PF Balance Check By Sending an SMS Or Miss Call, With/Without UAN Number

यदि आप एक सैलरीड पर्सन है, और आप किसी सरकारी जॉब में काम कर रहे हैं या फिर प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे हैं और आपकी सैलरी में से पीएफ (PF) यानी कि प्रोविडेंट फंड कटता है, और आप ऐसे में अपना प्रोविडेंट फंड का पैसा चेक करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं, जहां पर हम आपको 4 ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी सहायता से घर बैठे पीएफ बैलेंस (PF Balance ) को चेक कर सकते हैं.

आइए जानते हैं पीएफ बैलेंस को ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट या उमंग ऐप (UMANG App) पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा फोन से मिस्ड कॉल या फिर एसएमएस के जरिए भी पीएफ बैलेंस को चेक किया जा सकता है.

PF Balance Check

पीएफ बैलेंस को चेक करना बेहद आसान है, इसके लिए आप मिस कॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं, EPFO Portal पर रजिस्ट्रेशन करके पता लगा सकते हैं, इसके अलावा सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन Umang App पर लॉगिन करके भी पीएफ बैलेंस को चेक किया जा सकता है, यदि आपका पीएफ अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है ऐसे में SMS करके भी पीएफ बैलेंस को चेक किया जा सकता है. यदि आपको नहीं पता है कि पीएफ अकाउंट क्या होता है तू पहले इसके बारे में जान लेते हैं.

PF ACCOUNT : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली एक रिटायर्ड बचत योजना है, जिसका उद्देश्य सभी को रिटायर्ड के बाद सुरक्षित जीवन प्रदान करना है। खाते में आपको प्रति वित्तीय वर्ष में न्यूनतम जमा राशि रु. 500 और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है.

PF Balance Details In Hindi 2022

Account NamePPF Balance
Account TypePublic Provident Fund (PPF)
Article PurposeHow to Check PF Balance
Age18+, above
PF Account OpeningNearest Bank Branch, Online
Missed Call FacilityCLICK HERE
EPFO PortalCLICK HERE
ePFO SMS Service PDFCLICK HERE
Umang AppCLICK HERE

How to Check PF Balance by Giving a missed call?

PF Balance Check By Sending an SMS Or Miss Call, WithWithout UAN Number IN HINDI

पीएफ बैलेंस का यदि आप मिस कॉल के माध्यम से पैसा चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद ईपीएफओ के मैसेज के जरिए आपको पीएफ की डिटेल मिल जाएगी. और आपको एक s.m.s. मिल जाएगा जहां पर आपके पीपीएफ अकाउंट के बैलेंस की जानकारी उपलब्ध होगी.

Pf Balance Check Number: 011-22901406

PF से संबंधित अन्य आर्टिकल

PF के पैसे निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज
How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi
ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
पशुपालन लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
E Shram Card Delete Cancel Online 2022

How to Check PF Balance using the EPFO portal?

पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक करने के लिए ईपीएफओ पोर्टल का इस्तेमाल किया जा सकता है, यहां पर हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है जिसकी मदद से ऑनलाइन घर बैठे पीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है.

Check PF Balance With/Without UAN Number

Step 1. सबसे पहले ईपीएफए ( EPFO portal) की वेबसाइट पर जाएं.

epfo portal google pe search kare or epfo ke website pe jaye

Step 2. यहां पर e-Passbook पर क्लिक करें.

ab e passbook par click kare epfo website par ane ke baad

Step 3. इसके बाद पीएफ बैलेंस अकाउंट पासबुक चेक करने के लिए UAN से लॉगइन करें.

ab apna uan number or passsword daal ke login kare

Step 4. अब आपको यहां पर View Passbook ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी.

The Kashmir Files Full Movie Bolly4U Download

The Kashmir Files Full Movie Download 7StarHD Leaked

How to Check PF Balance by Sending an SMS?

पीएफ बैलेंस का पैसा s.m.s. के माध्यम से चेक करने के लिए बहुत ही सरल उपाय है. यदि आपका मोबाइल नंबर यूएएन ईपीएफओ के पास रजिस्‍टर्ड है तो आपके लेटेस्ट कॉन्ट्रिब्‍यूशन और पीएफ बैलेंस की जानकारी मैसेज से मिल सकती है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिखकर भेजना होगा. इसके अलावा आखरी तीन अक्षर भाषा के लिए हैं. यदि आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो आप EPFOHO UAN HIN लिखकर भेज सकते हैं. अब आपको s.m.s. के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी.

How to Check PF Balance through the Umang application?

पीएफ बैलेंस का पैसा घर बैठे Umang मोबाइल ऐप के माध्यम से भी चेक किया जा सकता है, पीपीएफ बैलेंस उमंग एप से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप डाउनलोड करें.

googleplaystore se umang app ko install kare

Step 2. ऐप को ओपन होने के बाद अपनी भाषा चुने

ab apni bhasha ko select kare or terms and condition ko select kare

Step 3. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.

register pe click kare or ferr mobile number ki sahayaa se register kare

Step 4. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

mobile number darj kare orregister pe click kare or otp ka wait kare

Step 5. इसके बाद OTP को सबमिट करें.

Step 6. अब ऐप में All Services ऑप्शन पर क्लिक करें.

ab niche all services ka option aa rha hoga uspe click kare

Step 7. सर्च बॉक्स में टाइप करें epfo. Or EPFO Ke Option Pe Click Kare

eske baad search box me epfo search kare or epfo ko option pe click kare

Step 8. यहां View Passbook ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

ab view passbook ke option pe click kare

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

Step 9. इसके बाद अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.

ab yaha pe uan number dale or mobile aye otp ko submit kare

Step 10. ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.

Step 11. ओटीपी डालने के बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

jese ki aap yaha par dekh sakte hai ki yaha pe apka balance bhi show ho raha hoga

Note: उमंग ऐप से पीएफ बैलेंस चेक करते हैं समय ओटीपी ना आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसके लिए आप Raise Clam ऑप्शन पर क्लिक करके अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर डालकर ओटीपी को पा सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी पासबुक को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

निष्कर्ष: उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने आपको बताया है पीएफ अकाउंट कैसे 4 तरीकों से चेक किया जा सकता है, यदि आपको पीपीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही है, तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा. इस आर्टिकल को आज तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!

EPFO PortalCLICK HERE
Navhindi PortalClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये