PF क्या होता है? | PF Account Features | PF कितने प्रतिशत जमा होता है?

वर्तमान समय में नौकरी करने वाले लोगों को पता होता है कि PF क्या होता है क्योंकि सरकारी संस्था और प्राइवेट सेक्टर दोनों में काम करने वाले कर्मचारियों को PF की सुविधा उपलब्ध की जाती है. कई बार कुछ लोगों को पीएफ से जुड़ी जानकारी के बारे में नहीं पता होता, ऐसे में आज के आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक PF से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जैसे कि PF क्या होता है, PF के फ़ायदे क्या है,PF बैलेंस कैसे चैक करें, PF कितने प्रतिशत जमा होता है इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

PF क्या होता है?

पीएफ का फुल फॉर्म होता है- Provident Fund. PF एक सरकारी योजना है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा चलने वाला शासकीय संगठन है. इसकी शुरुआत 1952 मे हुई और इसकी अध्यक्षता भारत के केंद्रीय श्रम मंत्री करतें हैं.

यदि आप किसी प्राइवेट मैं सरकारी कंपनी में काम करते हैं जहां पर करमचारी की संख्या 20 से ज्यादा है तो तब आप ऐसे में Employee Provident Fund यानी कि कर्मचारी भविष्य निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी को दी जाने वाली मासिक आय में से कुछ हिस्सा काट लिया जाता है, और इस पैसे को रिटायरमेंट के समय, नौकरी छोड़ने के समय दिया जाता है.

PF के फ़ायदे क्या है?

PF Account Features

PF सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली रिटायरमेंट स्कीम है, जोकि किसी भी कर्मचारी के लिए पर्सनल सेविंग करने के लिए बहुत हेल्प करता है. इस योजना के अंतर्गत उपयोगकर्ताओं को कई तरह की विदाई प्रदान की जाती है जो इस प्रकार है:-

Best Saving Option

पीएफ सेविंग करने का एक बहुत अच्छा माध्यम है, क्योंकि इस जमा की गई धनराशि पर आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता, बल्कि सरकार द्वारा आपके द्वारा जमा किए गए PF Fund पर 8% तक का इंटरेस्ट रेट भी दिया जाता है. हालांकि आर पीएफ अकाउंट के माध्यम से लंबे समय तक अपनी धनराशि को जमा कर सकते हैं.

Free Insurance

पीएफ सेविंग पर फ्री इंश्योरेंस की सुविधा दी जाती है, यह सुविधा EDLI यानी Employee Deposit Linked Insurance योजना के अंतर्गत दी जाती है जहां पर आपके पीएफ अकाउंट खुलते ही आपको 6 लाख़ रूपये तक का इंश्‍योरेंस मिल जाता है.

Employee Pension Scheme

पीएफ सेविंग अकाउंट के अंतर्गत कंपनी की तरफ से हर कर्मचारी के खातों में 12 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है जिसमें से 3.67% कर्मचारी के EPF(Employee Provident Fund) और 8.33% EPS(Employee Pension Scheme) में जमा किया जाता है जो आपके रिटारमेंट के बाद आपको किस्तो में दिया जाता है. या फिर नौकरी छोड़ने की स्थिति में मिल जाता है.

Tax free

पीएफ खाते में जमा राशि पूरी तरह से टैक्स फ्री होती है और पैसे निकलवाने पर भी आपको किसी तरह का कोई टैक्स नही देना पड़ता.

Easy to get Money

अब सरकार के नए नियमों के अनुसार पीएफ के पैसे निकलवाना बहुत आसान हो चूका है अब आप ख़ास परिस्थितियों और अपनी आर्थिक जरूरतों के आधार पर 90 प्रतिशत पीएफ का पैसा निकलवा सकते है.

PF कितने प्रतिशत जमा होता है?

यदि आप ऐसी कंपनी में काम करते हैं जहां पर PF की सुविधा दी जाती है, ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर आपकी मासिक तनख्वाह में से पीएफ कितने प्रतिशत जमा किया जाता है और कंपनी की तरफ़ से कितना जमा किया जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें पीएफ में आपकी तनख्वाह से 12 प्रतिशत राशि काटी जाती है जिसे EPF के रूप में आपके खाते में जमा किया जाता है जबकि कंपनी की तरफ से भी 12 प्रतिशत की राशि जमा की जाती है जिसमें से 3.67% कर्मचारी के EPF(Employee Provident Fund) और 8.33% EPS(Employee Pension Scheme) में जमा किया जाता है जो आपके रिटारमेंट के बाद आपको किस्तों में मिल जाता है.

Note : PF अकाउंट में आपकी तनख्वाह से 12 प्रतिशत आपकी तनख्वाह से जमा किया जाता है और 12 प्रतिशत कंपनी की तरफ से जमा किया जाता है जो कुल मिलाकर 24 प्रतिशत होता है. यहां पर आपको बिना टैक्स के PF Fund को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार आपके द्वारा जमा की गई धनराशि पर 8% कंक्रीट भी दिया जाता है.

PF बैलेंस कैसे चैक करें?

अब आपको पता चल गया होगा की पीएफ में कितना पैसा कटता है, यह जानकारी आपको मिल गई होगी, लेकिन अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा PF बैलेंस कैसे चैक करें, क्योंकि अक्सर लोगों द्वारा यह सवाल सर्च किया जाता है. अब हम आपको बताएंगे ऑनलाइन प्रोसेस पीएफ बैलेंस चेक कैसे कर सकते हैं . यहां पर निम्नलिखित तरीके बताए गए हैं.

PF Account से संबंधित अन्य आर्टिकल

How to Check PF Balance by Giving a missed call?CLICK HERE
PF Form में Father Mother Name Correction कैसे करेCLICK HERE
Check PF Balance With/Without UAN NumberCLICK HERE
How To Online Withdrawal Money From Pf Account in HindiCLICK HERE
PF Form Me Nominee Name Add Kaise KareCLICK HERE


निष्कर्ष : उमीद करता हूँ अब आप समझ गये होगी की PF क्या है और पीएफ के क्या फायदे हैं, PF बैलेंस चैक कै, यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि यह आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि उन्हें भी पीएफ क्या होता है जानकारी हिंदी बात सुनने मिल सके.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये