LIC AAO Prelims Exam 2022 Notification, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card, Result

लाइफ इंसोरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने इंश्योरेंस सेक्टर के सबसे प्रतिष्ठित Insurance Exam LIC AAO 2022 की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.अगर आप इंश्योरेंस सेक्टर में कैरियर बनाना चाहते हैं तो LIC आपको यह Opportunity दे रहा है।

LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर LIC AAO की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। हम आपको इस पोस्ट LIC AAO 2020 Notification, LIC AAO Exam Date, LIC AAO Eligibility Criteria, Application Fee, Selection Process, Syllabus Aur How to Apply LIC AAO 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं।

Overview

Authority

भारतीय जीवन बीमा निगम

पोस्ट नाम

LIC AAO 2022

Total Post

Cooming Soon

श्रेणी

GOVT JOBS

आवेदन का तरीका

ऑनलाइन

ऑनलाइन पंजीकरण

सूचित किया जाना

परीक्षा मोड

ऑनलाइन

भाषा

अंग्रेजी/हिंदी

Official Website

Click Here

LIC AAO क्या है?

LIC कंपनी में अच्छा पद AAO का माना जाता है। AAO यानी सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर Select होने पर आपको High Payment के साथ अन्य भत्ते दिए जाते हैं। यह पद LIC के कई विभाग के अंतर्गत आता है।

LIC AAO Prelims Exam Notification, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card, Result

LIC AAO 2022 Notification

भारतीय जीवन बीमा हर वर्ष LIC AAO का नोटिफिकेशन जारी करता है। 2022 नोटिफिकेशन के अंतर्गत 204 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

Education Qualification

AAO (चार्टेड अकाउंटेंट) – भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास एवं भारत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान के फाइनल एग्जाम पास होना अनिवार्य है को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का एसोसिएट सदस्य होने चाहिए।

AAO (एक्चुरियल) -भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास। Actuarial Stream के Final Exam के 6 विषय में पास होने चाहिए।

AAO (लीगल) – भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी में ग्रेजुएशन जबकि 3 साल का बार एक्सपीरियंस

AAO (IT) – भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस, आईटी, में  स्नातक पास

AAO (राजभाषा) – Post Graduate मास्टर डिग्री हिंदी में/ अंग्रेजी अनुवाद के साथ स्नातक की डिग्री

इसको भी पढ़े

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

LIC AAO Important Date

EventsImportant Dates 
Notification Release DateComing Soon
Online Apply Start DateComing Soon
Apply Online Last dateComing Soon
Admit Card Release DateComing Soon
Prelims Exam DateComing Soon
Prelims Result DateComing Soon
Mains Exam DateComing Soon
Mains Result 2021Coming Soon
LIC AAO Final Result DateComing Soon

Application Fee

उम्मीदवार को कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फी लगता है नीचे एप्लीकेशन फी की जानकारी दिया गया।

CategoryFee
UR/OBC₹700
SC/ST₹85
PwBD₹85

LIC AAO Age लिमिट

इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए इसके अलावा कैटेगरी के अनुसार उम्र सीमा में छूट दिया जाता है।

CategoryAge Relaxation
OBC03 Years
SC/ST05 Years
PwD10 Years
LIC Employees05 Years

Selection Process

इस पद के लिए उम्मीदवार को दो एग्जाम के साथ इंटरव्यू के बाद चयन किया जाता है।

Phase IPrelim Exam
Phase IIMains Exam
Phase IIIInterview

LIC AAO Salary

इस पद के लिए मूल वेतन 32795 रुपए प्रतिमाह पर पे स्केल 32795-1610(14)–55335–1745(4)–2315 के अनुसार वेतन दिया जायेगा| इसके अलावा मकान किराया भत्ता एवं अन्य भत्ता दिया जाएगा। A Class city में प्रति माह 57,000/- सैलरी होगी।

अन्य लाभ-

  1. ग्रुप इंश्योरेंस
  2. मोबाइल हैंडसेट
  3. दैनिक समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की आपूर्ति और चाय / कॉफी आदि।
  4. व्हीकल लोन (2-व्हीलर / 4 व्हीलर)
  5. निर्धारित अंशदायी पेंशन
  6. LTC
  7. कैश मेडिकल बेनिफिट
  8. ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  9. भोजन कूपन
  10. प्रतिपूर्ति के लिए Brief case/Leather bags
  11. मोबाइल खर्च
  12. ग्रुप मेडिक्लेम

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

LIC AAO 2022 Exam Pattern | LIC AAO Prelims Exam Pattern

इस पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा तीन खंड में पूर्ण किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 1 घंटे खा लिया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग के साथ लिया जाएगा उम्मीदवार को एक गलत उत्तर के बदले 0.25 अंक काट लिया जाएगा।

SNo.SectionsDurationNumber of QuestinTotal Marks
1Reasoning Ability20 minutes3535
2Numerical Ability20 minutes3535
3English: Language with special emphasis on grammar, vocabulary, and comprehension20 minutes3030
Total60 minutes100100

Mains Exam Pattern

मेंस रिटेन एग्जाम में 200 अंक का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन होगा। ज्यादा जानकारी नीचे दिया गया है

S.No.SectionsTotal MarksNumber of QuestionsDuration
1Reasoning903040 minutes
2General Knowledge, Current Affairs603020 minutes
3Professional knowledge 903040 minutes
4Insurance and Financial Market Awareness603020 minutes
5English Language (Letter Writing & Essay) / Legal drafting for AAO (Legal)25230 minutes
Total300120120 minute

LIC AAO Syllabus

English LanguageQuantitative Aptitude
Reading Comprehension Synonyms and Antonyms Error,

Correction Rearrangement Gap Fillers Sentence

Improvement Connectors Passage

CorrectionIdioms and Phrases Word

Formation Spellings Grammar Theme Based Questions Cloze Test
Mber Interpretation

Quadratic Problems Number

Series Probability Arithmetic

Aptitude Profit/Loss Simple

Interest Work/Time/Distance/Speed Data

Sufficiency Simplification Approximation
General KnowledgeReasoning Aptitude
Current Events Awards Currencies Basic

Constitution UNHistory Economics Policies &

Budget Environment Scheme International &

National Events Important Dates Book &

Authors Sports

News Inventions Discoveries Committees Commissions and Reports
Verbal

Coding/Decoding

Input/output Puzzles

Blood Relation Directions Analogy Ranking, and Arrangement Syllogisms Odd one cut

LIC AAO 2022 Admit Card

LIC AAO एडमिट कार्ड आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जारी किया जाएगा. जिसका जानकारी आने पर इसी पोस्ट में अपडेट करेंगे।

इसको भी पढ़े

Corona Vaccine Certificate 2022 Download PDF इन हिंदी

How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (पीएम-एसवाईएम) पेंशन योजना

LIC AAO 2022 Result

एलआईसी 2022 का रिजल्ट एग्जाम होने के 1 महीने के अंदर जारी कर दिया जाएगा। पहले प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा उसके बाद मेंस एग्जाम का परिणाम घोषित किया जाए।

LIC AAO Benefit

  1. AAO कार्मिकों को 32,000 से 33,000 प्रति माह वेतन मिलता है। उम्मीदवार को कुछ भत्ते भी मिलते हैं।
  2. एलआईसी AAO का वेतन के अलावा भत्तों के रूप में लगभग 56,000 से 57,000 प्रति माह मिलता है।
  3. कर्मियों के AAO पद के लिए, इस प्रकार का भत्तों मिलता है जैसे- वित्तीय, वाहन, आतिथ्य, बीमा, और इसी तरह के कुछ और।

FAQ – Frequently Asked Questions

Q1. LIC AAO 2022 का फॉर्म कब से भरा जायेगा?

Ans. LIC AAO के लिए फॉर्म जल्द ही भरा जायेगा इकसे लिए notification अभी जरी नही हुआ है

Q2. LIC AAO की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans. LIC की ऑफिसियल वेबसाइट www.licindia.in है|

LIC Official SiteClick Here
Navhindi SiteClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये