अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल के बारे में आप भली-भांति जानते होंगे अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि परिवार रजिस्टर नकल को सरकारी आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है इसके अलावा पेंशन बनवाने सरकारी जॉब इत्यादि कार्यों में परिवार रजिस्टर नकल की जरूरत पड़ता है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार रजिस्टर नकल की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है आप घर बैठे कुटुंब रजिस्टर नकल निकाल सकते हैं
आज हम इस पोस्ट में परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले कुटुंब रजिस्टर नकल कैसे डाउनलोड करें परिवार रजिस्टर में नाम जोड़े एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट इत्यादि के बारे में बताने जा रहे हैं।
परिवार रजिस्टर 2023 Highlight
योजना | परिवार रजिस्टर |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
हेल्पलाइन | 0522-2304706 |
ऑफिसियल वेबसाइट | esathi.up.gov.in |
Uttar Pradesh Family Register Copy 2023 (परिवार रजिस्टर नकल)
उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवार रजिस्टर नकल (फैमिली रजिस्ट्रेशन कॉपी) को प्राप्त या डाउनलोड करना अब बहुत आसान कर दिया है आप घर बैठे ऑनलाइन यूपी फैमिली रजिस्टर कॉपी प्राप्त कर पाएंगे अब आप को बिचौलियों एवं सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे
इसके अलावा अगर आप परिवार रजिस्टर के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो यूपी e-sathi की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करवा पाएंगे पंजीकरण कैसे करें इसकी जानकारी नीचे बताया गया है
ये जाने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना
Mobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे
Computer में से Virus को Remove कैसे करें
iPhone Real vs Fake Check कैसे करे हिंदी में
फैमिली रजिस्टर के लाभ एवं विशेषता
जैसा कि जानते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजना लाभ देने के उद्देश्य लागू किया जाता है इसी तरह उत्तर प्रदेश फैमिली रजिस्ट्रेशन कॉपी के लाभ व विशेषता नीचे क्रमवार दर्शाया गया है
- उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक परिवार रजिस्टर नकल को घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं
- इसे ऑनलाइन लागू कर देने से लोगों के समय की बचत होता है
- परिवार रजिस्टर की सुविधा को ऑनलाइन होने से बिचौलियों एवं सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने से लोगों को छुटकारा मिलता है।
- फैमिली रजिस्टर कॉपी प्राप्त करने में पैसे खर्च नहीं होते हैं
Uttar Pradesh Family Register Required Document
Family Register Copy Online Apply करने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए दस्तावेज का लिस्ट नीचे दिया गया है
- आवेदक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
नोट: आवेदक के फोटो की फाइल साइज 50 केबी से ज्यादा नहीं होने चाहिए जबकि अन्य दस्तावेज की फाइल साइज 100 केबी से ज्यादा नहीं होने चाहिए
ई श्रम कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल
फैमिली रजिस्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में परिवार रजिस्टर के लिए आवेदन करने का तरीका नीचे बताया गया है
Step 1. सबसे पहले esathi.up.gov.in या https://edistrict.up.gov.in विजिट करें.
Step 2. उसके बाद “सिटीजन लॉगिन (ई साथी)” पर क्लिक करें।
Step 3. अब “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण?” पर क्लिक करे।
Step 4. अब आपके स्क्रीन पर पंजीकरण का फॉर्म खुल जाएगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें निम्नलिखित जानकारी मांगी जाएगी
- Login ID
- आवेदक का नाम
- जन्मतिथि
- लिंग
- आवासीय पता
- जिला
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- कैप्चा कोड
Step 5. सभी जानकारी Fill करने के बाद सुरक्षित करें पर क्लिक करें
Step 6. सुरक्षित करें पर क्लिक करने के बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपका लॉगइन करते समय पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल होगा
Step 7. अब आप का पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चुका है आप लॉगइन पेज पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर पाएंगे।
How to Online Apply For Family Registration Form (पंजीकरण कैसे करे?)
यूपी परिवार रजिस्टर नकल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है जिस को फॉलो करके आप आवेदन कर पाएंगे।
Step 1. सबसे पहले e-sathi की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें
Step 2. होम पेज पर लॉगइन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा जिसने यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Step 3. लॉग इन करने के बाद “आवेदन भरे” पर क्लिक करें।
Step 4. आवेदन भरे के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सेवा का चयन करना है जिसमें कुटुम परिवार नकल
Step 5. आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6. आपके स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें कुटुम रजिस्ट्रेशन फॉर्म रहेगा।
Step 7. इस फोन में मांगी गई सभी जानकारी जैसे परिवार के मुखिया का नाम, प्रार्थी का नाम मकान संख्या जनपद तहसील विकासखंड ग्राम पंचायत कुल सदस्यों की संख्या मोबाइल नंबर आधार संख्या इत्यादि।
Step 8. जानकारी भरने के बाद आवेदक अपना फोटो अपलोड करें। इसके बाद Submit पर क्लिक करें
Step 9. अब आपको आवेदन का पर भी दिखाई देगा जिसके नीचे सेवा शुल्क भुगतान के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक कर पेमेंट करें।
Step 10. Payment सक्सेसफुल होने के बाद परिवार रजिस्टर नकल के लिए आवेदन पूरा हो चुका है
The Kashmir Files Full Movie Download
The Kashmir Files Full Movie Bolly4U Download
The Kashmir Files Full Movie Download 7StarHD Leaked
How To Download Family Register Copy
उत्तर प्रदेश के फैमिली रजिस्टर कॉपी को डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया गया है जिस को फॉलो करके आप कुटुंब रजिस्टर नकल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके लिए उत्तर प्रदेश ई डिस्टिक की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
- इसके बाद नीचे “आवेदन प्रपत्र” पर क्लिक करें।
- अब नीचे e-district सेवाएं का लिंक दिया रहेगा जिसमें पंचायती राज विभाग के अंतर्गत कुटुम रजिस्टर के लिए आवेदन के सामने “विभिन्न के लिए क्लिक करें” पर क्लिक करें
नोट: फिलहाल यूपी फैमिली रजिस्टर कॉपी डाउनलोड करने का लिंक टेक्निकल वजह से बंद किया गया है जैसे ही यह लिंक एक्टिवेट होता है तो आप फैमिली रजिस्टर नकल डाउनलोड कर पाएंगे।
Available service on Uttar Pradesh e-Sathi portal
उत्तर प्रदेश e-sathi पोर्टल पर निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध है।
- निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र विकलांग प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र हैसियत प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र
- खतौनी की नकल
- बिरधा पेंशन
- कृषि विभाग की सेवाएं
- महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की सेवाएं
- रोजगार पंजीकरण की सेवाएं
- राशन कार्ड के लिए आवेदन
इसको भी पढ़े
Corona Vaccine Certificate Download PDF इन हिंदी
PF अकाउंट से पैसे निकाले ऑनलाइन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना
Uttar Pradesh Family Register Helpline
अगर आपको परिवार रजिस्टर से संबंधित किसी प्रकार की समस्या यह प्रश्न पूछना है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
Phone Number | 0522-2304706 |
[email protected] | |
Office Address | CeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010 |
यूपी परिवार रजिस्टर में नाम कैसे जोड़े
अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और परिवार रजिस्टर में नाम जुड़ना चाहते हैं तो आप अपने ब्लॉक किया तहसील के कार्यालय में जाएं वहां के अधिकारी आपको नाम जोड़ने के लिए फॉर्म देंगे वह फॉर्म भर कर जमा कर दें कुछ दिनों में आपका परिवार रजिस्टर में नाम जुड़ जाएगा।
FAQ – Frequently Asked Questions
Q1. परिवार रजिस्टर नकल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है
Ans. उत्तर प्रदेश परिवार रजिस्टर नकल की वेबसाइट esathi.up.gov.in है
Govt Site Portal | Click Here |
Family Register PDF Form | Click Here |
Navhindi Portal | Click Here |