Corona Vaccine Certificate 2022 Download PDF इन हिंदी | Covid-19 सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

भारत में कोरोना वायरस से बचाव के लिए विश्व स्तर पर वैक्सिंग टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है| अगर आप covid-19 का पहला टीका लगवा चुके हैं तो दूसरा डोजलगवाने के लिए Corona Vaccination Certificate की जरूरत पड़ सकती है क्योकि टिका 84  दिन के अन्तराल में लगता है जिसकी जानकारी सर्टिफिकेट पर दिया रहता है|

आज हम इस पोस्ट में Corona Vaccine Certificate Download, Covid-19 सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें, Covid-19 Certificate Download, Corona Vaccine Certificate Download By Mobile Number इत्यादि के बारे में बताने जा रहे है।

Corona Vaccine Certificate Kya Hai

हमारे देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए दो कंपनी का टीका लगाया जा रहा है टीका लगाने के पश्चात आपके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से मिलकर एक Certificate निर्गत किया जाता है जिसको Corona Vaccine Certificate कहा जाता है।

इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल वर्तमान में कई जगह किया जा रहा है इसलिए Corona Vaccine Certificate Download करके आप अपने पास रख सकते हैं।

Corona Vaccine Certificate Details In Hindi

पूरी दुनिया में कोविड-19 के चलते काफी ज्यादा नुकसान झेल चुका है| इस समय कोरोना वायरस से बचने के लिए कोविड-19 वैक्सिंग ही एकमात्र इलाज है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हुए अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।

World Health organisation (WHO) ने Vaccine  के दो डोज वैक्सीन लगवाने के लिए सभी को जागरूक किया है| भारत में दूसरी डोज लगाने के बाद एक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड का विकल्प दिया जाता है| जिसको आप घर बैठे Corona Vaccination Certificate Download in pdf कर सकते हैं

भारत में सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए दो कंपनी सिरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को अधिकृत किया है सिरम इंस्टीट्यूट का कोविशिल्ड जबकि भारत बायोटेक कोवैक्सीन नामक टिका का उत्पादन कर रहा है।

How To Covid Vaccine Certificate Download Using Mobile Number?

covid vaccine certificate mobile se download kaise kare

अगर आप कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं तो घर बैठे कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं कोरोना वैक्सीन certificate डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया|

  1. सबसे पहले Cowin की ऑफिशियल वेबसाइट Cowin.gov.in ओपन करें
  2. इसके बाद 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करें
  3. फिर vaccine Service पर क्लिक कीजिए
  4. इसके बाद Download Certificate पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Get OTP  पर क्लिक करें
  6. ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक करें
  7. अब आप नया पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर Show Certificate का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें
  8. Show Certificate पर क्लिक करने के बाद नीचे डाउनलोड का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें
  9. अब आपके मोबाइल पर covid-19 वैक्सिंग सर्टिफिकेट पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।

इसको भी पढ़े

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Covid Vaccine Certificate 2022 Download PDF Using Aarogta Setu App

आप कोविड-19 वैक्सिंग सर्टिफिकेट को PDF में आरोग्य सेतु एप की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेट को फॉलो करें|

  1. सबसे पहले फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाकर आरोग्य सेतु अप्लीकेशन डाउनलोड करें|
  2. एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको वैक्सीनेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें
  3. क्लिक करने के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर प्रोसीड तो वेरीफाई पर क्लिक करे।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जिसको फिल करके सबमिट पर क्लिक करे।
  5. अब आपके मोबाइल स्कीन पर आपका सर्टिफिकेट दिखाई देगा जिसके बाद Diwnload कर ले।
  6. इस तरह Covid Vaccine Certificate 2022 Download PDF हो जायेगा

How to download Vaccine certificate from WhatsApp Number?

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट के पीडीएफ फाइल को आप Whatsapp के मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप मात्र 2 मिनट में घर बैठे अपनी व्हाट्सएप पर Corona Vaccine Certificate In PDF मंगा सकते हैं। इसके लिए नीचे बताया गया Step  को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल करें। अगर आपके मोबाइल में पहले से व्हाट्सएप एप्लीकेशन इंस्टॉल है तो व्हाट्सएप पर अपना अकाउंट बना ले।
  2. उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन में भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 901315 1515 को अपने कांटेक्ट लिस्ट में सेव करें।
  3. इसके बाद आप अपना व्हाट्सएप Application ओपन करें और सर्च बॉक्स में toll free number 9013151515 को सर्च करें।
  4. इस टोल फ्री नंबर पर HI/HELLO लिखकर मैसेज लिखकर सेंड करें।
  5. मैसेज सेंड होने के तुरंत बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें दो ऑप्शन मिलेंगे पहला Cowin Services और दूसरा Digilocker Services ।
  6. पहले विकल्प Cowin Services पर क्लिक करें उसके बाद अपनी Language सेलेक्ट करें।
  7. इसके बाद नंबर 2 वाला ऑप्शन टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड को सिलेक्ट करना है सिलेक्ट करने के लिए 2 टाइप करके मैसेज सेंड करना है|
  8. इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा इस ओटीपी को इसी व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज सेंड करें।
  9. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद सदस्य का नाम आ जाएगा।
  10. उसके बाद Covid Certificate Download in PDF  करने के लिए 1 टाइप कर मैसेज सेंड कर दीजिये|
  11. कुछ समय बाद आपकी व्हाट्सएप नंबर पर कोविड-19 वैक्सीन certificate.pdf आ जाएगा आप इसे डाउनलोड कर ले।

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

About Cowin Vaccine 2022

भारत में फ़िलहाल 172 करोड़ कोरोना के टिके लग चुके है| Covid-19 वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 73 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. जबकि 95.04 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोजलग चूका है|

कितने लोगो को कोरोना के टिके लगे172 करोड़
कितने लोगो को दोनों डोज लगी73 करोड़
कितने लोग क्रोना संकर्मित हुए है3,36,52,745 मामले दर्ज हो चुके
कितने लोग क्रोना से ठीक हुए है3,29,02,351 मरीज ठीक हो चुके है

भारत सरकार के अनुसार 15-18 वर्ष  के 1 करोड़ लोगो को दोनों डोज लग चूका है| जबकि 12-15 वर्ष के किशोरों के लिए भी vaccine लगने वाला है|

कोरोना मामले की बात करे तो भारत में केवल 3,36,52,745 मामले दर्ज हो चुके है जबकि पुरे विश्व में 232,284,754 मामले दर्ज हो चुके है| भारत में अबतक कोरोना से 3,29,02,351 मरीज ठीक हो चुके है| कोरोना के चलते पूरी दुनिया में अबतक 4,46,918 लोग अपनी जान गवा चुके है|

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

FAQ – Frequetly Asked Quesions

Q1. हम covid19 vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करे?

Ans. आप सर्टिफिकेट cowin.gov.in वेबसाइट या Aarogya Setu Application की मदद से डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने का तरीका उपर लेख में बताया गया है|

Q2. कोरोना Certificate को whatsapp से डाउनलोड कर सकते है?

Ans. जी हा अप whatsapp से कोरोना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है इसके लिए टोल फ्री नंबर 901315 1515 पर मैसेज करे|

Co-Win WebsiteCLICK HERE
Navhindi SiteCLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये