IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me in Hindi | IPL Live Streaming 2022 Free

ज्यादातर लोग Live IPL Matches मोबाइल में देखना पसंद करते हैं ऐसे में हॉट स्टार मोबाइल एप्लीकेशन ऐसा ऐप है जो आपको मोबाइल में साइन ऑफ करने के बाद फुल hd में मैच देखने देखने की सुविधा देता है.

आज की आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं. Live IPL देखने वाले एप्स कौन-कौन से है, Live IPL फ्री में कैसे देखें, Hotstar App पर लाइव आईपीएल मैच कैसे देखते हैं इसे जुडी सभी जानकारी यहां पर उपलब्ध करवाने वाले है.

Live IPL Matches Kaise Dekhen in Hindi

Live IPL Matches Kaise Dekhen in Hindi

जब भी कोई मैच देखना हो तो ज्यादातर लोग अपने टेलीविजन में लाइव मैच देखते हैं लेकिन अभी इंटरनेट के जमाने में चीजें बदलती जा रही है टेलीविजन का रुप अब मोबाइल में ले लिया है इसमें अभी आप कभी भी किसी भी वक्त अपने मोबाइल से लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.

वर्तमान समय में कई प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से IPL Matches, T20, Highlights, World Cup series, Test Matches इत्यादि को देख सकते हैं. यहां पर सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ती है.

Download MX Player AIO ZIP (EAC3 Codec for MX Player Custom Codec) Free

Live IPL Matches Dekhne Wala App

वर्तमान समय में कई प्लेटफार्म मार्केट में आ चुके हैं जो फ्री में मैच देखने की सुविधा देते है, अभी आप hotstar ऐप के माध्यम से कोई भी Live IPL Matche दे सकते हैं,

कुछ मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज पर ही hotstar की सब्सक्रिप्शन फ्री में प्रोवाइड करती है, जिसे उपयोगकर्ता को पैसों की बचत होती है और फ्री में इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं.

IPL देखने वाले एप्स की सूची नीचे प्रदान की गई है जहां पर आप कोई भी मैच आसानी से देख सकते हैं.

  • Hotstar App
  • TATA Sky – Free में IPL देखे
  • Jio सिम से Hotstar पर IPL देखेे
  • Dd Sports TV
  • Radio Fm
  • PikaShow app
  • Thop TV – Free IPL App
  • Oreo TV – फ्री आईपीएल देखने वाला एप्स

Live IPL Matches For Free in 2022

यहां पर हमने कुछ प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जिनकी मदद से आप कभी भी किसी भी वक्त Live IPL Matches देख सकते हैं, यह मोबाइल एप्लीकेशन फ्री में लाइव मैचस देखने की सुविधा देते हैं सिर्फ आपके मोबाइल पर, मोबाइल पर स्ट्रीमिंग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत पड़ेगी.

  • YuppTV – फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप
  • IPL 2022 se IPL score dekhe
  • VideoBuddy
  • SonyLiv
  • Espncricinfo
  • Vs Tv – फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप
  • Cricbuzz – free आईपीएल dekhne wala app
  • JioTV से फ्री आईपीएल देखे

IPL Live Streaming 2022 Free

Live IPL Matches For Free in 2022 hindi

यदि आप 2022 मे लाइव स्ट्रीमिंग मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करके बड़ी आसानी सेलाइव मैच उसका मजा ले सकते हैं, इसके अलावा लेटेस्ट मूवीस फ्री होगी देख पाएंगे.

Step 1. सबसे पहले Vs Tv App डाउनलोड करें.

Step 2. डाउनलोड करने के बाद इसे आपको इंस्टॉल करना है.

Step 3. अब App ओपन करें.

Step 4. यहां पर आपको लाइव स्ट्रीमिंग मैच, मूवीस, वेब सीरीज, इत्यादि की सुविधा मिलती है.

Step 5. किसी भी मैच को लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको उस पर क्लिक कर लेना है.

Step 6. अब मैच स्टार्ट हो जाएगा.

Note: इस App के माध्यम से फ्री में लाइव tv मैच घर बैठे अपने मोबाइल से देख सकते हैं, यह एक बिल्कुल फ्री प्लेटफार्म है.

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

Hotstar App Par Live IPL Match Kaise Dekhe

इंटरनेट की इस दुनिया में जैसे जैसे तरक्की हो रही है वैसे वैसे पुरानी साधन जैसे टेलीविजन इत्यादि का सफर कम होता जा रहा है, क्योंकि जो काम पहले लोग टेलीविजन पर करते थे अब वह सभी साथ लेती आपके मोबाइल फोन पर ही मौजूद है,

मोबाइल को प्रयोग करना आसान है, चलिए जानते हैं कि कैसे आप hotstar ऐप का इस्तेमाल करके लाइव IPL मैच को देख सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फोलो करना पड़ेगा जो इस प्रकार है:

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से hotstar ऐप डाउनलोड करें.

Step 2. इसके बाद Hotstar App को ओपन करें.

Step 3. अपने मोबाइल नंबर की साइकल से sign up करें.

Note: वर्तमान समय में कुछ मोबाइल ऑपरेटर कंपनियां फ्री में हॉटस्टार की फैसिलिटी दे रही है जिसका आप लाभ उठा सकते हैं और हॉटस्टार की vip सब्सक्रिप्शन को फ्री में ले सकते हैं.

Step 4. इसके लिए आपको मौजूदा प्लान से रिचार्ज करना होगा. हॉट स्टार पर लाइव मैच देखने के लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए.

Step 5. अब आप Hotstar App को साइनअप करने के बाद लाइव मैच को फुल hd में देख सकते हैं.

Conclusion: मैंने आज से आर्टिकल में आपको बताया है कि कैसे आप Free में Live IPL देखने वाला apps को डाउनलोड करके आप cricket या लाइव आईपीएल देख सकते है. मुझे उम्मीद है कि आपको “free में IPL कैसे देखे” यह आर्टिकल पसंद आई होगी और अगर आपका कोई सवाल है या आपका कोई suggestion है तो आप comment करके बता सकते है।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये