आज हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की लोन क्या होता है और लोन को कैसे ले इसके अलावा इसके फायदे और नुकसान के बारे में जानकारी देने वाले है. तो दोस्तों, वर्तमान समय में बहुत सारी ऑनलाइन एप्स, वेबसाइट, फाइनेंस कंपनियां और बैंक आदि अन्य लोन प्रदान करते हैं यदि आप लोन के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़कर जाएं ताकि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सके.
Loan Kya Hai

लोन का मतलब होता है उधार लिया गया धन. लोन को किसी व्यक्ति, संस्था के द्वारा के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है. ये संस्थाएं लोन को जमा करने के लिए एक निश्चित समय, इंटरेस्ट रेट के आधार पर धनराशि प्रदान करती है.
इस प्रोसेस में बैंक, फाइनेंस कंपनी और NBFC (Non Banking Financial Company) बैंकिंग संस्थाएं सबसे अहम भूमिका निभाती है. ये आम लोगों को जरुरत के समय लोन की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
Loan Kaise Le
वर्तमान समय में इंटरनेट पर लोन लेने के बहुत सारे विकल्प मौजूद है. जिनकी सहायता से दैनिक जरूरतो को पूरा करने के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.
अभी गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है.
कुछ एप्स जैसे Dhani, Money view, Stashfin, Kreditbee इत्यादि अन्य से लोन लिया जा सकता है. लोन लेने के स्टेप्स हमने नीचे आपको बताए है यदि आप इन स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप बहुत आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से (kreditbee, Stashfin) ऑनलाइन लोन एप्प इनस्टॉल करें.
अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे और OTP को सबमिट करें.
अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary. अब अपना वर्क experience डाले.
इसको भी पढ़े

10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे?
LIC AAO Prelims Exam 2022 Notification, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card, Result
B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी हिंदी में पूरी जानकारी
अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे DOB, Married Status डाले और Continue पर क्लिक करें.
अब पेनकार्ड नंबर को दर्ज करें और अपनी एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड.
इसके बाद बैंक डिटेल भरे जिसमें आपकी सैलरी आती है.
इसके बाद EMI प्लान को चुने.
समस्त विवरण भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपके पास कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आती है. यहां पर आपको सभी जानकारियां सही-सही बतानी है.
यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको कुछ समय इंतजार करना होगा और जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है, वैसे ही लोन राशि आपके बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Loan Kyu Lena Chahie Benift

लोन इसलिए लेना चाहिए इसके बारे में हमने नीचे पूरा डिटेल में बताया है जो इस प्रकार है
लोन आपकी पर्सनल जरुरतों को पूरा करने के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
लोन से दैनिक खर्चे पूरे किए जा सकते हैं.
नया बिजनेस शुरु करने के लिए लोन ले सकते हैं.
मेडिकल एमर्जेंसी के लिए ले सकते हैं.
घर को बनाने, मरम्मत कराने, प्लॉट खरीदने आदि कार्यो के लिए के लिए लोन ले सकते हैं.
व्हीकल खरीदने के लिए लोन लिया जा सकता है.
यात्रा के लिए लोन ले सकते है.
विवाहिक पारिवारिक कार्यों के लिए ले सकते हैं.
अध्यन कार्यों के लिए ले सकते हैं.
Loan Lene Ke Nuksan
लोन लेने के निम्नलिखित नुकसान है जो इस प्रकार है.
लोन समय पर ना भरने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.
लोन वापस ना करने पर बैंक आपको फ्रॉड करार कर देता है जिससे कि आप भविष्य में किसी भी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते.
कुछ फाइनेंस कंपनियां लोन ऑफर करती है लेकिन जब लोन ले लेते हैं तो बाद में उसके लिए ज्यादा इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस लेती है.
यदि आपने किसी चीज को गिरवी रख कर लो लिया है और आप समय से नहीं भर पाय तो वह नीलाम हो सकती है.
नोट: यदि आप बिना समझे बिना किसी समझ के लोन लेते हैं तो भविष्य में आप को लोन की पेमेंट के रूप में ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है.
निष्कर्ष: उम्मीद करता हूं कि आज का आर्टिकल आपके लिए लाभकारी साबित हुआ होगा जिसमे हमने आपको लोन के बारे में बताया है जैसे लोन क्या है, कैसे ले, लोन लेने के क्या नुकसान है और क्या-क्या फायदे है
इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है और दोस्तों यदि आपको पैसों की सख्त जरुरत है तो तभी आपको लोन लेना चाहिए अन्यथा लोन नहीं लेना चाहिए.
ये जाने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना
Mobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे
Computer में से Virus को Remove कैसे करें