आज के इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप किसी भी Image और Doc फाइल को PDF फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं, वह भी बहुत ही आसानी से।
अगर आपने किसी डॉक्यूमेंट, इमेज, मैसेज, मेल, नोट्स और वेब पेज को शेयर करना है, तो PDF फॉर्मेट एक बढ़िया विकल्प है।
ये फॉर्मेट आपकी फाइल को ना सिर्फ सुरक्षित सेव करके रखता है जबकि PDF file को शेयर करना अधिक आसान रहता है। आप बड़े साइज के डॉक्यूमेंट या फाइल को PDF में आसानी से Convert कर सकते है।
आज के इस पोस्ट में आपको किसी भी APP के बारे में नहीं बताने वाला हूं बल्कि आपको ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी file को PDF में आसानी से Convert कर सकते है।
DOC File को PDF में कन्वर्ट कैसे करें?

अब नीचे मैं आपको कुछ स्टेप बताने वाला हूं जिनकी सहायता से आप किसी भी Doc File या Image या किसी भी Document को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।
ब्राउज़र ओपन होने के बाद अब आपको सर्च करना
File converter into pdf. जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।

अब सबसे पहले जो वेबसाइट आ रही है उसको आपको ओपन कर लेना है।
IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me
Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से
इसके बाद आपको Choose File पर क्लिक कर लेना है। क्लिक करने के बाद आपको अपनी फाइल या इमेज को सेलेक्ट कर लेना है।

जो आपने फाइल या डॉक्यूमेंट आपने Choose किया है वह अब कन्वर्ट होना स्टार्ट हो जाएगा।

इस वेबसाइट में आपको डाउनलोड करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

अब Drop Box में भी इसको डाउनलोड करके सेव रख सकते हैं और Google Drive में भी आप इस को सेव करके रख सकते हैं और बाकी बहुत सारे फीचर्स आपको इस वेबसाइट में देखने को मिल जाते मिल जाते हैं।
इस तरीके से आप का File या डोकोमेंट PDF में कन्वर्ट हो जाएगा।
Note: सारे स्टेप को फॉलो करके आप लैपटॉप में भी इस वेबसाइट के द्वारा आप डॉक्यूमेंट वर्ड फाइल या किसी भी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में बदल सकते है और इसकी सहायता से PDF में चेंज भी कर सकते हैं।
Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare
PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare
पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए कुछ Similar वेबसाइट!
Note: सभी वेबसाइट पर आपको फाइल को Choose करना है। फाइल को अपलोड करना है। इसके बाद आपका फाइल, डॉक्यूमेंट PDF में कन्वर्ट हो जाएगा।
Conclusion:
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि कैसे आप किसी भी “Image और Doc फाइल को PDF फ़ाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं” वह भी बहुत ही आसानी से।अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।
हम आपकी पूरी सहायता करेंगे। अगर आपको हमारी आज की पोस्ट अच्छी लगी है तो आप यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं जिससे उनको भी इसके बारे में जानकारी मिल सके।