Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare 2022 in Hindi

कोरोना वैक्सीन लगवानी  बहुत ज्यादा जरूरी है वैक्सीन नहीं लगाएंगे तो हो सकता है आने वाले समय में आपको सरकार की काफी सेवाओं से दूर रखा जाए और आपको उन सेवाओं का लाभ लेने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ज्यादा जरूरी है जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं की कोविड-19 के इस वायरस से बचने के लिए भारत सरकार ने यह पहल करी है सभी देशवासियों को कोरोना वैक्सीन हां बहुत ज्यादा  जरूरी है

वैक्सीन लगवाने के बाद में आपको एक सर्टिफिकेट प्रोवाइड किया जाता है कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट या कोविड-19 सर्टिफिकेट बोला जाता है जिसकी मदद से आप यह दिखा सकते हो आपने अभी तक फर्स्ट डोज लगवाई है या फिर आपने सेकंड डोज लगवाई है यहां पर हम आपको बताने वाले हैं यदि आपने दोनों डोज लगवा ली है तो कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट को डाउनलोड किस प्रकार से कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं

Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare 2022

कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको कोविड-19 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा वहां पर आपको डाउनलोड सर्टिफिकेट का ऑप्शन  मिलेगा जिस पर आप क्लिक करके अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे डिटेल में स्टेप बाय स्टेप आपको नीचे  बताया गया है  इन स्टेप्स को आप फॉलो करके  अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर पाएंगे

स्टेप 1  सबसे पहले आपको Co-Win Official साइट पर जाना है

Co-Win official website pe jaaye

स्टेप 2 यहां पर आपको Register Sign in का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें

Co-Win ki official website pe login or register ke option pe click kare

स्टेप 3  अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा उसको डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें

apna register mobile number dale jo vaccine lagavate samye diya tha or get otp pe click kare

नोट-  मोबाइल नंबर अपना वही डालें जो आपने वैक्सीन लगाते समय दिया था

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आया होगा उस ओटीपी को आप यहां पर डालें और वेरीफाई एंड प्रोसीड पर क्लिक करें

jo otp aapke mobile pe aaya hai usko dale or verify and proceed pe click kare

स्टेप 5 अब  आपके सामने आपके सभी सर्टिफिकेट दिखाई दे रहे होंगे जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं इस पर आप क्लिक करें

ab aapke samne apko certificate ka option dikhayee de rha hogaa

स्टेप 6 अब आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

aapk samane download ka option ayega ab espe click kare aapka covid certificate download ho jayega

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Download Covid Vaccine Certificate By Aarogya Setu App

आरोग्य सेतु एप से कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करे? कोविड-19 क्रिकेट आप आरोग्य सेतु एप से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो आइए जानते हैं

स्टेप 1  सबसे पहले  प्ले स्टोर पर जाएं  यहां पर सर्च करें आरोग्य सेतु और इस ऐप को डाउनलोड करें

Playstore se Aarogya Setu app download kare step 1

स्टेप 2  अब इसको ओपन करें ओपन करने के बाद यहां पर आपकी भाषा पूछी जाएगी उसको सेलेक्ट करें

ab aapse aapki bhasha puchi jayegi vo select kare

स्टेप 3  अब यहां पर चार बार नेक्स्ट नेक्स्ट नेक्स्ट करें

4 bar next button pe click kare

स्टेप 3.1 इसके बाद आपके सामने रजिस्टर नाव का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें

Aarogya setu app me register pe click kare

स्टेप 4  अब एग्री पर क्लिक करें अब यहां पर यह आपसे ब्लूटूथ और आपकी लोकेशन की परमिशन मांगेगा आपको ok बटन पर क्लिक करना है

ab ok button pe click kare or Aarogya setu app ki seting open hoyegi

स्टेप 4.1 इसके बाद आरोग्य सेतु एप की सेटिंग ओपन हो जाएगी जहां पर App परमिशन  का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें

aarogya setu app ki permission ki seting show hoyegi espe click kare

स्टेप 5  अब लोकेशन ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें

ab yaha pe location ka option dikhega espe click kare

स्टेप 5.1 अलाउ ऑल टाइम सेलेक्ट करें इसके बाद आप बैक बटन दबाकर App पर वापस आ जाएं

allow all time es option ko select kare or back button daba ke app par aa jaye

स्टेप 5.1 यहां पर I Agree पर वापस से क्लिक करें अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको Allow पर क्लिक करना है

allow ka option pe click kare aarogya setu app

स्टेप 6  अब अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालें जो कि आपने वैक्सीन लगाते समय दिया था उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें अब आपको ओटीपी मिलेगा उस ओटीपी की को डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें

vaccine lagvate samaye pe register number dale

स्टेप 7 सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद में आपसे पूछा जाएगा आप मेल है तो मेल सेलेक्ट करें फीमेल है तो फीमेल सेलेक्ट करें उसके बाद में आपसे पूरा नाम पूछा जाएगा यहां पर अपना पूरा नाम डालें और गो पर क्लिक करें

pahele male female select kare ferr apna pura naam dale

स्टेप 9 अब आपसे आपकी एज/उमर पूछी जाएगी उसको डालें और गो पर क्लिक करें अब यहां पर आपसे आप का प्रोफेशन पूछा जाएगा यदि आप इस प्रोफेशन के अंदर आते हैं तो दिए गए ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को चूस करें अन्यथा नन ऑफ़ दबाव को सेलेक्ट करें

personal detai sai se dale aarogya setu app me

स्टेप 10 अब आपसे यहां पर पूछा जाएगा कि आपने लास्ट 30 दिनों में किसी दूसरी कंट्री में ट्रेवल किया है या फिर नहीं जहां पर आप नो/no सेलेक्ट करें, इसके बाद फिर से आप नो/no सेलेक्ट करें

no button pe click kare or ferrr se no button selct kare

स्टेप 11 अब कंफर्म बटन पर क्लिक करें

Finally confirm button pe click kare or continue kare

स्टेप  12 अब आपसे पूछा जाएगा आर यू फीलिंग वेल तो आप यहां पर यस पर क्लिक करें

स्टेप 14 यहां पर एसेसमेंट टेस्ट (Assessment Test) के लिए पूछा जाएगा इसके लिए आप लेटर (Later) पर क्लिक करें

इनको भी पढ़े

स्टेप 15 उसके बाद सामने प्रोसीड (Proceed) और Skip का ऑप्शन आएगा आप Skip पर क्लिक करें

aarogya setu aap me assessment ke liye puch jayega aap esko skip kare or later button dabaye

स्टेप 16 अब आपके ऐप में वैक्सीनेशन का ऑप्शन आ रहा होगा इस पर क्लिक करें

ab vaccination ka option aa raha hoga espe click kare aarogya setu app

स्टेप 17 क्लिक करने के बाद में यहां पर आपसे नंबर पूछा जाएगा आपने वैक्सीन लग जाते समय दिया होगा

ab ferr se apna mobile number dale aarogya setu app1

स्टेप 18 मोबाइल नंबर डालने के बाद में Proceed to verify पर क्लिक करें अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालें और दोबारा से Proceed to verify पर क्लिक करें

ab aapke mobile pe otp aaya hoga uske dale aarogya setu app

स्टेप 19 अब आपके सामने आपका सर्टिफिकेट दिखाई दे रहा होगा आप फोटो में दिखाई गई जगह पर क्लिक करेंगे तो आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

aapko aapka certificate dikh raha hoga click kare or download kare

How to Download Covid Certificate Through Umang App?

उमंग एप से कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? उमंग एप से सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित बोलो करना होगा यह को नीचे बताई गई हैं तो चलिए जानते हैं कि आप  मोबाइल से कोविड-19 डिफिकेट को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं

स्टेप 1 सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं वहां पर उमंग ऐप को डाउनलोड करें

Step 1 playstore se umang app ko download kare

स्टेप 2  ऐप ओपन होने के बाद में आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी भाषा का चुनाव करें उसके नीचे आई एग्री के ऑप्शन को  सेलेक्ट करें और नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें

step 2 apni basa ku chune or agree par click kare

स्टेप 3 अब आपके सामने Co-win नाम का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है इस पर आप क्लिक करें

step3 umang app me cowin option pe click kare

स्टेप 4 क्लिक करने के बाद आपसे लॉगइन और रजिस्टर का ऑप्शन आएगा जहां पर आप रजिस्टर पर क्लिक करें

login or register ka option ayega umang app me register pe click kare

नोट यदि आपकी उमंग ऐप पर पहले से आईडी है तो आप लोग इन पर क्लिक करें उसके बाद मोबाइल नंबर डालकर नीचे बताए गए प्रोसीजर को फॉलो कर सकते हैं

स्टेप 5 अब आपके सामने आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें और आई एग्री का ऑप्शन को सिलेक्ट करें और रजिस्टर क्लिक करें

step4 register ka option ayega number dale or register kare

स्टेप 6 अब Co-Win ऑप्शन पर क्लिक करें

step3 umang app me cowin option pe click kare

स्टेप 7 जहां पर आप को डाउनलोड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है

umang app me downlaod vaccination certificate ka option pe click karna hai

स्टेप 8 क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो अपने वैक्सीन लगाते समय दिया था वह यहां पर आपको डालना है उसके बाद आप Submit बटन पर क्लिक करें सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद में एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उस ओटीपी को आपको यहां पर डालना है

apna vaccine lagvate samaye register mobile number dale

स्टेप 9 ओटीपी डालने के बाद में वेरीफाई ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें

mobile pe otp ayega us otp ko umang app me dale or verify otp pe click kare

स्टेप 10 आप जिस व्यक्ति का सर्टिफिकेट डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम को सिलेक्ट करें

jis vakyti ka vaccination certificate download karna chahte hai us vakti ka naam dale

स्टेप 11 नाम सिलेक्ट करने के बाद में आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ रहा होगा डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे ही आप डाउनलोड का ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका सैटिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा

ab download ka option dikhayee de raha hoga espe click kare or certificate ko download kare

How to Download Covid Certificate Through Digilocker App?

डिजिलॉकर एप से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें? यदि आपने भी अभी तक सर्टिफिकेट डाउनलोड नहीं किया है तो आप डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से कोविड-19 सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है

स्टेप 1 पहले प्ले स्टोर पर जाएं  यहां से डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करें

play store se digilocker app ko install kare step 1

स्टेप 2   डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें अब जहां पर ब्राउज़र के ऑप्शन पर क्लिक करें

open karene ke baad search browser pe click kare step 2

स्टेप 3 क्लिक करने के बाद में आपके सामने सर्च ऑप्शन आएगा यहां पर हेल्थ लिखें और आपको मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें

ab yaha pe health likh kar searc kare digilocker me

स्टेप 4  अब आपके सामने कोविड-19 सर्टिफिकेट का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा इस पर क्लिक करें

ab covid 19 vaccination cerificate ke option pe click kare

स्टेप 5  इस पर क्लिक करने के बाद में अब आपके सामने साइनिंग का ऑप्शन आ रहा होगा इस साइनिंग पर क्लिक करें

ab sign in ke option pe click kare digilocker app me

स्टेप 6 यहां पर अपना मोबाइल नंबर डालने और 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन डालें यदि आप के पास डिजिलॉकर का पासवर्ड पहले से मौजूद है तो अन्यथा आप नीचे के Sign in ऑप्शन पर  क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते हैं डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं

apnna adhar card ya adhar card se register mobile number yaha pe dale or security pin dal ke login kare

स्टेप 7  मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी पिन डालने के बाद में साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 8  आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप यहां पर डालें उसके बाद में आप सम्मिट बटन पर क्लिक करें  अब आपके सामने अब आप यहां से अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं

ab jiska certificate download karna hai uska naam dale or certificate ko download kar le

यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या या प्रॉब्लम आती है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

Co-Win Official WebsiteCLICK HERE
Aarogya Setu AppCLICK HERE
Umang AppCLICK HERE
Digilocker AppCLICK HERE
Navhindi WebsiteCLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये