Freelancing Kya Hai | Freelancer Kaise Bane | Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

आज देश में बहुत ज्यादा बेरोजगारी बढ़ चुकी है हर साल करोड़ों लोग बेरोजगार हो जाते हैं कुछ लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं How To Earn Money Online, लेकिन कुछ लोग पैसे कमाने के चक्कर में फ्रॉड वेबसाइट के चक्कर में आ जाते हैं जिन्हें वहां से उन्हें कुछ भी नहीं मिलता है आज मैं आपको सेफ और सिक्योर वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं

हम आपको बताएँगे फ्रीलांसिंग क्या है और इस पर अकाउंट बनाकर पैसे कैसे कमाए? हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Facebook se pase kase kamye आशा करते है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी

Freelancing Kya Hai

यदि किसी व्यक्ति में कोई टैलेंट, योग्यता या फिर कोई कला है तो वो उस कला को किसी दूसरे व्यक्ति के लिए प्रयोग करे और वो दूसरा व्यक्ति उसके बदले में पैसे दे, इसे ही Freelancing का नाम दिया जाता है

चलिए आपको सरल भाषा में एक उदाहरण देकर समझाते है, मान लीजिये आप एक वह व्यक्ति है जिसे बहुत अच्छी Content Writting आती है और एक दूसरा व्यक्ति है जिसे Content Writting करवानी है, तो वो व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और आप उसके लिए Content Writting करके देंगे तो उसके बदले आपको वह व्यक्ति पैसे देगा, इसे ही freelancing कहते हैं

फ्रीलांसिंग में, आप किसी भी कंपनी के लिए काम नहीं करते हैं यहां आपको clients के लिए काम करना है जब एक clients का काम पूरा हो जाएगा, तो आपको दूसरे क्लाइंट का काम करना होगा

यहां पर समय की कोई पाबंदी नहीं है आपका जब मन चाहे आप तब काम कर सकते हैं

Freelancer kya ha

Freelancer वह व्यक्ति होता है जो पैसे के बदले अपनी सर्विस प्रदान करता है, और जो व्यक्ति Freelancing करता है उसे ही Freelancer कहा जाता है

Freelancing Me Category Kon Kon Si Hain?

फ्रीलांसिंग हमेशा ऑनलाइन पैसा कमाने का एक लोकप्रिय तरीका रहा है आप अपने टैलेंट, योग्यता या फिर कोई कला के आधार पर अपनी कैटेगरी चुन सकते हैं

जैसे Writing & Translation, data entry, Graphics & Design, Seo, Digital Marketing, Programming & Tech, Photography, Video & Animation, Music & Audio आदि सभी Freelancing में शामिल है

Freelancer Kaise Bane

Freelancer Kaise Bane

अगर आप में कोई योग्यता या आपको कंप्यूटर का ज्ञान है और आप भी घर बैठे पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको किसी भी Freelancer Sites पर Freelancer Sign Up करना होगा, जिससे आप एक रजिस्टर्ड Freelancer बन जाएँगे

Outfiverr.com,

upwork.com,

freelancer.com, और

worknhire.com कुछ वेबसाइटें हैं जो फ्रीलांस नौकरियां प्रदान करती हैं आप इन वेबसाइट के माध्यम से $ 5 और $ 100 के बीच कहीं भी कमा सकते हैं

Freelancer Par Account Kaise Banaye

Freelancer Sign Up करने के लिए सबसे पहले आपको Freelancer Site पर जाना होगा, Freelancer Site Open होने के बाद Sign Up पर क्लिक करिये,

Freelancer Sign Up करने के लिए सबसे पहले अपनी Email ID डालिए और

नया पासवर्ड बनाइये, इसके बाद Next पर क्लिक करके

अपना Username Select करिए, अब आपके सामने एक नया पेज Open होगा

अब आपके सामने कई प्रकार की Category होगी, जिसमे से आपको वो Select करनी है, जिसमे आपकी प्रतिभा (टैलेंट) है

उदाहरण – अगर आपको टाइपिंग आती है तो आप Data Entry को Select कीजिये, Select करने के बाद Sub Category Open होगी उसमे Data Entry को चुने और Next करे

अब आपको अपना पूरा नाम लिखना होगा और आपकी भाषा Select करनी होगी, उसके बाद अपने Experience में Beginner Select करे और Next पर क्लिक करे

इस प्रोसेस में हमे अपनी बैंक डिटेल्स देनी होती है, अगर आप अपना Account Varify करवाना चाहते है तो अपनी बैंक की जानकारी भर दे, अगर आप अभी यह जानकारी नहीं देना चाहते तो आप इसे Skip कर दे

इसके बाद आपसे Freelancer Membership का पूछा जाएगा, आप उसे भी Skip कर दे, तो लीजिए दोस्तों आपका Freelancer Sign Up हो चुका है, अब आप अपने हिसाब का काम लेकर और उसे पूरा करके पैसे कमा सकते है

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

Freelancing Se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है लिस्टिंग के माध्यम से ब्राउज़ करना है, और उस कार्य के लिए आवेदन करना है जो आपको लगता है कि आप उस काम को पूरा कर सको

Note: आपको दिए गए कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा और इसे आपके ग्राहक द्वारा अनुमोदित किया गया है इसका मतलब यह भी हो सकता है कि काम को कई बार संशोधित किया जाए जब तक कि आपके ग्राहकों की आवश्यकताएं पूरी न हों कुछ साइटें आपको एक पेपाल खाता स्थापित करने के लिए कह सकती हैं,

क्योंकि अधिकांश ग्राहक इसके माध्यम से डिजिटल रूप से भुगतान करना पसंद करते हैं अपने विश्वास के लिए आप half time पेमेंट भी ले सकते हैं
फ्रीलांसर वेबसाइट पर काम करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

इसमें आपको अपना प्रोफाइल को कंप्लीट करके रखना है और अपना असली फोटो लगाना है ताकि आप पर लोगों का विश्वास हो सके

Skills चुनते समय अपने स्किल का ध्यान रखें क्योंकि आपको टेस्ट देना होता है

यहां पर आपको काम देने वाले से बहुत ही अच्छे से बात करना है ताकि उसको आप पर विश्वास हो जाए कि आप उस काम को बहुत ही अच्छी तरीके से कर सकते हैं

अगर आपको इस वेबसाइट में एक्सपीरियंस हो जाता है तो आप 1 घंटे का ₹5000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं

पेमेंट के लिए आपको अपने क्लाइंट से बातें करनी है और जब आपका काम आधा कंप्लीट हो जाए तो आप अपना आधा पैसा ले सकते हैं जिससे आपको विश्वास हो जाएगा कि क्लाइंट आपके पैसे दे देगा

आपको अपना काम बहुत ही इमानदारी से करना है

आपने क्या सीखा?

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं फ्रीलांसिंग की सहायता से आशा करता हूं कि आपको आज की पोस्ट पसंद आई होगी हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं ताकि हम आपको नई जानकारी सबसे पहले दे सके

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

कमेंट/सवाल/सुझाव देखे [2]

  1. I do not know whether it’s just me or if perhaps everybody else experiencing issues with your site.

    It appears as though some of the text within your posts are
    running off the screen. Can somebody else please provide feedback and let me
    know if this is happening to them as well? This might be
    a problem with my internet browser because I’ve had this happen previously.
    Thanks

    Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये