10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे?

10वीं और 12वीं पास करने के बाद बच्चों के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं अपना करियर बनाने के लिए यदि आपकी रूचि बिजनेस करने में है तो

इसके लिए आपको बी बी ए कोर्स करना पड़ेगा बी बीए कोर्स में जॉब के कई अवसर होते हैं तो आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए यह बताऊंगा कि किस तरह आप बी बी ए करके अपना करियर बना सकते हैं

10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे?

यदि आप विद्यार्थी हैं और आप यह भी जानना चाहते हैं कि बी बी ए करने के क्या फायदे होते हैं तो आज मैं आपको बताना चाहूंगा कि आखिर यह कोर्स क्या होता है कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हैं

सबसे पहले हम बात कर बीबीए का पूरा नाम बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव होता है यह एक UG कोर्स है ट्वेल्थ के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं

यह भी एक कोर्स डिग्री है बीबीए कोर्स करना बहुत आसान होता है 12वीं मैं आप चाहे किसी भी स्ट्रीम मैं हो आप चाहे आर्ट कॉमर्स साइंस किसी भी स्ट्रीम में हो तो भी आप बीबीए कर सकते हो

बीबीए करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है इसके बाद अब इसमें प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं

बीबीए के लिए योग्यता

.आपको 12वीं में 50 पर्सेंट अंकों की जरूरी होती है

.आपने 12वीं भी किसी भी स्ट्रीम से पास की हो

. सामान्य तौर से बी बी ए की फीस यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है

बी बी ए करने के फायदे

प्रोफेशनल कोर्सः

class 10 aur 12 pass karne ke baad kyaa kare in hindi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीबीए एक प्रोफेशनल कोर्स है यह बीकॉम या बीएससी की तरह कोई नार्मल कोर्स नहीं है बल्कि एक बिज़नस व्यवसायिक कोर्स है

Verity of specialization:

आपको भी बी बीए में बहुत सारे से स्पेशलाइजेशन मिल जाएंगे जैसे कि अगर आप होटल में मैनेजमेंट का काम करना चाहते हैं तो आप क्या कर सकते हैं

किसी भी तरह की वेरीफाई है ऐसे ही बहुत सारे स्पेशलाइजेशन मिल जाते हैं जिस में भी आपका इंटरेस्ट हो आप बीबीए कोर्स के जरिए अपना करियर बना सकते हैं

पर्सनालिटी डेवलपमेंट:

इस कोर्स के जरिए आपकी पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कम्युनिकेशन बढ़ जाती है आपको मार्केट के बारे में काफी अच्छे से जानकारी हो जाती है धीरे धीरे आपका बिजनेस भी ग्रो करता है और यह सब आप के पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी निर्भर करता है

मददगार एमबीए:

अगर हम MBA के बारे में बात करें तो हम सबसे ज्यादा मददगार एमबीए को ही मानेंगे और बीबीए कुछ हद तक आपकी एमबीए मैं मदद करती है तो सबसे ज्यादा जरूरी हमारे लिए सबसे पहले हैं एमबीए करना जिसके जरिए हम आगे पढ़ाई के लिए बीबीए कर सकते हैं

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

Download MX Player Top 30 Hot Web Series Hindi/English

मल्टीनेशनल कंपनी:

अगर आप बीबीए करने के बाद मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब के लिए जाते हैं तो आपको जल्दी ही जॉब मिल जाएगी क्योंकि अगर मैं आपसे बीबीए के बारे में बात करूं तो किसी भी बिजनस को डिवेलप करने में बीबीए का बहुत बड़ा हाथ है

और बीबीए ग्रेजुएट स्टूडेंट के पास मैनेजरियल स्किल पर्सनालिटी डेवलोपमेंट होता है जिससे कि आपकी मल्टी नेशनल कंपनी सक्सेसफुल हो पाए

10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे_

डेवलपमेंट लीडरशिप एक बीबीए के विद्यार्थी के अंदर वह क्वालिटी लीडरशिप होती है जिसके जरिए आप कैसे भी किसी भी काम को एक लीडर की तरह कर पाएंगे यह सब आप तभी कर पाएंगे जब आप बी बी ऐ के स्टूडेंट होंगे

डेवलोप एंटरप्रेनूरः

इसका मतलब यह है कि बीबीए करने के बाद ज्यादातर यह देखा गया है कि खुद का एक अच्छा बिजनेस स्टार्ट करना है और खुद के साथ साथ ही वह औरों को भी काम प्रोवाइड करा पाते हैं

इस कोर्स के अंदर आपको सब कुछ सिखाया जाता है कि आप कैसे एक बिजनेस को आसमान तक ले जा सकते हैं इससे हमारा प्रोफेशन और भी ज्यादा बढ़ जाता है

हेल्प ऑफ द नेशन

अगर आप बीबीए करते हैं तो आपको वह जो जानकारी मिलती है उस के दम पर आप एक बिजनेस डेवलोप कर सकते हो आप नए नए तरह के बिजनेस इनोवेट कर सकते हैं

क्योंकि आपको भी बीबीए मैं फाइनेंस मार्केटिंग बिजनेस स्किल और भी कई चीजों की जानकारी दी जाती है जिससे कि अगर कोई ऐसा कुछ बिजनेस इनोवेट कर दे तो

वह उस देश की उस स्टेट की कितनी नौकरी को प्रोवाइड कर पाएगा जिससे कि मार्केट में लोगों को काम मिलने में आसानी हो सकती है तो बीबीए कोर्स वाकई में एक चेंजिंग लाइफ कोर्स है

पता नहीं कब कौन स्टूडेंट क्या इनोवेट कर दे तो इस कोर्स के और भी कई फायदे हैं|

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1

कमेंट/सवाल/सुझाव देखे [2]

  1. I got this website from my friend who informed
    me on the topic of this web page and now this time I am visiting this website and reading very informative content at this place.

    Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये