पीएफ में फादर मदर नाम सही कैसे करे, नॉमिनी नाम कैसे जोड़े

वर्तमान समय में ज्यादातर नौकरी करने वाले लोगों को पता होता है कि पीएफ क्या होता है, क्योंकि पीएफ को सरकारी संस्था और प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को PF Account ओपन करने की सुविधा दी जाती है. और कई बार तो नए लोगों को पीएफ अकाउंट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती, और उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पीएफ क्या है, पीएफ अकाउंट में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है, पीएफ अकाउंट को ओपन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, लगेगा. इसके अलावा PF अकाउंट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इत्यादि अन्य जानकारी भी उपलब्ध करवाएंगे, यदि आप ने हाल ही में नौकरी करनी शुरुआत की है ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है. तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए.

PF Kya Hai

पीएफ सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक भविष्य निधि रिटायर्ड बचत योजना है, जोकि सरकारी संस्था व प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों की आय में से कुछ भाग हर महीने PPF ACCOUNT अकाउंट में जमा हो जाती है. इस राशि को ही पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नाम से भी जाना जाता है. वैसे कुछ नौकरी करने वाले लोग इसे EPF और PF के नाम से भी जानते हैं.

पीएफ फंड EPFO (Employee Provident Fund Organization) द्वारा मैनेज किया जाता है. इस फंड को EPF ACT 1952 के नियमानुसार वह कंपनी जिसके अंतर्गत 20 या 20 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, तो वे अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन EPFO Portal (Employee Provident Fund Organization) पर कर सकते हैं. पीएफ फंड का पैसा कर्मचारी के रिटायरमेंट हो जाने पर या फिर नौकरी छोड़ने पर दिया जाता है.

ये जाने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना

PF Key Highlights

PF Form me Father Mother Name Correction

पीएफ कर्मचारियों को दी जाने वाली सबसे फायदेमंद स्कीम है क्योंकि यह स्कीम न केवल आपकी शेविंग करती है, बल्कि कई तरह की सुविधाएं जैसे कि अधिकतम ब्याज दर, टैक्स पर छूट, कर्मचारी बीमा इत्यादि अन्य सुविधाएं भी दी जाती है.

Article NameEPFO, PF DETAILS IN HINDI
Pf AuthorityINDIA GOVT.
PF Launch Date15th November 1951
PF LabharthiSalaried Person, Government, Private
Pf office locationNew Delhi
Official WebsiteCLICK Here

PF Form Eligibiltiy Criteria

पीएफ फॉर्म को अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम और शर्तों के बारे में पता होना चाहिए यदि आप पीपीएफ अकाउंट ओपन करना चाहते हैं, यहां पर हमने नीचे कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया है.

  1. पीएफ फंड का लाभ लेने के लिए 20 से अधिक कर्मचारियों वाली किसी भी कंपनी को भारत के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
  2. केंद्र सरकार के अंतर्गत प्राइवेट सेक्टर मैं काम करने वाले 20 से कम कर्मचारियों वाली कंपनियां भी अपनी इच्छा के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि के लिए पंजीकरण करवा सकती है.
  3. पीएफ फंड के लिए वेतन पाने वाले सभी कर्मचारी ईपीएफ के लिए पात्र होने चाहिए.
  4. इसके अलावा, 15,000 रुपये से कम आय वाले सभी कर्मचारियों के लिए ईपीएफ के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
  5. हालांकि, 15,000 रुपये से अधिक कमाने वाले कर्मचारी भी अपनी इच्छा अनुसार ईपीएफ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NOTE: यह योजना जम्मू और कश्मीर में लागू नहीं है, पीएफ फॉर्म को अप्लाई करने से पहले यदि आप नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो तो फिर आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली Employees’ Provident Fund का लाभ ले सकते हैं.

PF Form Documents

पीएफ फॉर्म को अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.

  1. प्रोपराइटर/पार्टनर/निदेशक का पैन कार्ड.
  2. पंजीकृत कार्यालय का बिजली बिल या पानी का बिल या टेलीफोन बिल जैसे पते का प्रमाण (2 महीने से अधिक पुराना नहीं).
  3. प्रोपराइटर/पार्टनर/निदेशक का आधार कार्ड
  4. दुकान और स्थापना प्रमाणपत्र/जीएसटी प्रमाणपत्र/द्वारा जारी कोई लाइसेंस
  5. स्थापना के लिए सरकारप्रोपराइटर/पार्टनर/निदेशक का डिजिटल हस्ताक्षर
  6. कैंसिल चेक या बैंक स्टेटमेंट ऑफ एंटिटी
  7. किराए पर/किराए पर/पट्टे पर अनुबंध, यदि कोई हो
  8. पहचानकर्ता/लाइसेंसिंग प्राधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस प्रमाण.

PF से संबंधित अन्य आर्टिकल

PF के पैसे निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज
How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi
PF Balance Check By Sending an SMS Or Miss Call
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
पशुपालन लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
E Shram Card Delete Cancel Online 2022

PF Form Fill Kaise Kare Online

पीएफ फॉर्म को ऑनलाइन अप्लाई करना बेहद आसान है, इसके लिए नीचे बताइए सब को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1: सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं

Step 2: अब होमपेज पर “Establishment Registration” बटन पर क्लिक करें.

Step 3: इसके बाद आपको वेबसाइट पर SIGN UP पर क्लिक करें,

Step 4: Next, नियोक्ता को नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद खाता बनाने के लिए ‘साइन अप’ बटन पर क्लिक करें.

Step 5: इसके बाद नियोक्ता को यूएसएसपी में लॉग इन करना होगा और स्क्रीन के बाईं ओर मौजूद “Registration For EPFO-ESIC” बटन का चयन करना है, इसके साथ ही स्क्रीन के दाईं ओर “Apply for New Registration” बटन पर क्लिक करें.

Note: यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे, अर्थात “Employees’ State Insurance Act, 1948” और “Employees’ Provident Fund and Miscellaneous Provision Act, 1952”,

Step 6: इसके बाद नियोक्ता को “Employees’ Provident Fund and Miscellaneous Provision Act, 1952” को चुनने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

Step 7: अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करने पर “ईपीएफओ के लिए पंजीकरण फॉर्म” पेज खुल जाएगा और नियोक्ता को स्थापना विवरण, ई-संपर्क, संपर्क व्यक्ति, पहचानकर्ता, रोजगार विवरण, शाखा / प्रभाग और गतिविधियों को भरना होगा.

Step 8: इसके बाद सभी “EPFO के लिए पंजीकरण फॉर्म” भरने और संबंधित दस्तावेजों को अटेस्टेड करने के बाद, नियोक्ता का डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाणपत्र (DSC) अपलोड और फॉर्म से जुड़ा होना है। एक बार, नियोक्ता का डीएससी अपलोड हो जाने के बाद, नियोक्ता को successful completion of registration का मैसेज मिलेगा.

Step 9: अब यूनिफाइड श्रम सुविधा प्लेटफॉर्म से एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें पुष्टि होगी कि ईपीएफओ पंजीकरण पूरा हो गया है.

PF Form कौन भर सकता है

पीएफ फॉर्म को हर भारतीय नागरिक भर सकता है जो किसी प्राइवेट सेक्टर, सरकारी संस्था में काम करता है और उसकी संस्था कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ पंजीकृत होनी चाहिए. आवेदनकर्ता की मासिक आय ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए. इसके अलावा एक आम आदमी भी अपना PF ACCOUNT ओपन करवा सकता है. इसके लिए उसे न्यूनतम ₹500, और अधिकतम 1.5 लाख रुपए 1 साल में जमा कर पाएगा.

PF Form Name Correction Kaise Kare

पीएफओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सदस्य यूनिफाइड पोर्टल पर जाकर सदस्य अपने नाम में हुई गलती को सुधार सकते हैं. यहां पर हमें नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है कि कैसे पीएफ फॉर्म मैं नाम चेंज कैसे करें.

STEP 1. सबसे पहले EPFO Portal पर दी गई लिंक पर क्लिक करें.

STEP 2. इसके बाद यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

STEP 3. अब साइन-इन पर क्लिक करें.

STEP 4. इसके बाद Managed पर क्लिक करें और फिर Modify Basic Details पर क्लिक करें.

STEP 5. अब अपने आधार कार्ड के अनुसार नाम और जन्म तिथि को दर्ज करें और इसके बाद Save/Submit को चुने.

STEP 6. इसके बाद आपके नाम बदलने की रिक्वेस्ट स्वीकार करने के लिए अपने नियोक्ता को सूचित करना होगा.

Note: यदि आपके खाते में नाम, जन्मतिथी, नॉमिनी, पता, पिता या पति के नाम में बड़े बदलाव नियोक्ता और अंशधारकों के कागजी प्रूफ के आधार पर ही बदले जाते हैं. आधार या ई-आधार के अनुसार जन्म तिथि में परिवर्तन को ईपीएफओ एकाउंट में पहले दर्ज की गई जन्‍मतिथि को तीन साल के अंतर तक ही स्‍वीकार किया जाता है.

Pf Joint Declaration Form Pdf Download

Pf Joint Declaration Form Pdf Download HERE 👇

ईपीएफ में बदलाव के बारे में मुख्य जानकारी

आप ईपीएफ में बदलाव अपने आधार की तरह ही कर सकते हैं.

जो जानकारी आपके आधार पर होगी. वहीं आपके ईपीएफ खाते में जोड़ी जाएगी. ताकी आगे भी किसी भी तरह की आपको समस्या ना हो. इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में किसी तरह की गलतियां हैं, तो पहले उसे सही करा लें फिर ईपीएफ खाता में अपने नाम और जन्मतिथी को बदलें.

PF Form में फादर नाम करेक्शन कैसे करे

पीएफ फॉर्म में पिता के नाम में बदलाव करने के लिए नियोक्ता और अंशधारकों के कागजी प्रूफ के आधार पर ही बदले जाते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने PF Account को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, और बाद में आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से EPFO Portal दी गई लिंक के माध्यम से बदलाव कर पाएंगे. जैसे ही आपके पिता के नाम में बदलाव की रिक्वेस्ट स्वीकार होगी इसके बाद अपने नियोक्ता को सूचित करना होगा.

PF Form में मदर नाम करेक्शन कैसे करे

पीएफ फॉर्म में माता के नाम में बदलाव करने के लिए नियोक्ता और अंशधारकों के कागजी प्रूफ के आधार पर ही बदले जाते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने PF Account को आधार कार्ड से लिंक करना होगा, और बाद में आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से EPFO Portal दी गई लिंक के माध्यम से बदलाव कर पाएंगे. जैसे ही आपकी माता के नाम में बदलाव की रिक्वेस्ट स्वीकार होगी इसके बाद अपने नियोक्ता को सूचित करना होगा.

PF Form Me Nominee Name Add Kaise Kare

पीएफ फॉर्म में नॉमिनेशन ऐड करना बहुत जरूरी है, क्योंकि समय का पता नहीं कब क्या हो जाए, ऐसे में आपके द्वारा नॉमिनी को आपके PF अकाउंट का पैसा दे दिया जाता है. आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके नॉमिनेशन ऐड कर सकते हैं.

STEP 1. सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाएं.

STEP 2. अब ‘सर्विसेज’ सेक्शन में ‘फॉर इंप्लॉइज’ पर क्लिक करें.

STEP 3. इसके बाद ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें.

STEP 4. अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.

STEP 5. अब ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सेलेक्ट करें.

STEP 6. इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें.

STEP 7. अब फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘YES’ पर क्लिक करें.

STEP 8. ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. आप एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड कर सकते हैं.

STEP 9. किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसके डिक्लेरेशन के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें.

STEP 10. डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें.

STEP 11. ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें.

STEP 12. अब ओटीपी डालकर सबमिट कर दें.

STEP 13. इसके बाद ई-नॉमिनेशन ईपीएफओ के साथ रजिस्टर हो जाएगा.

नोट: ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा. इसलिए अपने पास आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर को रखें.

इसको भी पढ़े

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

बकरी पालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

निष्कर्ष: आशा करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्प मिल रहा होगा जहां पर हमने आपको बताया कि कैसे आप PF Account को ओपन कर सकते हैं, पीएफ अकाउंट में हुई गलतियां जैसे नाम, जन्मतिथि, माता पिता के नाम, नॉमिनेशन कैसे ऐड किया जा सकता है और कैसे बदलाव किया जा सकता है इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई है.

यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं क्या फिर आप उनसे जुड़ना चाहते हैं तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. इसके साथ ही इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.

ePFO PortalClick Here
Navhindi PortalClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये