Computer Windows Defender को Activate & Setting कैसे करें हिंदी में

इंटरनेट की दुनिया में आपको बहुत सारे Antivirus आपको फ्री में देखने को मिल जाते हैं। क्या आपको पता है जो आप विंडो 7, विंडो 8, विंडो 10 यूज कर रहे हैं उसमें आपको फ्री में Microsoft की तरफ से Inbuilt Antivirus देखने को मिल जाता है। आज मैं आपको इस एंटी वायरस के बारे में बताने वाला हूं। इस Antivirus का नाम है ‘विंडोज डिफेंडर (Windows defender)‘ आप इसे कैसे Activate कर सकते हैं यह सारी की सारी जानकारी मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं।

विंडो डिफेंडर (Windows defender) क्या है

Windows defender क्या है

Windows defender आपको माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से फ्री में प्रोवाइड किया जाता है।

ये एप्लीकेशन, आपके कंप्यूटर को वायरस (virus) , पॉप अप (pop up) , वायरस अटैक या फिर किसी भी तरह की Mallcious Activities से बचाता है आसान शब्दों में कहे तो ये एक Computer Antivirus की तरह काम करता है और आपके कंप्यूटर को Secure और Safe रखता है।

इसके साथ ही ये सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में रियल टाइम प्रोटेक्शन प्रोवाइड करता है।

अगर आपके सिस्टम में किसी भी प्रकार का वायरस है या कोई भी ऐप आपके सिस्टम में हानिकारक हो सकती है। यह आप को नोटिस कर देता है कि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

सबसे खास बात यह है कि यह आपको माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा ही आपको प्रोवाइड किया जाता है और आप इस ऐप को किसी थर्ड पार्टी द्वारा इनस्टॉल नहीं कर सकते।

यह Software पहले से ही आपके Computer में मौजूद होता है।अब हम जाने वाले हैं कि कैसे आप इस सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट कर सकते हैं?

Technology की जानकारी हिंदी में

Note: इस सॉफ्टवेयर को एक्टिवेट करने से पहले आपके सिस्टम में कोई अन्य Antivirus नहीं होना चाहिए। वरना यह ऐप अपने आप Disable हो जाएगा।आपको पुराने Antivirus को Uninstall करना होगा।

Windows Defender Ko Activate Setting Kaise Kare in Hindi?

Step 1: विंडोज डिफेंडर को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले आपको सर्च बॉक्स में टाइप करना है कंट्रोल पैनल।

search on computer windows defender

 

Step 2: इसके बाद आप को कंट्रोल पैनल पर क्लिक कर लेना है और आपको कैटेगरी में स्माल आइकन को सेलेक्ट कर लेना हैं।

set category into small icon

 

Step 3: अब आपके सामने विंडोज डिफेंडर फेयरवेल का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। आपको इस पर क्लिक कर लेना है।

click on windeos firwall security

Step 4: इस पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा। अगर आपके लैपटॉप में कोई Antivirus इंस्टॉल है तो आपको उसको Uninstall कर लेना है।

Step 5: अब आप को Turn On पर क्लिक कर लेना है Turn On क्लिक करने के बाद आपका विंडोज डिफेंडर Antivirus एक्टिवेट हो जाएगा।

Turn on image

Step 6: इसके बाद आपको अपने सिस्टम को Restart कर लेना है।

 

आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि विंडोज डिफेंडर क्या है और आप इसे कैसे Activate कर सकते हैं। वह भी बहुत ही आसानी से अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपकी समस्या का जरूर समाधान करेंगे।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये