How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi | PF के पैसे निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज

आज हमें आपको EPF यानि आसान भाषा में PF के बारे में बात करने जा रहा है। PF योजना क्या है, PF अकाउंट से ऑनलाइन पैसे कैसे निकाले, PF Withdrawal, PF पर कितना ब्याज मिलता है, PFअकाउंट में नॉमिनी का नाम कैसे जोड़े इत्यादि जानकारी इस लेख में बताने जा रहे हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन एक रिटायरमेंट प्लान मैनेज करता है जिसको EPF योजना कहा जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का स्थापना 1952 में हुआ था जिस का संचालन भारतीय केंद्रीय श्रम मंत्री करते हैं। अगर आप प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हैं तो आपको PF की सुविधा मिल जाएगा जो आपके वेतन और महंगाई भत्ते का 12 परसेंट होता है।

अगर आप नौकरी से रिटायर या 2 महीने बेरोजगार हो जाते हैं तो आप अपना PF का पैसा निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप एडवांस में भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ टर्म एंड कंडीशन दिया गया है।

WHAT IS PF And EPF

EPF और PF का मतलब एक ही होता है| EPF का फुल फॉर्म Employee Provident Fund जबकि PF का फुल फॉर्म Provident Fund होता है| कुछ लोग इसे PF तो कुछ लोग इसे EPF भी कहते हैं।

How To Open PF Account

अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपके कंपनी में 20 कर्मचारी से ज्यादा काम करते हैं एक तो कंपनी आपको ज्वाइन कराते हैं आपका PFअकाउंट बनाकर UAN नंबर देगा जबकि सरकारी नौकरी करते हैं तो भारत सरकार स्वतः PFअकाउंट खोल देगा।

Benefit Of PF

कई लोग को PF के फायदे नहीं पता होते हैं जिसके चलते उन्हें आपातकाल में इसका फायदा नहीं मिल पाता है आइए आपको PF के फायदे बताते हैं।

6 लाख का फ्री इंश्योरेंस

अगर आपका PF अकाउंट है तो आपके खाते पर ₹600000 का डिफॉल्ट इंश्योरेंस मिलता है इसका उपयोग आप एक्सीडेंट, गंभीर बीमारी या मृत्यु के समय कर सकते हैं।

पेंशन

अगर आप लगातार 10 साल नौकरी करते हैं और आपके यह अकाउंट में लगातार पैसे जमा होता रहता है तो एंप्लाइज पेंशन स्कीम 1995 के तहत आपको रिटायरमेंट के बाद ₹1000 का पेंशन मिल सकता है।

बिना टैक्स के खाता

PF अकाउंट में जमा होने वाली राशि पर टैक्स नहीं लगता है यानी कि अगर आप पैसे की निकासीव् करते हैं तो बिना टैक्स के पैसे निकाल सकते हैं।

पैसे बचत करने का अच्छा तरीका

अगर आप पैसे बचत करने की सोच रहे हैं तो PFअकाउंट सबसे बेहतरीन तरीका है इसमें आपको 8:50 प्रतिशत ब्याज मिलता है जो अन्य के मुकाबले ज्यादा है।

How To Online Withdrawal Money From Pf Account

online withdrawal money from pf account in hindi or jaruri document kyaa lagenge

अगर आप PF अकाउंट में अपना पैसा जमा करते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करके आसानी से पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आप के आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। नीचे ऑनलाइन यह पैसा निकालने का प्रोसेस बताया गया है।

Step 1. सबसे पहले ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें इसके बाद Online Services Tab में जाकर Claim (Form-31, 19, 10C & 10D) पर क्लिक करें|

Step 2. इसके बाद आपके PF अकाउंट से लिंक बैंक अकाउंट नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करें।

Step 3. अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट पर सिग्नेचर करने के लिए yes पर क्लिक करें।

Step 4. इसके बाद Proceed For Online Claim पर क्लिक करें

Step 5. आप अपना PF का पैसा ऑनलाइन निकालने के लिए PF एडवांस फॉर्म 31 को सेलेक्ट करें।

Step 6. अब सदस्य जिस कारण से पैसे निकाल रहे हैं दिए गए विकल्पों में से उस कारण को सेलेक्ट करें

Step 7. इसके बाद अपना एड्रेस और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी अपलोड करें

Step 8. नियम एवं शर्तें को सेट करें और Get Aadhar OTP पर क्लिक करें

Step 9. अब आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा जिसको इंटर करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।

Step 10. अब आपका पैसा 5 से 10 दिन में आपके अकाउंट में आ जाएगा।

इसको भी पढ़े

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

How To Offline Withdrawal Money From Pf Account

अगर आप अपने PF अकाउंट में से पैसा ऑफलाइन तरीके से निकालना चाहते हैं तो इसके लिए अपने संबंधित ईपीएफओ ऑफिस जाकर कंपोजिट क्लेम फॉर्म भरकर जमा कर दे।

Pf Account Se Ek Bar Me Kitne Paise Nikal Sakte Hai?

दोस्तों आप अपने PF अकाउंट से एक बार में 90% से लेकर सारे पैसे निकाल सकते हैं लेकिन पैसे निकालने के लिए वैध कारण बताना होता है अगर आप का कारण वैध है तो आप एक बार में अपने PFअकाउंट में पढ़े सभी पैसे आसानी से निकाल सकते हैं।

PF के पैसे निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप अपने PFखाते से पैसे हैं निकालने का सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है

  1. पहचान पत्र
  2. UAN Number
  3. एड्रेस प्रमाण पत्र
  4. बैंक का अकाउंट नंबर
  5. आधार कार्ड
  6. मोबाइल नंबर (आधार से लिंक ही)

How To Add a Nominee In PF Account?

अपने बैंक अकाउंट की तरह है PFअकाउंट मैं भी Nominee ऐड करना होता है ताकि भविष्य में अगर आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाता है तो इस दौरान आपका पैसा आपके नॉमिनी को मिलता है| नीचे PF अकाउंट में नॉमिनी कैसे ऐड करते हैं बताया गया है।

  1. सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें
  2. उसके बाद Services सेक्शन में For Employers के विकल्प पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अपने UNA और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
  4. अब Manage टैब में जाकर e-nomination पर क्लिक करें
  5. इसके बाद आपको प्राइवेट डिटेल का ऑप्शन ओपन होगा जहां आपको पर्सनल डिटेल भरना है और सेव करें
  6. इसके बाद ऐड फैमिली डिटेल्स पर क्लिक करें और नॉमिनी ऐड करें (आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं)
  7. जानकारी फील करने के बाद Save EPF nomination पर क्लिक करें
  8. इसके बाद e-Sign पर क्लिक करें
  9. आपके आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दें
  10. अब आपके PF अकाउंट में नॉमिनी ऐड हो चुका है

इसको भी पढ़े

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

एसएमएस द्वारा PF बैलेंस कैसे चेक करते है?

आप अपने PF अकाउंट के बैलेंस s.m.s. के द्वारा भी चेक कर सकते हैं।

SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपके मोबाइल के MAssage बॉक्स में टाइप करें- EPFOHO<UAN><LAN> और उसे 7738299899 पर भेज दे।

नोट – इसके लिए आपका PFअकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

इसके अलावा आप 01122901406 पर मिस कॉल के द्वारा भी अपने PF अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

FAQ – Frequently Asked Question

Q1. PF Ka Full Form Kya hai

Ans. PF का फुल फॉर्म प्रोविडेंट फंड होता है|

Q2. क्या PF अकाउंट से सभी पैसे निकाल सकते हैं।

Ans. आप अपना PFअकाउंट में से सभी पैसे एक साथ निकाल सकते हैं लेकिन उसके लिए कुछ नियम एवं शर्ते हैं जो ऊपर बताया गया है।

UAN SiteClick Here
ePFOClick Here
Navhindi SiteClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये