ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए? ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान

वर्तमान समय में सरकार ने असंगठित कार्य को करने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के माध्यम से श्रमिक कार्ड को लॉन्च किया है, आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे श्रम कार्ड को मोबाइल से बना सकते हैं, बिहार में श्रमिक कार्ड का पैसा कब तक आ सकता है, श्रमिक कार्ड के फायदे क्या है और नुकसान किया है. इत्यादि अन्य जानकारी कराएंगे तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा. सबसे पहले बात कर लेते हैं कैसे आप श्रमिक कार्ड को बनाएंगे.

ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?

श्रमिक कार्ड को आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन की मदद से बना सकते हैं, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर इत्यादि होनी चाहिए. इसके अलावा आपको अपने रोजगार की कुछ पर्सनल जानकारी दी सबमिट करनी होगी,

e sharmik card mobile se kaise banaye jane pura process in hindi

आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से श्रमिक कार्ड को बना सकते हैं. इसके अलावा अपने नजदीकी साइबर कैफे पर भी श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है जहां पर आपको फिजिकल श्रमिक कार्ड दो से 3 दिन बाद मिल जाएगा.

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम को ओपन करें., अब सर्च बॉक्स में टाइप करें e shram card.

search on google e sharam card

Step 2. अब ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 3. इसके बाद Register on e-Shram ऑप्शन को चुने.

Register on e-Shram es option pe click kare step2

श्रमिक कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल

> E Shram Card 2022: सभी लोगो के बैंक खाते में आ रहे हैं 1000 रूपए

> PM Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online 2022

> ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं? in UP, HR, Bihar, MP, RJ, CG 2022

> E Shram Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें एलिजिबिलिटी, जरूरी दस्तावेज

Step 4. अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आ जाता है जहां पर आपको अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करना है, Captcha को एंटर करें, इसके अलावा EPFO, ESIS ऑप्शन पर NO को चुने.

adharcard and captch fill kar ke submit button pe clic kare

Step 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, ओटीपी को सबमिट करने के बाद Validate ऑप्शन को चुने.

Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, मैरिटल स्टेटस, फादर नेम, ब्लड ग्रुप इत्यादि अन्य जानकारी को भरे.

ab apni personal detail submit kare or submit button pe click kare

Step 8. इसके बाद अपने एड्रेस प्रूफ जानकारी को सबमिट करें.

Step 9. अब अपने काम के हिसाब से लिस्ट में से रोजगार नंबर को चुने.

aaap kaaam kya karte hai vo sari jankari yaha pe dale

Step 10. इसके बाद अपनी काम संबंधित जानकारी जैसे कि आप काम क्या करते हैं, कितने सालों से आप काम कर रहे हैं इत्यादि जानकारी को भरें.

Step 11. अब अपनी बैंक की जानकारी को सबमिट करें क्या पर अपना अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अकाउंट होल्डर नेम, बैंक में, ब्रांच में इत्यादि जानकारी को भर दे.

apne bank account detail ko submit kare

Step 12. अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है, इसके लिए Save पर क्लिक करें.

Note: श्रमिक कार्ड बनाते समय अपनी सभी जानकारी सही-सही भरे, अन्यथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का आप लाभ नहीं उठा पाएंगे, सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद भी सबमिट करें.

श्रमिक कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल

> Shramik Card Ke फायदे और नुकसान

> E Shram Card Cancel Online 2022 | ई श्रम कार्ड डिलीट कैसे करे?

> श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?

बिहार में श्रमिक कार्ड का पैसा कब आएगा?

बिहार में श्रमिक कार्ड का पैसा यदि उपयोगकर्ता ने 31 दिसंबर से पहले श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया था तो उनके लिए बिहार सरकार ने ₹500 और 1 हजार रुपए आर्थिक मदद भेजना शुरू कर दिया है. यह प्रक्रिया आने वाले 4 महीनों तक चलेगी.

जैसे कि यदि आपको पहली किस्त जनवरी और फरवरी महीने में मिली है तो ऐसे में दूसरी किस्त मार्च महीने के अंत तक मिलेगी. यहां पर ₹500 महीनों तक मिलेंगे, इसके अलावा Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana के अंतर्गत ₹3000 प्रति माह के हिसाब से सुनिश्चित पेंशन भी मिलेगी.

ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान

ई श्रमिक कार्ड के फायदे और नुकसान: श्रम कार्ड योजना को भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय मंत्रालय ने 2021 में शुरुआत की है. इस योजनाएं के फायदे निम्नलिखित प्रकार है.

ई श्रमिक कार्ड के फायदे :श्रमिक कार्ड योजना का लाभ जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार के अवसर उनके काम के हिसाब से सरकार काम दिलाने में मदद करेगी. और अपने आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, इसके अलावा ऐसे श्रमिक जो बीमार हो जाते हैं उन्हें महंगे इलाज के लिए कई सारी योजनाएं भी प्रदान की जाएगी जिनसे वो अपना इलाज करवा पाएंगे.इसके अलावा उन्हें राहत कार्यों के लिए ₹500 से लेकर ₹1000 तक सब्सिडी भी दी जाएगी.

ई श्रमिक कार्ड के नुकसान

यदि बात की जाए श्रमिक कार्ड बनवाने पर कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि फायदा ही मिलेगा. श्रमिक कार्ड को यदि निम्नलिखित लोग अप्लाई करते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा.

  1. वर्तमान समय में जो बेरोजगार है, या फिर जो बच्चे नियमित तौर पर पढ़ाई कर रहे हैं और वह पढ़ाई के साथ कोई अन्य काम नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें इ श्रम कार्ड रिप्लाई नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसे में उन्हें राज्य सरकार व केंद्र सरकार सैलाब नहीं मिलेगा.
  2. वे लोग जो पहले से केंद्र सरकार व राज्य सरकार से पहले से विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन या फिर अन्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो ऐसे में उन श्रमिक मजदूरों के परिवारों को लाभ नहीं मिलेगा.
  3. वे लोग जो सरकारी नौकरी करते हैं, या फिर इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं तो उन्हें भी श्रमिक कार्ड को नहीं बनवाना चाहिए, इससे उन्हें किसी भी प्रकार का सरकार का लाभ नहीं मिलेगा.

Note : यदि आप EPFO और ESIC कार्ड पहले से है वो यदि ई श्रमिक कार्ड बनवाते है तो उनको निम्नलिखित नुकसान हो सकता है.

  1. नौकरी मिलने में समस्या.
  2. नौकरी मिलने पर PF का पैसा मिलने में समस्या.
  3. EPFO में पहले से जमा पैसा निकलने में समस्या.
  4. ESIC कार्ड का इस्तेमाल करने में समस्या.

ध्यान दें : श्रमिक कार्ड का लाभ उन्हीं निर्धन कामगारों को दिया जाएगा, जो सरकार के द्वारा असंगठित कार्य प्रणाली में आते हैं. श्रमिक कार्ड अप्लाई करते समय अपनी श्रेणी का सही से चयन करने के बाद ही कार्ड का लाभ उठा पाएंगे.

ई श्रमिक कार्ड लिस्ट

E Shram Card Apply Online 2022 Link (State Wise) Link Available?

States name Registration Link
Arunachal Pradesh Check Here
Assam Check Here
Andhra Pradesh Check Here
Bihar Check Here
Chandigarh Check Here
Chattisgarh Check Here
Delhi Check Here
Goa Check Here
Gujarat Check Here
Haryana Check Here
Himachal Pradesh Check Here
Jharkhand Check Here
Jammu & Kashmir Check Here
Karnataka Check Here
Kerala Check Here
Madhya Pradesh Check Here
Maharashtra Check Here
Manipur Check Here
Mizoram Check Here
Nagaland Check Here
Odisha Check Here
Punjab Check Here
Rajasthan Check Here
Sikkim Check Here
Telangana Check Here
Tamil Nadu Check Here
Uttarakhand Check Here
Uttar Pradesh Check Here
West Bengal

Check Here

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

Download MX Player Top 30 Hot Web Series Hindi/English

FAQ – Frequently Asked Questions

Q1. श्रमिक कार्ड को सरकार ने क्यों जारी किया है?

Ans. श्रमिक कार्ड को सरकार ने इसलिए जारी किया है क्योंकि करो ना कॉल में लॉकडाउन के दौरान सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों का रिकॉर्ड नहीं था, जिससे कि उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा. सरकार ने फिर भी उन्हें ला पहुंचाने की हर मुमकिन कोशिश की, ऐसे में केंद्रीय सरकार ने श्रमिकों का डेटाबेस जारी करने के लिए श्रमिक कार्ड को लॉन्च किया है.

Q2. श्रमिक कार्ड का लाभ कौन कौन ले सकता है?

Ans. श्रमिक कार्ड का लाभ यदि आप किसी असंगठित कार्य से जुड़े हुए लोग ले सकते हैं जो इस प्रकार है:

  1. पशुपालन श्रमिक
  2. कृषि मजदूर
  3. छोटे किसान
  4. मछुआरे
  5. बीड़ी रोलर्स
  6. चमड़ा मजदूर
  7. मजदूरी करने वाले लोग
  8. असंगठित क्षेत्र में लगे अन्य श्रमिक

Q3. श्रमिक कार्ड को किन्हे नहीं बनवाना चाहिए?

Ans. ई श्रमिक कार्ड को निम्नलिखित लोगों को नहीं बनवाना चाहिए

  1. वर्तमान समय में पढ़ाई करने वाले छात्र, छात्राएं
  2. सरकारी नौकरी करने वाले लोग
  3. इनकम टैक्स भुगतान करने वाले लोग
  4. सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं जैसे कि विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन या फिर अन्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं, लोगों को श्रमिक कार्ड नहीं बनाना चाहिए.
  5. इसके अलावा  EPFO और ESIC से जुड़े लोग भी श्रमिक कार्ड का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Q 4. ई श्रमिक कार्ड बनवाने वाले लोगों को सरकार की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं?

Ans. ई श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली निम्नलिखित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

  1. पेंशन योजना
  2. बिमा योजना
  3. राशन योजना
  4. आवास योजना
  5. मनरेगा योजना
  6. अंत्योदय योजना
  7. हेल्थ कार्ड योजना
  8. स्वरोजगार योजान
  9. कौशल विकाश योजना
  10. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

निष्कर्ष: उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर मैंने ई श्रमिक कार्ड घर बैठे मोबाइल से कैसे बना सकते हैं, इसके अलावा श्रमिक कार्ड के फायदे क्या क्या है, और श्रमिक कार्ड के नुकसान क्या है, श्रमिक कार्ड को किन लोगों को नहीं बनाना चाहिए इत्यादि जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आपको श्रमिक कार्ड के अंतर्गत किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये