VPN क्या है VPN कैसे यूज करें हिंदी में

VPN का फुलफॉर्म Virtual Private Network होता है आज के समय में इंटरनेट बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होता जा रहा है हर किसी के पास इंटरनेट की सुविधा आपको देखने को मिल जाती है अगर हमें किसी चीज के बारे में जानना होता है तो हम इंटरनेट की मदद से उस चीज के बारे में जान सकते हैं
डेली लाइफ में हम इंटरनेट का प्रयोग information इकट्ठा करने, Videos देखने, Game खेलने और Music सुनने बहुत सारी चीजों में हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं

बहुत सारी वेबसाइट ऐसी होती है जहां पर हमें अपनी Personal Detail को फील करना होता है ऐसे में आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आया होगा कि जो हम पर्सनल डिटेल शेयर करते हैं, क्या वह हमारी सेफ है या नहीं इंटरनेट का यूज अगर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता हैं

इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे लोग बहुत बुरे होते हैं वह आपकी पर्सनल डिटेल को चुरा लेते हैं और फिर आप को ब्लैकमेल करना स्टार्ट कर देते हैं

ऐसे में आपको इंटरनेट पर हाईली सिक्योरिटी और अपनी प्राइवेसी को छुपाने के लिए VPN की जरूरत होती है तो आज की पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि वीपीएन क्या होता है और कैसे आप इसको यूज़ कर सकते हो इसके फायदे क्या और इसके नुकसान क्या है सारी की सारी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं

VPN क्या है?

VPN kiya hai

VPN का फुलफॉर्म Virtual Private Network होता है ये एक तरह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जो की किसी भी यूजर को दुनिया में कही भी और कभी भी इस नेटवर्क को Access करने की अनुमति देता है

इसके लिए आपको नेटवर्क कंपनी की तरफ से एक lp Address और लॉग इन यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाता है जिसकी सहायता से आप दुनिया में कही से भी इस नेटवर्क को यूज कर सकते हैं

VPN नेटवर्क का यूज़ ज्यादातर बड़े बड़े Technology Based कंपनी के वेबसाइट, education institutions वेबसाइट, Government वेबसाइट इत्यादि मे यूज़ किया जाता है क्योंकी इन Websites में बहोत ही महत्वपूर्ण डाटा होता है जो की Hacker चुरा सकते है

इसलिए VPN यूज़ किया जाता है वीपीएन किसी भी तरह के डाटा को इन्टरनेट में गुप्त तरीके से भेजता है जिससे किसी भी हैकर को पता नहीं चलता की डाटा कैसे और भेजा गया है तो यह डाटा ट्रांसफर करने का एक Safe और Secure तरीका होता है

वीपीएन नेटवर्क आपको फ्री में भी मिल सकता है या फिर आप पैसे देके भी इस नेटवर्क को खरीद सकते है अगर आप एक Free VPN यूज़ करते है तो इसके कुछ खामिया यानि limitation होती है और अगर आप किसी वीपीएन को खरीदते है तो उसमे आपको बहोत सारे फीचर मिलेंगे.

VPN का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायेदा ये है की internet पर जो भी restrictions होते हैं जैसे कुछ कुछ ऐसे website हैं जिसको हम अपने देश में access नहीं कर सकते हैं तो वो website हम VPN की मदद से आसानी से access कर पाएंगे मतलब जो website आपको पहले देखने की इजाजत नहीं मिलती थी अब वो website आप VPN के जरिये से देख सकते हैं.

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

VPN का यूज कैसे करें?

VPN ka use kaise kare

अब मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप VPN का यूज कर सकते अपने मोबाइल में और लैपटॉप की सहायता से

Mobile की सहायता से

सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और उसमें आपको VPN HUB एप को इंस्टॉल कर लेना है

vpn hub app

इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है और जो आप से परमिशन मांगी जाएगी और उनको allow कर लेना है इसके बाद आपको Country को सेलेक्ट कर लेना है

Computer में Website Block कैसे करे

Country सेलेक्ट करने के बाद आपका मोबाइल उस Country के सर्वर से कनेक्ट हो जाएगा

SmartPhone के लिए Best Android VPN Apps

अब मैं आपको, आपके स्मार्टफोन के लिए Best VPN Apps बताने वाला हूं जो आपके फोन के लिए Safe और Secure है
1. VPN HUB
2. TUNNEL BEAR VPN
3. Proton VPN
4. Windscribe
5. Touch VPN

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

Laptop की सहायता से

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है ब्राउज़र से आपको Opera Developer सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करना हैं

Software को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन लेना है फिर आपको उपर की साइड मेनू (Menu) में क्लिक करे इसके बाद सेटिंग्स(Settings) पर क्लिक करे

अब सेटिंग के अन्दर आपको Privacy & security पर क्लिक करना है उसके बाद आपको VPN के आप्शन में enable vpn पर CLICK करना है

उसके बाद आपके opera ब्राउज़र में VPN एक्टिवेट हो जायेगा इसके बाद आप इसी ब्राउज़र के अन्दर किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है

Laptop के लिए Best Android VPN Software

अब मैं आपको आपके Laptop के लिए बेस्ट वीपीएन Software बताने वाला हूं जो आपके laptop के लिए Safe और Secure है

1. Express Vpn
2. Nord VPN
3. Hotspot Shield
4. Windscribe
5. IP Vanish

वीपीएन के फायदे

  • VPN की सहायता से आप ब्लॉक साइट को बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते है
  • यह इंटरनेट पर आपको हाई सिक्योरिटी और आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखता है और आपकी प्राइवेसी को किसी के पास भी शेयर नहीं करता है
  • VPN को यूज करने के लिए आपको आईडी पासवर्ड और आईपी एड्रेस दिया जाता है जिससे आपका डाटा बहुत ही Safe और Secure होता है
  • इसकी सहायता से आप किसी भी देश के सीरियल मूवीस को बहुत ही आसानी से देख सकते हैं
  • यदि आपका Internet Service Provider आपको कोई Websites का इस्तमाल करने से रोकता है तब आप VPN services के मदद से उन Files को anonymously download कर सकते हैं

Note: अगर आप अपनी सिक्योरिटी का ध्यान रखना चाहते हैं तो आपको हमेशा Paid वर्जन का ही इस्तेमाल करना चाहिए नॉर्मल यूज़ के लिए आप इसके फ्री वर्जन का यूज कर सकते हैं

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से

वीपीएन के नुकसान

चलिए VPN के नुकसान के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं

  • अगर आप फ्री वर्जन यूज करते हैं तो इसका प्रोवाइडर आप की जानकारी को अपने पास रख सकता हैं
  • कुछ VPN बहुत सिंपल होते हैं और कुछ VPN बहुत कांपलेक्स भी हो सकते हैं जिससे इनके यूज करने में बहुत ज्यादा समस्या हो सकती है
  • पैड वर्जन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत पड़ सकती है जैसे, कनेक्शन की स्पीड कितनी है?
  • यह आपके इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा आपके डाटा को यूज कर सकता है

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है वीपीएन क्या है, कैसे यूज कर सकते है और इसके फायदे क्या है और इसके नुकसान क्या है? यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी VPN के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये