पैसों की बचत कैसे करें? क्रेडिट कार्ड का उचित प्रयोग हिंदी में

आधुनिक युग में मानव जीवन में भागदौड़ चल रही है लेकिन इसके कारण हम अपने खर्चे को कंट्रोल में ना रखते हुए हर जगह केवल पैसे देने की अहमियत रखते हैं भले ही आज के समय में आदमी की आमदीन कितनी भी क्यों ना हो लेकिन वह भी बेफिजूल के खर्चों को अहमियत देते हैं

हर समय व्यक्ति किसी न किसी सामान में अपने पैसे बर्बाद करता रहता है पैसा बर्बाद करने के बजाय किसी अच्छी जगह पर लगाएं और जितना हो सके पैसों की सेविंग करें ताकि आपके आने वाले भविष्य में कोई परेशानी ना हो

यदि आप पैसा लगाना भी चाहते हैं तो ऐसी जगह लगाए जहां देश का विकास हो सके गरीबों को दान में दे ताकि वह भी पेट भर खाना खा सके तो

आज हम आपसे बात करने वाले हैं कि आप पैसों की शेविंग कैसे कर सकते हैं वैसे तो बचत करने से ही आदमी के आमदीन का पता चलता है

 बेफिजूल खर्चे बंद करें

यदि आपको पैसों की बचत करने हैं तो अपने फालतू के खर्चों को कम करके आप पैसों की बचत कर सकते हैं जैसे आप रोजाना न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं या फिर आप रनिंग के लिए स्टेडियम जाते हैं ऐसी बहुत सारी बातें हैं जिसमें आप बेफिजूल का खर्चा करते हैं

peso ki bachat kaise kare in hindi

आप किसी अच्छे से ग्राउंड में जाकर भी रनिगं कर सकते हैं न्यूज़पेपर के लिए आप फोन में ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इससे आपके पैसों की बचत होगी वैसे तो सही हैआपके फिजूल खर्चे नहीं है लेकिन हम उदाहरण के तौर पर आपको बता रहे हैं

आप महीने बाद में भी बहुत बार शॉपिंग करते होंगे तो उसमें भी आपके फिजूलखर्ची ही है आप चाहे तो घर बैठकर आर्डर पर कर सकते हैं इससे भी आप की बचत होगी

 जरूरी सामानों के बनाए सूची

 बहुत बार हम क्या करते है कि हम जरूरी सामान लेने के लिए जाते हैं और जरूरी सामान तो रह जाता है लेकिन मार्केट में फिजूलखर्ची सामान को देखकर हम उनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं जिसके कारण हमारा आवश्यक सामान तो रह जाता है

लेकिन जो फिजूलखर्ची सामान है आप उसे घर ले आते हैं इस हमारे पैसे वेस्ट होते हैं बचत करने का यही ही सबसे अच्छा तरीका है यही कि जरूरी सामान की पहले ही लिस्ट बना लें

यदि आपको कहीं बाहर घूमने जाना है तो भी आप अपने फोन के जरिए पहले ही होटल टिकट सब कुछ बुक करते हैं तो इससे आपका समय की भी और पैसों की भी बचत होती है

आप ऐसे तरीके अपनाकर भी अपने पैसों की बचत कर सकते हैं

 लक्ष्य निर्धारित करें

 यदि आप सच में ही पैसा बचाना चाहते हैं आपको पैसों की बचत के लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा क्योंकि जब तक आप लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो आप बेफिजूल खर्चा करते ही रहेंगे और

वह लक्ष्य है कि आप अपनी लाइफ में क्या चाहते हैं आपके पास बगंला हो गाड़ी हो आपको शादी करनी है इस तरह से आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा

आप अपने लक्ष्य पर फोकस रखकर पैसों की सेविंग करेंगे आप उन पैसों से अगर कुछ खरीदना चाहेंगे तो आपका ध्यान केवल आपके लक्ष्य की तरफ होगा कि

उसे अपना खुद का बंगला बनाना है गाड़ी खरीदने हैं शादी करनी है ऐसे बहुत सारे ऑप्शन आपके पास होंगे जिनके जरिए आप अपने पैसों की शेविंग कर सकते हैं

 बचत पर रखे कंट्रोल

 यदि आप सच में ही बचत करना चाहते हैं तो आपको अपने खर्चों का अकंलन करना होगा जिससे पता चल जाएगा कि आप की बचत कितनी हैं और

आपका खर्चा कितना है महीने भर का खर्चा कितना है आंकलन करने से आप अपने बचत पर कंट्रोल रख पाएंगे इसके जरिए ही आप अगले महीने का खर्चा कम कर पाएंगे क्योंकि

आपको पता चल जाएगा कि आप महीना भर में कितने पैसे वेस्ट करते हो यदि आप पैसों की सेविंग करना चाहते हैं तो जरूर भी इस प्रक्रिया को अपनाएं ताकि अगले महीने का खर्चा कम किया जा सके

क्रेडिट कार्ड का उचित प्रयोग

दूसरों को दिखाने के लिए हम कई बार क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं लेकिन यह सही नहीं है फिर बाद में आपको ऐसो आराम की जिंदगी जीने के लिए लोन लेना पड़ता है

दुनिया भर में ऐसे भी लोग हैं जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल दिखावे के लिए करते हैं यदि आप दिखावा करेंगे तो उसके लिए आप खर्चा भी करेंगे और ऐसे खर्चे करेंगे तो उस खर्चों में बचत के लिए सोचना गलत होगा क्योंकि दिखाने का प्रयोग केवल फिजूलखर्ची है

इसलिए अच्छा होगा कि दूसरों को दिखाने के लालच में अपना पैसा मत गवाओ किटी पार्टी में या फिर जब हम घूमने जाते हैं तो हम केवल दिखावा करते हैं यह सब दिखावा ना करके

अपने पैसों की सेविंग करो यदि आप पैसा लगाना भी चाहते हैं तो कहीं अच्छी जगह लगाइए या किसी का भला हो सके

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

 निवेश करें

जब बात बचत की आती है तो सबसे पहले तरीका निवेश का ही अपनाया जाता है क्योंकि निवेश करने से आपके पैसों की अधिक बचत होती है जितने भी आम आदमी की इनकम होती है और उसमें से वह आधा निवेश कर दें तो शायद ही वह अपने पैसों की बचत कर पाएगा और

अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल कर पाएगा क्योंकि निवेश को अधिक सेफ माना गया है निवेश के जिसके जरिए आप महीने भर का भी और आगे होने वाले खर्चे उठा पाएंगे और

बच्चों को भी निवेश के बारे में सही राय दें ताकि वह भी अपने पैसों की शेविंग कर सके बच्चों को शुरू दिन से ही सिखाना चाहिए की वह कैसे पैसों की बचत कर सकते हैं

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये