वैसे मुझे पता है कि आपने कभी ना कभी एम एक्स प्लेयर को जरूर डाउनलोड किया होगा , वर्तमान समय में एम एक्स प्लेयर एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म बन चुका है जिसमें अभी कई तरह की समस्याएं यूजर्स को उत्पन्न हो रही है जिनमें से एक वीडियो चलाते समय AIO ZIP, EAC3 Codec (Custom Codec) (EAC3 Codec for MX Player) की है.
इसमें वीडियो में ऑडियो फाइल सपोर्ट नहीं करती है. यदि आप मूवी देखने के शौकीन है और आपने कोई मूवी को डाउनलोड किया है और फिर आपके सामने यह समस्या आ रही है तो बिल्कुल निराश हो जाओगे.
ऐसे में आप गूगल पर सर्च करते हैं MX Player Aio Zip Eac3 Codec Download और वहां से इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं लेकिन कई बार सही जानकारी न मिलने के कारण आप MX player को ही Uninstall कर देते हैं.
यह आम बात है, हाल ही में MX Player ने अपने वीडियो इंजन से कुछ कस्टम कोडेक हटा दिए हैं जिसके परिणाम स्वरूप डीटीएस ऑडियो के साथ यह असुविधा हो रही है. इस समस्याओं को MX Player AIO ZIP codecs के साथ हल कर सकते हैं.
आज के आर्टिकल में आपको यही जानकारी उपलब्ध करवाने वाला हूं की आप EAC3 codec packages को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके खोई हुई डीटीएस फाइल को कैसे ला सकते हैं.
MX Player AIO ZIP Download FREE

एम एक्स प्लेयर एप्लीकेशन को इसके फीचर्स की वजह से लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है, लेकिन हाल ही में एक न्यू अपडेट के कारण कुछ ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट ने काम करना बंद कर दिया है जिसके कारण इसके यूजर बहुत ज्यादा परेशान है, तो यहां पर अभी हम इस आर्टिकल में सभी ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट फाइल्स एंड्राइड मोबाइल की आवश्यकतानुसार MX Player AIO ZIP custom codec file Install के बारे में जानकारी देंगे.
MX Player AIO ZIP
जैसा कि मैं आपको पहले ही बता चुका हूं MX प्लेयर पर AC3, DTS, MLP, TrueHD आदि नहीं चला सकते हैं। इसका मतलब है कि आप वीडियो चलाते समय ऑडियो फाइल नहीं सुन सकते.
आपको घबराने की जरूरत नहीं है अब आप MX Player Custom Codec Manual रूप से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं. एम एक्स प्लेयर की इस समस्या को AIO ZIP is all-in-one codec packages के द्वारा हल कर सकते हैं.
Disney Plus Hotstar Premium Movies Download
Note: किसी भी कोडेक फाइल को एमएक्स प्लेयर के लेटेस्ट अपडेट के साथ हल किया जा सकता है, इसलिए आप MX Player का लेटेस्ट वर्जन उपयोग कर सकते हैं. गलत कोडक फाइल इंस्टॉल करने पर यह समस्या हल नहीं होगी.
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”false” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”carousel” /]
MX Player Codec Zip Files Download
MX Player की इस समस्या का हल पाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कौन सी समस्या उत्पन्न हो रही है जैसे x86, Tegra2, Tegra3, Neon, etc. इसके बारे में पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
1. सबसे पहले मोबाइल में MX Player को ओपन करें.

2. इसके बाद Local player settings पर क्लिक करें.

3. अब आपको Decorder ऑप्शन को चुने.

इसको भी पढ़े

इसको भी जाने भूमि पूजन कैसे करे, विधि, मुहूर्त, सामग्री
10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे
PF Form में Father Mother Name Correction कैसे करे
बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
4. इसके बाद जनरल सेटिंग के अंदर Custom Codec ऑप्शन देखने को मिलता है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है अब इस पर क्लिक करें.

5. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन सा कोडक की जरूरत है जैसे Version 1.32.0 ARMv8 NEON Codec.

6. अब आपको अपने मोबाइल के अनुसार सही कोडक को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा.
Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare 2022
Note: आप हमारी वेबसाइट से MX Player APK, MX Player Pro APK latest version, MX Player for PC Windows Laptop, and MX Player for firestick डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल कर सकते हैं।
Download MX Player Codec AIO Zip Latest Version
MX Player के लिए आप न्यू कोडक फाइल नीचे दी गई तालिका से डाउनलोड कर सकते हैं, और सही वर्जन और सही कोडक फाइल चुनकर अपने मिक्स प्लेयर में इस समस्या का हल पा सकते हैं.
Note: आप इन कोडेक्स का उपयोग MX Player Pro या यहां तक कि पीसी के लिए Mx Player में भी कर सकते हैं। बस इसके लिए सही फ़ाइल चुने और उसे इंस्टॉल करते समय नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
ये जाने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना
Mobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे
Computer में से Virus को Remove कैसे करें
iPhone Real vs Fake Check कैसे करे हिंदी में
How to Install MX Player Codec Files process
1. सबसे पहले अपने डिवाइस की आवश्यकतानुसार कोडक फाइल को डाउनलोड करें.

2. अब यहां पर Mx neon File Zip पर क्लिक करें. File Ko Download kare,

3. अब Mx neon File, Zip File को एक्सट्रैक्ट करना होगा. (File Manager me jaye or file ko Extract kare)

4. एक्सट्रैक्ट कंपलीट होने पर फोल्डर को ओपन करें.

5. अब आपके सामने एक फाइल देखने को मिलती है जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

6. अब आपको अपने डिवाइस के अनुसार इसका वर्जन सेट करना होगा.

7. वर्जन को सेट अप करने के लिए आपको Codec File Rename करनी होगी. (Jese Upar Screenshot Me Dikhaya hai)
PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare
8. जैसे यहां पर neon 64.1.35.0 की जगह 64.1.32.0 रखा गया है.
9. अब MX Player को ओपन करें, Decocrder setings से Custom codec पर क्लिक करें.
10. इसके बाद जिस फाइल का Rename किया था उससे चुने.
11. अब आपकी AIO ZIP, EAC3 Codec (Custom Codec) की समस्या हल हो चुकी है.
12. अब आप बिना किसी परेशानी के एम एक्स प्लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
MX Player से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)
Q1. Mx Codec Kya Hai?
Ans. एम एक्स प्लेयर कोडक वह है जो ARMv7 NEON CPUs वाले डिवाइस पर चलता है, यदि आपको एम एक्स प्लेयर यूज करते समय ऑडियो ना आने की समस्या उत्पन्न हो रही है तो आपको Custom codec की आवश्यकता पड़ेगी.
Q2. MX Player Codec Download Kaise Kare?
Ans. एमएक्स प्लेयर कोडक को डाउनलोड करने के लिए site nane पर जाए, अपने डिवाइस की आवश्यकता अनुसार जिप फाइल को डाउनलोड करें, एम एक्स प्लेयर में Custom Codec Option को ओपन करें और कस्टम कोडक फाइल को चुनने के बाद ऐप को दोबारा ओपन करें.
Q3. MX Player codec Install Kaise Kare?
MX Player codec को इंस्टॉल करने के लिए सही फाइल फॉर्मेट को पहले चेक करें, फिर फाइल को डाउनलोड करें, फाइल डाउनलोड करने के बाद एक्सट्रैक्ट करें, अब MX Player को ओपन करें, इसके बाद एक्सट्रैक्ट की गई फाइल को चुने,
ऐप को फिर से चालू करें अब आपका कोडक पैक इंस्टॉल हो चुका है. अब आप बिना किसी गड़बड़ी के हर वीडियो और ऑडियो का आनंद ले सकते हैं.
Q4. EAC3 Kya Hai?
Ans. EAC3 codec एक एन्हांस्ड AC-3 फॉर्मेट है एम एक्स प्लेयर में ऑडियो और वीडियो चलाने के लिए एक AC-3 format है.
यह उपयोगकर्ता को बिना किसी ऑडियो के उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो फ़ाइलों का इस्तेमाल बिना किसी error के कर सकते हैं.
Conclusion
एमएक्स प्लेयर में कुछ बेहतरीन विशेषताएं हैं। यदि आप एक Android डिवाइस यूजर हैं, तो आपके पास डिफ़ॉल्ट मीडिया प्लेयर के रूप में MX प्लेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आपको कोडेक पैकेज ज़िप फ़ाइलें या एपीके फ़ाइलें डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का हल करेंगे.
Follow Us On Google News | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Website | Click Here |