SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

आजकल हर युवा का सपना होता है कि SSC SHSL सरकारी नौकरी करें इसके लिए उनके पास एक सुनहरा अच्छा है यदि आप 12वीं पास है तो स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के लिए आवेदन करें हर महीने लाखों लोग इस एग्जाम की तैयारी करते हैं

SSC CHSL क्या है

SSC CHSL क्या है

SSC CHSL परीक्षा है जो कोर्ट कलरक पोस्टल असिस्टेंट सोर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर की वैकेंसी पर निकलती है आप जितना अच्छा मार्क्स लाएंगे उसी के आधार पर आपको पोस्ट मिलेगी इसमें सैलरी भी अच्छे हिसाब से शुरू होते हैं SSC CHSL एक कलरक लेवल की पोस्ट है

परीक्षा में सफल होने के लिए अच्छे मार्क्स लाने की जरूरत होती है बस आपको अपने तैयारी अच्छे से करना होती है और इसे में महारत हासिल करने होती है सी एच एस एल में 3 एग्जाम होते हैं

सबसे पहले 200 नंबर का होता है जिसमें आपको 150 अंक लाने जरूरी होते हैं जब आप पहले पेपर क्लियर कर लेते हैं तो आपको दूसरा एग्जाम देना आता है इसमें कंप्यूटर पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं

यह कंप्यूटर पर नहीं करवाया जाता बल्कि लिखित में करवाया जाता है इसमें आपको नहीं बंद लेटर एप्लीकेशन आदि लिखना होते हैं अगर आप इस में पास हो जाते हैं तो आपको स्किल टेस्ट के लिए घबराने की जरूरत नहीं है

बस आसान सा कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होता है यदि आपको कंप्यूटर के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप अपना टेस्ट से एक महीना पहले कंप्यूटर की सीख सकते हैं

यदि आप इन तीनों में अपने महारत हासिल कर लेते हैं तो आपको SSC CHSL के अधिकारियों द्वारा एक लेटर भेजा जाता है और आपको वहां जाना पड़ता है जहां वे भेजते हैं 

पहले मौजूद अधिकारियों द्वारा आपको कुछ सलाह दी जाती है और बताया जाता है कि कैसे-कैसे आपको अपना कार्य करना है इसके बाद आपको एसएससी मैं आपको आपका पद दे दिया जाता

अगर आपको भी SSC CHSL की तैयारी करनी है तो अभी से तैयारी करनी शुरू कर दीजिए अगर आपका इस फील्ड में सिलेक्शन हो जाता है तो आप केंद्र सरकार के कलरक में नौकरी पा सकते हैं

सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि जिसके लिए हमने आवेदन किया है उसका पूरा नाम काम किस विषय पर आधारित होता है यह सब जानना जरूरी है

SSC CHSL के पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए इसके लिए उन्हें सभी विषयों का ज्ञान होना अनिवार्य है ताकि उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक बनाने में मदद मिल सके आपको रोजाना एक बार भी पढ़ना चाहिए इससे आपको अपने आसपास देश विदेश की घटनाओं के बारे में पता चलता है

SSC CHSL की योग्यता क्या होनी चाहिए

SSC CHSL की योग्यता क्या होनी चाहिए

यदि आप SSC CHSL की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए कि इसमें आपको ट्वेल्थ क्लियर करना जरूरी है

किसी भी कॉलेज के द्वारा डिग्री हासिल होनी चाहिए जरूरी नहीं है कि डिग्री ही आपके पास हो बारहवीं के बाद भी आप इस के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इसमें कैंडिडेट्स की आयु 21 साल से 30 साल तक की होनी चाहिए ताकि वह अपने कार्य में और ज्यादा प्रगति कर सके

SSC CHSL की तैयारी कैसे करें

इस परीक्षा के लिए 4 सब्जेक्ट्स बहुत ज्याद जरूरी है मात्रात्मक योग्यता जनरल स्टडी अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान साथ साथ ही टाइपिंग टेस्ट इंग्लिश मीडियम हिंदी मीडियम दोनों ही जरूरी है

इसकी परीक्षा में कंप्यूटर्स का भी टेस्ट होता है जिसमें उम्मीदवार को 1 घंटे में 8000 प्रमुख गति से कंप्यूटर में टाइप करना होता गणित के बेसिक क्वेश्चंस को दिमाग में अच्छी तरह छठ कर लेना चाहिए इसमें करंट अफेयर भी बहुत ज्यादा जरूरी होती है

सभी क्वेश्चन को सबसे पहले पढ़ना जरूरी होता है ताकि पढ़ने के बाद इसे सरल करना और आसान हो जाए हिंदी के भी कुछ विशेष में पूछ ले जाते हैं जो काफी स्कोरिंग होते हैं

अंग्रेजी में ग्रामर बहुत ज्यादा जरूरी है जब आप सिलेबस पढ़ ले तो पिछले साल के पेपर सॉल्व करें सबसे पहले आ जाने का प्रयास कीजिए कि आप बिना तैयारी के कितने नंबर ला सकते हैं

आपकी इस परीक्षा में इंग्लिश और गणित का अहम हिस्सा होता है बहुत से बच्चे इन्हें दो सब्जेक्ट में कमजोर होते हैं और अपना सिलेबस में बहुत कम ध्यान रख पाते हैं इसलिए इन दो सब्जेक्ट को भी ध्यान में रखकर अपने परीक्षा को पास करे

अपना खुद टेस्ट ले

जब आप अपना सिलेबस कर चुके होते हैं तो खुद मॉक टेस्ट ले और यह जानने की कोशिश करें कि मैंने कितने तैयारी की है इससे पता चल जाता है कि आपने कितना कॉन्फिडेंस है मॉक टेस्ट के जरिए हम या जान सकते हैं कि हम परीक्षा में कितने जल्दी कितना कर सकते हैं

सबसे पहले तो कुछ पुराना सोल पेपर लीजिए और इसके बाद बिना देखे उसको करके देखिए फिर यह देखिए कि हमने पहले ही बार में कितना सॉल्व किया है

इससे आपकी प्रिंजेंट नॉलेज का अंदाजा लग जाएगा यदि आप पहले ही बार में 50 या उससे कम नंबर लाते हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे और इसकी घर बैठे तयारी कैसे करे

अगर इससे भी कम आते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हर कोई जीरो से ही शुरु करता है हमें नहीं देखना चाहिए कि मैं इस सब्जेक्ट में कमजोर हूं तो उसे छोड़ दो बल्कि उस सब्जेक्ट को ज्यादा समय दीजिए ताकि आपको कोई समस्या ना हो

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Download MX Player Top 30 Hot Web Series 

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

यदि कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा हो तो आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते हैं कितना भी कुछ भी पढ़ लो लेकिन जब तक आप खुद एक्टिव नहीं रहोगे तब तक आप खुद भी आप दिन नहीं रहेंगे

इसलिए अपने समस्या से बचने के लिए कोशिश करें यह नहीं है कि आप उस सब्जेक्ट को छोड़ देंगे तो आपकी समस्या खत्म हो जाएगी बल्कि और अधिक बढ़ जाएगी

SSC CHSL SITECLICK HERE
NAVHINDI WEBSITECLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

कमेंट/सवाल/सुझाव देखे [1]

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये