हमें से ज्यादातर लोगों के मन में कई बार यह सवाल आता है कि क्या हम लैपटॉप को EMI पर खरीद सकते हैं तो दोस्तों आपके इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हूं जिसमें हम आपको बताएंगे की कैसे आप Amazon, Flipkart, Reliance Digital, Bajaj Finserv, Offline Store से No Cost EMI पर लैपटॉप ले सकते है पूरा प्रोसेस बताएंगे.
वर्तमान समय में लैपटॉप हमारी जिंदगी में एक अहम हिस्सा बन चुका है क्योंकि आजकल सभी कार्य ऑनलाइन होते जा रहे हैं जैसे आप यदि स्टूडेंट है
आपको अपने प्रोजेक्ट को बनाने, अध्ययन कार्य को करने के लिए जरुरत पड़ेगी, या फिर यदि आप कोई बिज़नस चलाते हैं तो आपको अपने बिजनेस को ऑनलाइन करने के लिए लैपटॉप की जरुरत पड़नी ही पड़नी है.
आजकल कुछ फाइनेंस कंपनी और ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon, Flipkart, Bajaj Finserv, इत्यादि लैपटॉप को खरीदने के लिए बेहतरीन ऑफर दे रहे हैं जिसके अंतर्गत आप केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड की मदद से कुछ स्टेप्स को फॉलो कर के लैपटॉप को emi पर घर पर ले जा सकते हैं.
Amazon से लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले?

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से amazon ऐप इनस्टॉल करें.
Step 2. अब मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
Step 3. अब आप Amazon ऐप ओपन करें.

Step 4. इसके बाद सर्च बॉक्स में Laptop on No Cost EMI टाइप करें.

Step 5. अपनी जरुरत के अनुसार अपने मनपसंद लैपटॉप को चुनें.

Step 6. इसके बाद Laptop को खरीदने के लिए Buy Now पर टैप करें.

Step 7. अब पेमेंट करने के लिए EMI पर क्लिक करें.
Note: यदि आपके पास ICICI Bank, HDFC Bank, SBI Bank, Axis Bank इत्यादि बैंक का Debit Card, Credit Card है तो आपको आपको यहां पर ऐड करना होगा, यदि आपके पास Debit Card है तो आपको पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी जिसके लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से sms करना होगा.

Step 8. इसके बाद EMI को जमा करने के लिए समय अवधि चुनना है.
ध्यान दे: यहां पर 3, 6 महीनों के लिए No Cost EMI पर मिल जाता है लेकिन 9,12 महीनों के लिए 18% इंटरेस्ट रेट देना होता है.
Step 9. अब आपको Choose EMI PLANS पर क्लिक करें.

Step 10. इसके बाद आपको अपना Current Address को सबमिट करना है जहां पर आप लैपटॉप की डिलीवरी चाहते हैं.
Step 11. अब आपको Place an Order पर क्लिक करना है.
Step 12. आपका लैपटॉप आपकी द्वारा बताए गए एड्रेस पर दो से तीन दिन में डिलीवर करवा दिया जाता है.
Note: इस लैपटॉप की emi आपके बैंक अकाउंट से हर महीने Auto Debit हो जाती है इसके लिए आपके खाते में मासिक किस्तों के पैसे होने अनिवार्य है अन्यथा आप को लेट फीस चार्ज देने होंगे और आपका Credit Score खराब हो सकता है.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
Flipkart से लैपटॉप किस्तों पर कैसे ले?

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Flipkart ऐप इनस्टॉल करें.
Step 2. अब मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
Step 3. अब आप Flipkart ऐप ओपन करें.
Step 4. इसके बाद सर्च बॉक्स में अपनी जरुरत के अनुसार अपने मनपसंद लैपटॉप को टाइप करें.
Step 5. अब आपको Laptop को खरीदने के लिए Buy Now पर टैप करना है.
Step 6. अब पेमेंट करने के लिए EMI पर क्लिक करें.
Note: यदि आपके पास HDFC Bank, SBI Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Bajaj Finserv इत्यादि बैंक का Credit Card है तो आपको आपको यहां पर ऐड करना होगा, यदि आपके पास Debit Card है तो आपको पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी जिसके लिए आपको अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से sms करना होगा.
Step 7. इसके बाद EMI को जमा करने के लिए समय अवधि चुनना है.
ध्यान दे: यहां पर 3,6 महीनों के लिए No Cost EMI पर मिल जाता है लेकिन 9,12 महीनों के लिए 15% इंटरेस्ट रेट देना होता है. लैपटॉप को किस्तों पर लेने के लिए आपको 24 महीनों की अवधि तक दी जाती है.
Step 8. अब आपको Choose EMI PLANS पर क्लिक करें.
Step 9. इसके बाद आपको अपना Current Address को सबमिट करना है जहां पर आप लैपटॉप की डिलीवरी करवाना चाहते हैं.
Step 10. अब आपको Place an Order पर क्लिक करना है.
Step 11. आपका लैपटॉप आपकी द्वारा बताए गए एड्रेस पर दो से तीन दिन में डिलीवर करवा दिया जाता है.
Note: इस लैपटॉप की EMI आपके बैंक अकाउंट से हर महीने Auto Debit हो जाती है इसके लिए आपके खाते में मासिक किस्तों के पैसे होने अनिवार्य है अन्यथा आप को लेट फीस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस देनी होगी.
इसे भी पढ़े > Computer में Website Block कैसे करे हिंदी में
Bajaj Finserv से लैपटॉप EMI पर कैसे ले?

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Bajaj eMarket ऐप इनस्टॉल करें.
Step 2. अब मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें
Step 3. अब आप App ओपन करें.
Step 4. इसके बाद सर्च बॉक्स में Laptop on EMI टाइप करें.
Step 5. अब आपको Laptop को खरीदने के लिए Buy Now पर टैप करना है.
Step 6. अब पेमेंट करने के लिए EMI पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद अपने Bajaj Finserv EMI Card को ऐड करें.
Step 8. अब आपको Choose EMI PLANS पर क्लिक करें.
Step 9. इसके बाद आपको अपना Current Address को सबमिट करना है जहां पर आप लैपटॉप की डिलीवरी करवाना चाहते हैं.
Step 10. अब आपको Place an Order पर क्लिक करना है.
Step 11. आपका लैपटॉप आपकी द्वारा बताए गए एड्रेस पर दो से तीन दिन में डिलीवर करवा दिया जाता है.
Note: आप अपनी नजदीकी Baja Store पर विजिट करके तुरंत लैपटॉप डाउन पेमेंट पर भी ले सकते हैं. अपने मनपसंद लैपटॉप को खरीदने के लिए बजाज आपको बेहतरीन ऑफर भी देता है जिसके अंतर्गत आप केवल एक रुपए डाउन पेमेंट करके अपने घर पर लैपटॉप ले जा सकते हैं और इसकी EMI को हर महीने जमा कर सकते हैं.
Offline Store से लैपटॉप EMI पर कैसे ले?
आपने नजदीकी लैपटॉप स्टोर शोरुम से आप केवल आधार कार्ड पैन कार्ड के माध्यम से और एक बैंक कैंसिल चेक के अधर पर लैपटॉप लैपटॉप को EMI पर खरीद सकते है.
अपने नजदीकी लैपटॉप स्टोर के बारे में जानने के लिए आपको google पर सर्च करना होगा laptop Store Near Me. आपको आपके नजदीकी स्टोर के बारे में पता चल जाएगा.
ऑफलाइन स्टोर से लैपटॉप को emi पर लेने के लिए आप Dell, HP, Asus, Bajaj Store, Home Credit आदि अनेक पर विजिट करके कुछ डॉक्युमेंट को वेरीफाई करके ले सकते हैं.
कुछ अन्य प्लेटफार्म जिसे लैपटॉप लोन लिया जा सकता है?
वर्तमान समय में कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जिनकी मदद से आप आसानी से घर बैठे लैपटॉप को emi पर खरीद पाएंगे जो इस प्रकार है.
- Bajaj eMarket
- Amazon
- Flipkart
- Dell Store
- Home Credit
- Hp Store
- Asus Store
- Zest Money
- Reliance Digital
- Tata Capital
- Kissht App
- Samsung Store
- DMI Finance
- MobiKwik
इसे भी पढ़े > कंप्यूटर या लैपटॉप में Window install कैसे करे हिंदी में
Laptop से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. डेल कंपनी का लैपटॉप कितने का मिलता है?
Ans. डेल कंपनी का लैपटॉप आपको ₹30000 से लेकर 2 लाख रुपए तक ले सकते हैं. Dell लैपटॉप को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ओर E-Commerce वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप को आप अपने नजदीकी शोरुम से भी खरीद सकते है.
Q2. Samsung का लैपटॉप कितने का है?
Ans. यदि आप samsung का लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप Amazon, Flipkart के द्वारा भी शॉपिंग कर सकते हैं. वर्तमान समय में samsung के लैपटॉप की कीमत ₹30000 से शुरु होती है और 1 लाख रुपए तक हो सकती है.
Q4. क्या लैपटॉप emi पर खरीदा जा सकता है?
Ans. वर्तमान समय में कुछ फाइनेंस कंपनी और कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Flipkart, Reliance Digital, Bajaj eMarket, Amazon आदि आपको emi पर खरीदने की सुविधा देते हैं.
Q5. लैपटॉप किस्तों पर खरीदने के लिए क्या चाहिए?
Ans. लैपटॉप को किस्तों पर खरीदने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ और एक बैंक कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है. ऑनलाइन किस्तों पर लैपटॉप लेने के लिए आपके पास Credit Card, Debit Card होना अनिवार्य है.
Q6. अच्छा लैपटॉप कौन सी कंपनी का है?
Ans. यदि आप अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप HP, Dell, Asus, Lenovo, Avita आदि अन्य कंपनियों के लैपटॉप रह सकते हैं. इन लैपटॉप को आप Monthly EMI PLANS के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon, Flipkart से मासिक किस्तों में ले सकते हैं.
Q7. डेल कंपनी का कंप्यूटर कितने का है?
Ans. Dell कंपनी का कंप्यूटर आप 20 से 30 हजार रुपए में अपने नजदीकी कंप्यूटर की दुकान से ले सकते हैं. कंप्यूटर लेने से पहले प्रोसेसर, रेम, ssb आदि अन्य जरूर चेक कर लेना चाहिए.
Q8. लैपटॉप कितने का मिलता है?
Ans. आप अपने बिजनेस और बजट के हिसाब से लैपटॉप खरीद सकते हैं. वर्तमान समय में आपको सस्ते से सस्ता लैपटॉप की कीमत ₹10000 से शुरु होकर आप ₹5,00,000 तक हो सकती है.
Q9. MacBook Laptop कैसे खरीदे?
Ans. यदि आप एप्पल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप Apple Store और E-Commerce वेबसाइट के माध्यम से अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं. आप अपनी नजदीकी Apple Store से भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको google पर सर्च करना होगा Apple Store near me , बताए गई लोकेशन पर विजिट करके MacBook खरीद सकते हैं.
Q10. लेनोवो लैपटॉप कितने रुपए का आता है?
Ans. लेनोवो लैपटॉप आपको ₹30,000 से लेकर 1 लाख रुपए तक ले सकते हैं. इस लैपटॉप को आप अपने नजदीकी शोरुम से भी खरीद सकते है.
Q11.सस्ते से सस्ता लैपटॉप कितने का है?
Ans. अभी सस्ते से सस्ता लैपटॉप iBall Excelance CompBook कंपनी का है जिसकी कीमत मात्र 9999 रुपए है. यदि आप स्टूडेंट है और बेसिक ऑनलाइन वर्क करते हैं तो आप इस लैपटॉप को खरीद सकते है.
Conclusion: आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें मैंने आपको बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन लैपटॉप को किस्तों पर ले सकते हैं इससे जुडी सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं यदि आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Dell
Hi Anuj, Aap dell ka laptop kitsto pe lena chahete ho