पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने? पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता पूरी जानकारी हिंदी में

पुलिस एक जनसेवक होता है जिसका प्रयोग हम देश के अंदर और बाहरी से दोनों में ही करते हैं ताकि वे कोई भी बाहरी अनैतिक गतिविधियों से हमारे रक्षा कर सकें और किसी भी अनहोनी से हमें बचा सके हमारे आप करो इससे जनता और सरकार को बचा सके तथा पुलिस संविधान के सुरक्षा क्षेत्र में अनुशासन भी बनाए रखती है

पुलिस का किया काम होता है

वैसे तो पुलिस इंस्पेक्टर का बहुत सारा काम होता है जो भी आम जनता है उनकी सेवा करने के साथ-साथ Police उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखती है तथा उन्हें हर समस्या से दूर भी रखती है Police का कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना अपराधों की रोकथाम करना अपराध की देखरेख करना अपराधी को गिरफ्तार करना किसी भी व्यक्ति की जान माल की देखरेख करना सब पुलिस का ही कार्य होता है

दुनिया भर में Police ही Police है लेकिन सब अपने-अपने अलग-अलग धाराओं में और कानूनों में बंधे हुए हैं सबके अपने अपने कानूनी धाराएं होती हैं और प्रत्येक धारा की अलग-अलग सजा होती है यदि कोई व्यक्ति अपराध करता है तो पुलिस उसे गिरफ्तार करके सजा भी देती है केवल किसी भी शिकायत और शक के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता

भारतीय Police की वर्दी खाकी रंग की होती है जो हल्के पीले और भूरे रंग को मिलाकर बनी हुई होती है भारत के लोगों ने खाकर का अर्थ मिट्टी का रंग माना है खाकी रंग के कपड़े विश्व के बहुत से देशों में इस्तेमाल किए जाते हैं जो केवल आर्मी और पुलिस वालों के लिए ही होते हैं

 

वर्तमान में देखा जाए तो पुलिस ऑफिसर के कार्यों में बहुत अंतर आ गया है अपराधियों की प्रवृत्ति में भी बदलाव आया है लेकिन आजकल तकनीकी प्रशिक्षण का अभाव है जिसके कारण पुलिस वर्ग अपने कार्यों और कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर सकते एक पुलिस ऑफिसर होते हुए भी उनके कंधों पर समाज देश परिवार आदि का भोज होता है

उन्हें किसी भी आरोपी को समय पर पकड़ना और न्यायालय में पेश करने की अनुमति होती है कानून के सभी नियमों का पालन करना पड़ता है यहां तक कि अपने घर परिवार को छोड़कर किसी भी समय ड्यूटी पर जाना होता है कानून का उल्लंघन करने पर उन्हें जुर्माना भी देना पड़ता है

पुलिस एक रक्षक माना जाता है जो कि जनता की सेवा के लिए अपने आपको जिंदगी भर के लिए समर्पित कर देता है जन रक्षक के कार्यों की सूची बहुत लंबी होती है जिसमें प्रत्येक कार्य अलग-अलग धाराओं में और कानूनों में बंधे होते हैं

पुलिस इंस्पेक्टर भर्ती के लिए योग्यता

सभी राज्यों में पुलिस की भर्ती के लिए आर यू अलग-अलग रखी गई है जिसमें अधिकतर राज्यों में इस भर्ती के लिए आयु 18 से 27 वर्ष की होती है अगर परीक्षा की बात करें तो अपने राज्य के हिसाब से पुलिस की भर्ती में पूछे जाने वाले प्रश्नों की किताब आसानी से मिल जाती है बारहवीं कक्षा के बाद आपसे द पुलिस की भर्ती के लिए भी आवेदन दे सकते हैं

भारत में पुलिस में लगने के लिए योग्यता होनी चाहिए उसे बाहर में पास या फिर किसी भी कॉलेज स्नातक की परीक्षा पास करना जरूरी है जो विभिन्न पदों के लिए जरूरी माने गई है इसके बाद की कैंडीडेट्स भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं सभी कास्ट के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है पिछड़े वर्ग के लिए अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है पिछड़े वर्ग के लिए अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है पुलिस में लड़का और लड़की दोनों ही आवेदन दे सकते हैं

इसकी तैयारी के लिए पहले ही तैयार होना पड़ता है जिस प्रकार सैनिक विदेशी शत्रुओं से देश की रक्षा करता है उसी प्रकार Police हमारी रक्षा करती है प्रत्येक देश के अपने-अपने कानून होते हैं और देश के सभी नागरिक उन कानूनों का पालन भी करते हैं पुलिस के अनेक भर गए होते हैं सभी देशों में केंद्रीय रिजर्व Police यातायात पुलिस सामान्य पुलिस सशस्त्र पुलिस और गुप्तचर Police आदि अनेक प्रकार की Police होती हैं

प्रत्येक राज्य में अलग-अलग विभाग की Police होती है पुलिस में पढ़े-लिखे स्वस्थ और उच्च कद वाले व्यक्ति ही या लड़का लड़की ही लग सकते हैं Police चौकियों पर वे अपनी ड्यूटी के अनुसार तैनात रहते हैं Police 24 घंटे खतरो का खिलाडी बन कर खड़े रहते हैं

चोरी डकैती से हमें बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डालते हैं भीड़ में भी हंगामा हो जाने के कारण लोग Police पर ही पत्थर बरसाते हैं अन्य सरकारी कर्मचारियों की तुलना में Police कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

देश में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण स्थान होता है वर्तमान में Police की तैयारी करने वाले जवानों को परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए परीक्षा पास करके देश की सेवा करनी चाहिए यदि आप चाहते हैं तो अभी से तैयारी करनी चाहिए नहीं तो बहुत से अभ्यर्थी टेस्ट में रह जाते हैं

Police की दौड़ कैसे पूरी करें?

आपको पुलिस की दौड़ से पहले उतना ही दौड़ना चाहिए जितना आपको पुलिस की दौड़ जरूरी होती है हमेशा ही भागना चाहिए क्योंकि इससे हमें ऊर्जा मिलती है हम पुलिस के फिजिकल में सफल होते हैं जो अभिभावक रह जाते हैं उन्हें कभी भी हार नहीं चाहिए बल्कि फिर से तैयारी में जुटे और पहले से अच्छा परिणाम लेकर अभ्यार्थी को कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए

इसको भी पढ़े

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

B. Ca. क्या है?, बीसीए के बाद क्या करें?

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

यदि मैं अपने जीवन में सफलता चाहता है तो बार-बार प्रयत्न करते रहे क्योंकि ऐसा करने से हमें है अपने आप को और मजबूत बना सकता है इसके साथ साथ ही अभ्यर्थी को देश की सेवा करने का भी मौका मिल जाता है ऐसे  बहुत से अभ्यार्थी हैं जो देश की सेवा करना चाहते हैं लेकिन परीक्षा में असफल होने के कारण  उन्हें मौका नहीं मिल पाता ऐसे अभ्यर्थियों को यही संदेश है कि उन्हें बार-बार प्रयत्न करना चाहिए ऐसे में अभी अपने आप को अंदर से और मजबूत बना सकते हैं एक बार असफल होने के बाद जो व्यक्ति अपने लक्ष्य से पीछे हट जाते हैं उन्हें कभी मंजिल पर अपने होते बार-बार प्रयास करते रहना चाहिए पुलिस में  लगाने के लिए हमारे मेहनत और लगन हमारी जिंदगी में रंग लाती है इसलिए मनुष्य को एक बार करने के पश्चात अपना लक्ष्य के लिए बार-बार चेतना करना चाहिए

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये