E Shram Card Cancel Online 2022 | ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे?

यदि आप एक छात्र है, या फिर अभी आप पढ़ रहे हैं और आपने गलती से श्रमिक कार्ड को बनवा लिया है, तो ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि क्या हमें सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाएं मिल पाएगी या फिर नहीं, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं की श्रमिक कार्ड को किन्हें नहीं बनाना चाहिए और किन्हें बनवाना चाहिए .

यदि आपने गलती से कुछ सरकारी लाभों को प्राप्त करने के लिए श्रमिक कार्ड बनाया है, और अब आप अपना श्रमिक कार्ड डिलीट करना चाहते हैं, या फिर कहे श्रमिक कार्ड कैंसिल करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं.

ई श्रम कार्ड को किन्हें नहीं बनवाना चाहिए और किन्हें बनवाना चाहिए?

ई श्रम कार्ड को उन लोगों को नहीं बनवाना चाहिए जो पहले से नौकरी करते हैं और उनका कंपनी में PF का पैसा कटता है या फिर उनके पास में एस आई कार्ड (SI CARD) उपलब्ध है. इसके अलावा यदि आप पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरी नहीं कर रहे हैं तो भी आपको इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए.

ई श्रम कार्ड का लाभ वे लोग भी नहीं ले पाएंगे जो किसी सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी से रिटायर है, या फिर यदि EPFO और ESIC का लाभ ले रहे है तो उन्हें श्रमिक कार्ड को नहीं बनवाना चाहिए, इसके अलावा यदि आपके पास पहले से ही UAN (Universal Account Number) उपलब्ध है. तो भी आप श्रमिक कार्ड का लाभ नहीं ले पाएंगे.

Note : श्रमिक कार्ड को खास तौर पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय व केंद्र सरकार ने असंगठित कार्य से जुड़े लोगों का डेटाबेस तैयार करने के लिए लॉन्च किया गया है.

 ई श्रम कार्ड नहीं बनवायेंई श्रम कार्ड बनवायें
विद्यार्थीकिसान
PF का पैसा जमा करने वालेलेबर एवं मजदुर
SI का पैसा जमा करने वालेदूकानदार
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालेअसंगठि क्षेत्र के श्रमिक

E Shram Card Cancel Online 2022 | ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे?

वर्तमान में ई श्रम कार्ड को कैंसिल करने के लिए ई श्रम पोर्टल पर कोई भी लिंग उपलब्ध नहीं है जिससे कि श्रमिक कार्ड को डिलीट किया जा सके, लेकिन जैसे कि आप जानते ही होंगे श्रमिक पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर 14434 मौजूद है, जिसकी मदद से आप श्रमिक कार्ड को डिलीट करने का प्रोसेस कर सकते हैं. श्रमिक कार्ड को डिलीट, कैंसिल ऑनलाइन प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप दिया गया है.

  • Step 1 अपने मोबाइल फ़ोन से 14434 पर कॉल करें.
  • Step 2 कॉल रिसीव होते ही अपना नाम और ई श्रम कार्ड नंबर को एंटर करें.
  • Step 3 अब आपको निवेदन करना है की आपने गलती से ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर लिया है.
  • Step 4 आपको ई श्रम कार्ड कैंसिल या रद्द करने के लिए Request को डालें.

Note : हालांकि इस प्रक्रिया में आपका श्रमिक कार्ड डिलीट हो जाएगा, यदि कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने यह कहा की अभी ई श्रमिक कार्ड को रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस शुरू किया गया है, लेकिन कुछ दिन बाद श्रमिक पोर्टल पर आपको कैंसिल करने का भी लिंक मिल जाएगा.

E Shram Card Cancel Online 2022

इसका कहने का मतलब यह हुआ आपको तब तक इंतजार करना होगा जब तक की E-Shram Portal पर डिलीट करने का ऑप्शन नहीं आ जाता.

ई श्रम कार्ड कैंसिल होने का प्रोसेस कब एक्टिवेट होगा?

जैसे कि आप सभी को पता है अभी E Shram Card को बनाने का प्रोसेस शुरू किया गया है, इसलिए अभी श्रम पोर्टल पर E Shram Card Cancel या Delete करने का का कोई भी प्रोसेस उपलब्ध नहीं हैं, मैंने श्रम कार्ड के कस्टमर एग्जीक्यूटिव 14434 पर कॉल करके पूछा तो उन्होंने बताया अपने गलती से ई श्रम कार्ड बनवा लिया है तो आपको किसी भी प्रकार की भविष्य में समस्या उत्पन्न नहीं होगी. आने वाले समय में आपको सरकार के द्वारा किए जाने वाले सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे.

ई श्रम कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल

E Shram Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PM Shram Yogi Maandhan Yojana 2022-23
ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
पशुपालन लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

FAQप्रशन और उनके उत्तर

Q1. क्या ई-श्रम कार्ड डिलीट किया जा सकता है?

Ans. वर्तमान समय में ई-श्रम कार्ड को डिलीट करना संभव नहीं है, आने वाले कुछ समय में हो सकता है कि आप श्रमिक कार्ड को डिलीट कर पाएंगे.

Q2. क्या भविष्य में सरकार ई-श्रम कार्ड डिलीट कॉल डिलीट करने की सुविधा प्रदान करेगी?

Ans. जी हां, यदि आपने गलती से ई-श्रम कार्ड को बनवा लिया है तो निश्चित ही कुछ समय बाद यह सुविधा ई पोर्टल पर दी जा सकती है.

Q3. ई श्रम कार्ड कैंसिल कैसे करे?

Ans: ई श्रम कार्ड कैंसिल करने के लिए आपको Helpdesk No. 14434 पर कॉल करके कस्टमर केयर अधिकारी से बात करनी होगी. और आप बता सकते हैं कि आपसे गलती से E- Sharmik Card बनवा लिया है.

Q4. क्या ई श्रमिक कार्ड को डिलीट, कैंसिल करना जरूरी है?

Ans. जी हां, यदि आपने गलती से श्रमिक कार्ड को बना लिया है, और यदि आप ऐसे श्रेणी में आते हैं श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन नहीं करनी चाहिए था, तो तब आप ऐसे नहीं श्रमिक कार्ड को डिलीट करना जरूरी बन जाता है, हालांकि सरकार को कैसे पता चलेगा कि आप असंगठित कार्यों से जुड़े हुए हैं. इसलिए जल्दी से आपको यह लिंक ई पोर्टल पर मिल जाएगा.

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

निष्कर्ष : उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ होगा जहां पर मैंने आपको बताया है की किन्हें ई श्रमिक कार्ड को बनाना चाहिए, और किन्हें श्रमिक कार्ड को नहीं बनवाना चाहिए,

इसके अलावा यदि आपने गलती से श्रमिक कार्ड बनवा लिया है तो ई श्रम कार्ड को कैसे डिलीट कर सकते हैं इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आप श्रमिक कार्ड से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं तो इन आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं.

e-SHRAM WebsiteClick Here
Navhindi SiteClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये