न हल करने में कोई भी परेशानी नहीं होती आप आसानी से अपना शोक और बढ़ा सकते हैं
  • इसलिए रिजनिंग को भी daily revision करना चाहिए सामान्य ज्ञान भी इसी तरह का सब्जेक्ट होता है मोस्टली Questions सामान्य ज्ञान से ही पूछे जाते हैं इसमें
  • राजनैतिक (Political), सामाजिक (Social), भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy), भारतीय संविधान (Indian Constitution), खेल (Sports), बैंक (Bank) और बैंकिंग से जुड़ी सभी जानकारियां होती है
  • कम से कम एक घंटा न्यूजपेपर पढ़ें जिससे हमें देश विदेश की घटना के बारे में जानकारी मिल सके कुछ विद्यार्थियों की कंडीशन ऐसी होती हैं कि उनको नहीं पता होता कि अंग्रेजी में क्या करना होता है
  • अंग्रेजी में ज्यादातर Grammar ही पूछी जाती है इंग्लिश विषय में अच्छे सोकर प्राप्त करने के लिए पुराने पेपर की सहायता ले

मात्रात्मक योग्यता (Quantitative ability) में शार्ट मेथड और गणित के फार्मूले अच्छे से ऐड कर ले क्योकि बैंकों में आपकी Maths यानी आपकी गणितीय क्षमता अच्छी होनी चाहिए

कंप्यूटर की तैयारी कैसे करें

computer exam ki tyari kaise kare

IBPS परीक्षा में कंप्यूटर का विषय सर्वोच्च माना जाता है इस विषय में अच्छे अंक लाना काफी आसान होता है बैंक परीक्षा में इस सेक्शन के माध्यम से परीक्षा में अभ्यर्थी के कंप्यूटर कान और उसकी बुद्धिमता की परीक्षा लेता है

आपको daily कंप्यूटर में कम से कम 1 घंटा तैयारी करना चाहिए और इसके विषय को भी पढ़ते रहना चाहिए

कंप्यूटर की तैयारी करने के लिए कुछ मुख्य टॉपिक्स इस तरह है जैसे कंप्यूटर बेसिक, ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य, बुनियादी इंटरनेट ज्ञान और प्रोटोकॉल, इनपुट आउटपुट डिवाइस शॉर्टकट एवं बेसिक ज्ञान, MS Word, MS Excel, MS Power Point, कंप्यूटर के मेन विषय है

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

परीक्षा के मुख्य तथ्य

आजकल परीक्षा को सफल बनाने हेतु अलग-अलग तरह की किताबों का इस्तेमाल करते हैं आपको प्रश्नों को हल करने के लिए ट्रिक का प्रयोग करना चाहिए इससे

आपको प्रश्नों को हल करने में आसानी भी होगी प्रत्येक विषय के लिए टाइम टेबल बनाना होगा इस तरह आपको पता चल जाएगा कि कौन सा विषय कब पढ़ना है और कितना पढ़ना है

लाइब्रेरी से पुराने Question Papers को हल करने की कोशिश करें इससे आपको पता चल जाएगा कि किस तरह के प्रश्न आते हैं किसी भी पत्रिका या समाचार पत्र को पढ़ना ना भूले और साथ ही साथ नोट्स भी बनाते रहे इससे आपको और भी आसानी होगी और बैंकिंग परीक्षा के साथ-साथ हम उन नोट्स को किसी भी परीक्षा के समय पढ़ सकते हैं

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये