Fi Money एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से घर बैठे जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको किसी बैंक ब्रांच में जाने की भी जरूरत नहीं है यहां पर आपको बैंक वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध की जाती है. यह खाता फेडरल बैंक के साथ पार्टनरशिप करके ओपन होता है. जहां पर आपको कई सुविधाएं दी जाती है. जैसे कि ₹500000 तक की बीमा राशि, न्यूनतम दस्तावेज पर खाता खोलना,किसी भी Atm पैसों की निकासी करना.
Fi Money saving Account वीज़ा डेबिट कार्ड के साथ आता है और यह आरबीआई के नियमों के अनुसार सभी सुरक्षा मानकों का पालन करता है। यहां पर आपका पैसा बैंकिंग पार्टनर, फ़ेडरल बैंक के पास हमेशा सुरक्षित रहता है और आपका पैसा RBI की बीमा जमा योजना के अनुसार ₹5 लाख तक का बीमा किया जाता है.
ध्यान रखें: Fi Money स्वयं एक बैंक नहीं है और न ही उसके पास बैंकिंग लाइसेंस होने का दावा है.
Fi Money Zero Saving Account Facility

1. घर बैठे अपना जीरो से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
2. फ्री विजा डेबिट कार्ड मिलता है.
3. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, चेक बुक की सुविधा दी जाती है.
4. किसी प्रकार का मेंटेन बैलेंस नहीं रखना होता, यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है.
5. यूपीआई ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलती है.
6. क्यूआर कोड के माध्यम से खाते में पैसे जमा कर सकते हैं.
7. Swiggy प्लेटफार्म पर आर्डर कर सकते हैं.
8. नोटिफिकेशन रिमाइंडर कर सकते हैं.
9. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि पर शॉपिंग के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं,
10. ऑनलाइन रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने, या फिर किसी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं.
11. पैसों को बचाने के लिए इस खाते का प्रयोग कर सकते हैं.
12. यह खाता सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में ओपन कर सकते हैं.
13. यह एक डिजिटल अकाउंट है, जहां पर आप को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती.
14. अपने नजदीकी एटीएम से पैसे विड्रोल करने की सुविधा भी दी जाती है.
Required Documents
- Aadhar Card
- Pan card
- Aadhar Link Mobile No
- A selfie
How To Open Fi Money Zero Balance Account
Fi Money Zero Balance Account ओपन कैसे करे

Fi Money जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना बेहद आसान है, इस अकाउंट को
निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Fi Money ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. इसके बाद Signup पर क्लिक करें.

Step 3. अब Mobile No. को सबमिट करें.

Step 4. NEXT, मोबाइल नंबर से आए OTP से वेरीफाई करें., परमिशन को Allow करें.

Step 5. अब अपना आधार कार्ड, ईमेल आईडी को दर्ज करें.

Step 6. इसके बाद Terms Of Condition को एक्सेप्ट करें.

Step 7. अब आपको यहां पर पर्सनल डीटेल्स जैसे आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, DOB इत्यादि भरे.

Step 8. इसके बाद Nominee Details को सबमिट करें.

Step 9. इसके बाद यहां पर Video KYC का ऑप्शन आ जाता है जहां पर आपको अपने कैमरा और माइक्रोफोन की परमीशंस को allow करना होगा,

Step 10. वीडियो केवाईसी करने के लिए स्क्रीन पर एक 4 अंकों Verification Code आता है. इसके बाद Complete Verification पर क्लिक करें.

Step 11. अब डेबिट कार्ड पर जो नाम चाहते हैं, उसे सबमिट करें, इसके अलावा डेबिट कार्ड की डिलीवरी के लिए अपना करंट एड्रेस सबमिट करें.

Step 12. अब आपको Swipe To Open Account पर स्वाइप करना है.

Step 13. अब आपकी स्क्रीन पर Virtual Debit Card आ जाता है, इसके अलावा फिजिकल डेबिट कार्ड 2 सप्ताह के अंदर आपके घर पर डिलीवर करवा दिया जाता है.

Step 14. इसके बाद FI Money Zero Account का प्रयोग कर सकते हैं .
Fi Money से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. क्या Fi Money एक बैंक है?
Ans. नहीं, यह एक ऑनलाइन बैंकिंग प्लेटफॉर्म हैं, वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों ने ‘नियोबैंक’ शब्द जरूर सुना होगा, तो यह यह एक RBI से लाइसेंस प्राप्त फेडरल बैंक के साथ साझेदारी करके जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा घर बैठे देता है.
Q2. Fi Money कैसे काम करता है?
Ans. Fi Money एक आधुनिक आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके खाता ओपन करने की सुविधा प्रदान करता है.
जहां पर आप नियमित बैंक खाते का प्रयोग डिजिटली कर सकते हैं, यहां पर खाता ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते हैं. Fi Money को एक तरह से सिंपल, इंटरएक्टिव यूजर इंटरफेस के साथ डिजाइन किया गया है जिसकी सहायता से आप हर वह काम कर सकते हैं जो अन्य बैंक आपको सुविधाएं देते हैं.
इसके अलावा इस अकाउंट को न्यूनतम दस्तावेज पर खोला जा सकता है. यहां पर फेडरल बैंक का स्वामित्व होता है.
Q3. FI Money कैसा बैंक अकाउंट है?
Ans. Fi Money एक स्मार्ट सुरक्षित बैंक अकाउंट है जो फेडरल बैंक के द्वारा पार्टनरशिप करके डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे खोल सकते हैं. यहां पर आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है और वीडियो केवाईसी के माध्यम से इस अकाउंट को केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं. आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड, वेलकम किट, पोस्टऑफिस के माध्यम से घर पर डिलीवर करवा दी जाती है.
Q4. Fi Money की फीस और शुल्क कितनी है?
Ans. Fi Money एक डिजिटल फर्स्ट जेनरेशन बैंक अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान करता है. यह पारंपरिक बैंकिंग के बुनियादी ढांचे को पूरी तरीके से अलग करता है. क्योंकि Fi MONEY की कोई वास्तविक शाखा नहीं है,
इसलिए Fi बैंकिंग शुल्कों को अत्यधिक कम कर सकता है या विशिष्ट शुल्क को पूरी तरह से माफ कर सकता है। वर्तमान समय में यहां पर सभी सुविधाएं मुफ्त है. यहां पर कोई भी फीस नहीं ली जाती.
Q5. क्या मैं बिना पैन कार्ड के FI Money खाता खोल सकता हूँ?
Ans. आप बिना पैन कार्ड के Fi के लिए साइन अप नहीं कर सकते, अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए यह एक आवश्यक डॉक्यूमेंट है, यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो अकाउंट को आप ओपन नहीं कर पाएंगे, इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड आवश्यक है.
Q6. क्या मैं एक फाई खाता खोल सकता हूँ, भले ही मेरी आधार आईडी में लिंक्ड मोबाइल नंबर न हो?
Ans. नहीं: कृपया अपना आधार अपडेट करें और इसे एक सक्रिय फोन नंबर से लिंक करें, तब आप अपना खाता खोल सकते हैं. इसके अलावा यदि आपके पास एक वैध सीकेवाईसी आईडी रिकॉर्ड में मान्य पीओए आपका ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी या आधार कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं.
Q7. क्या मेरा पैसा Fi Money के साथ सुरक्षित है?
Ans. Fi Money के माध्यम से जमा किए गए सभी फंड सुरक्षित हैं क्योंकि यह फेडरल बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित भागीदार बैंक के पास है।
आपके पैसे का भी ₹5 लाख तक का बीमा जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (DICGC) द्वारा किया जाता है, जो भारतीय रिज़र्व बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसके अलावा सिक्योरिटी परपज के लिए यह अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करती है
डेबिट कार्ड की सुरक्षा के लिए डेटा सुरक्षा मानक (पीसीआई डीएसएस) प्रमाणन के द्वारा प्रमाणित है का अनुपालन करती है.
Fi Money Zero Balance Account Review/Conclusion
आज मैंने आपको बताया FI Money एप के बारे में बताया है, जो आपको जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा देता है, इसके अलावा यह डेबिट कार्ड, चेक बुक, वेलकम किट भी देता है, और यह विजा डेबिट कार्ड प्रदान करता है जिसका प्रयोग आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं.