यूपीएससी में अफसर कैसे बने? यूपीएससी के लिए आयु क्या होनी चाहिए हिंदी में पूरी जानकारी

यूपीएससी मैं आप किसी भी ऑफिसर के रूप में नियुक्त किए जा सकते हैं यह केवल आपके कार्य पर ही डिपेंड करता है

यदि आप प्रशासन को अच्छे से चला रहे हैं तो आपको आईएएस आईपीएस और भी जो यूपीएससी में सभी ऑफिसर की सूची है

यूपीएससी में अफसर कैसे बने?

उसमें से आपको किसी भी पद पर  नियुक्त किया जा सकता है यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षाओं में अब उम्मीदवार का केंद्र तैयार करने का तरीका बदलने वाला है इसमें  रैंकिंग के हिसाब से नहीं बल्कि उम्मीदवार की लीडरशिप और अन्य क्षमता के आधार पर ही तय किया जाएगा

संघ लोक सेवा आयोग के अन्य अभ्यर्थियों की तरह रेलवे में भी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्तमान में रेलवे की आठ सेवा का कार्य  नियुक्त कर दिया है उन्होंने भारतीय रेलवे प्रबंध सेवा बना दिया है

upsc ias kaise bane, upsc me officer kaise bane in hindi

इसको भी पढ़े

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

B. Ca. क्या है?, बीसीए के बाद क्या करें?

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

संघ लोक सेवा आयोग यह एक भारतीय केंद्रीय संस्था है यूपीएससी सिविल परीक्षा आईएएस आईएस एनडीए सीडीएस एस सी आर ए जैसे लगभग 24 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करवाता है आज हम आपको बताएंगे क्या यूपीएससी किन-किन परीक्षा का आयोजन करवाता है

  1. CSE. Civil services Exam
  2. ESE. Engineering services Exam
  3. ISS.   Indian statistical services Exam
  4. CAPF. Centeral Armed police force
  5. IES. Indian Economic services Exam
  6. IFS. Indian forest services Exam
  7. NA. Navel Academy Exam
  8. NDA. National defence Academy Exam
  9. SCRA. Special class Railway Apprentice
  10. CMSE. Combined Medical services Exam

इन्हीं परीक्षाओं के आधार पर ही यूपीएससी आपको ऑफिसर्स के पदों पर नियुक्त करता है तथा

यह आप पर निर्भर करता है की आप किस तरह अपने प्रशासन को चलाएंगे तथा किस तरह अपने पद पर रह कर अपना कार्यभार को संभालेंगे यदि आप अपने पसंद के ऑफिसर बनना चाहते हैं तो

आपको अपने पद पर बने रहकर आगे के कार्यभार संभाले क्योंकि सभी ऑफिसर के कार्य अलग-अलग होते हैं

इसको भी पढ़े

10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे?

LIC AAO Prelims Exam 2022 Notification, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card, Result

B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी हिंदी में पूरी जानकारी

यूपीएससी के लिए आयु क्या होनी चाहिए

यदि आप यूपीएससी की परीक्षा दे रहे हैं  तो आपको यह पता होना चाहिए की यूपीएससी में आपकी आयु क्या होनी चाहिए

  1. सबसे पहले आप भारत के ही निवासी हो
  2. आप की न्यूनतम आयु कम से कम 21 वर्ष अब से लेकर 32 वर्ष तक होना चाहिए
  3. एससी एसटी वर्ग के लिए आपकी आयु में 5 साल की छूट दी जाती है
  4. अन्य पिछड़ी जाति के लिए 3 साल की छूट दी जाती है
  5. ओबीसी के उम्मीदवार के लिए असीमित की गई है

वैसे तो यूपीएससी की प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं जिसमें प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा और इसके बाद साक्षात्कार लिया जाता है

प्रारंभिक परीक्षा

इस परीक्षा में उम्मीदवार का तर्क  विश्लेषणात्मक सवालों के आधार पर किया जाता है

इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं

. जो 200 अंक के होते हैं और

.इसका समय केवल 2 घंटे का होता है

. इस परीक्षा में जिस उम्मीदवार के अच्छे अंक आते हैं उसे सफल उम्मीदवार माना जाता है

मुख्य परीक्षा

.इस परीक्षा को सी एस ए टी के नाम से भी जाना जाता है

. इस परीक्षा में 200 अंको का एग्जाम होता है

.इसमें भी 2 घंटे का समय होता है

साक्षात्कार

जब यह दोनों परीक्षाएं पास कर ले जाते हैं इसके बाद आपका इंटरव्यू लिया जाता है जिस्म उम्मीदवार को सामान्य ज्ञान कौशल और मानसिक स्थिति का आंकलन किया जाता है

यूपीएससी अधिकारियों की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा होती है लेकिन यह राज्य सरकार के अधीन कार्य करते हैं वैसे तो यूपीएससी में 24 सर्विस है लेकिन जितने भी ऑफिसर है

यूपीएससी में अफसर कैसे बने

उनके नियुक्ति केंद्रीय सरकार के द्वारा ही की जाती है और सभी ऑफिसर का अलग अलग कार्य होता है जब सभी ऑफिसर अपने पद पर नियुक्त होते हैं तो उनकी जिम्मेदारी भी अलग-अलग  होती हैं तथा

राज्य के अधीन कार्य करते हैं राज्य के राज्यपाल के आदेश अनुसार उन्हें नियमों का पालन भी करना पड़ता है

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

कमेंट/सवाल/सुझाव देखे [2]

  1. Thanks for some other informative website. The place else may just I
    am getting that kind of info written in such a perfect approach?
    I’ve a project that I’m just now operating on, and I’ve been at the glance out for such information.

    Reply

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये