ICICI Bank Zero Balance Account Opening Online 2022 In Hindi | Icici Bank Savings Account Opening

Icici Bank Zero Balance Account Opening Online 2022: यदि आप अपना जीरो सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं और अकाउंट ओपन करने के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है तो आप भारत के टॉप क्लास बैंक icici Bank में अपना Mine Saving Account ओपन कर सकते हैं, बिना ब्रांच जाए. इस अकाउंट को आप घर से ही एक्टिवेट कर पाएंगे और लाइफ टाइम के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

लोकडाउन के बाद बैंक प्रणाली पूरी तरीके से डिजिटल हो चुके हैं अब आप वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

आज के आर्टिकल में हम आपको स्टेप्स बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे कि कैसे अपना जीरो सेविंग अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में ओपन कर सकते हैं इसके बारे जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है

जैसे Icici Mine Account को ओपन करने के लिए क्या-क्या नियम और शर्ते हैं, अकाउंट को ओपन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी इसके अलावा आपको क्या-क्या फीचर्स मिलते है, कितने पैसे इस अकाउंट में रख सकते हैं.

ICICI Bank Mine Account Kya Hai in Hindi?

Icici bank ने अपना नया डिजिटल सेविंग अकाउंट लांच किया है जिसे अभी आप ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. यह अकाउंट 200+ बैंकिंग सुविधाओं के साथ आता है जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज करने, बिल भरने, UPI ट्रांजेक्शन करने, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भुगतान करने इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता है.

ICICI Bank Mine Account Kya Hai in Hindi

जैसे ही आप ICICI Bank Zero Balance Account को ओपन करते हैं तो आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड, वेलकम किट इत्यादि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दो हफ्तो के अंदर डिलीवर करवा दी जाती है

इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यह अकाउंट भी एक सेविंग अकाउंट की तरह होता है लेकिन इसमें आपको किसी प्रकार का पैसे मेंटेन करने की जरुरत नहीं होती. यहां पर आपको किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होती.

ICICI Bank Mine Account ओपन करने पर तुरंत Account No, IFSC code, Customer Id को sms, ईमेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा Imobile App के द्वारा डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं और इस अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं.

Icici Bank Savings Account Opening – Required Documents

ICICI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.

  1. Aadhar Card
  2. Pan card
  3. Aadhar Link Mobile No
  4. A selfie
  5. Eligibility Criteria

यदि आप ICICI Bank से Mine Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पात्रता को फोलो करना होगा जो इस प्रकार है.

  • आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 35 साल के बीच होनी चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.

ध्यान रहे: लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

ICICI Bank Mine Account – Features in Hindi

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है.

1. बैंक अकाउंट ओपन करने पर तुरंत बैंक अकाउंट नंबर, ifsc कोड, कस्टमर id मिलती है.

2. घर बैठे अपना जीरो से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

3. इस अकाउंट को ओपन करने पर फ्री विजा डेबिट कार्ड मिलता है.

4. मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, चेक बुक की सुविधा दी जाती है.

5. किसी प्रकार का मेंटेन बैलेंस नहीं रखना होता, यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है.

6. यूपीआई ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलती है.

7. क्यूआर कोड के माध्यम से खाते में पैसे जमा कर सकते हैं.

8. Imobile App की सहायता से नोटिफिकेशन रिमाइंडर कर सकते हैं.

9. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि पर शॉपिंग के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं,

10. ऑनलाइन रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने, या फिर किसी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं.

11. इस खाते को सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में ओपन कर सकते हैं.

12. यह एक डिजिटल अकाउंट है, जहां पर आप को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. आप इसे वीडियो केवाईसी के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं

13. इस अकाउंट के डेबिट कार्ड से अपने नजदीकी एटीएम से पैसे विड्रोल करने की सुविधा भी दी जाती है.

14. ICICI Bank Mine Account में 4% तक इंटरेस्ट रेट मिलता है.

15. यह इस खाते में ₹500 रखते हैं तो 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है.

16. इस खाते में 500000 रुपए तक पैसे रख सकते हैं.

Fi Money Zero Balance Account ओपन कैसे करे

Icici Bank Zero Balance Account Opening Online

ICICI Bank जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना बेहद आसान है, इस अकाउंट को
निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे Video KYC के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.

ICICI Bank Zero Balance Account Opening Online 2022 In Hindi

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें.

Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें ICICI Mine Saving Account.

ICICI Mine Saving Account google me search kare

Step 3. अब वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने Apply Now ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.

Note: इसके बाद यहां पर आपको कुछ नोटिफिकेशन देनी होगी जैसे Camera, Microphone इत्यादि, इसे आप site सेटिंग से दे सकते हैं.

ab apply now ke option pe click kare - icici mine account kaise open kare

Step 4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, पेनकार्ड को सबमिट करें और Continue पर टैप करें.

email id or mobile number ko submit kare - icici mine account kaise open kare

Step 5. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे सबमिट करें.

aapke mobile pe otp ayega usko dale- icici mine account kaise open kare

Step 6. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें.

apna adhar card number dale or prceed kare - icici mine account kaise open kare

Step 7. अब आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे Martial status, Occupation, Education इत्यादि.

apni marital status and occupation dale - icici mine account kaise open kare

Step 8. इसके बाद आपको अकाउंट Nominee details सबमिट करनी है.

nominee detail ko dale - icici mine account kaise open kare.jpg

Step 9. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखता है, क्या आप भारत में टैक्स पे करते हैं तो आपको Yes पर टैप करें.

bharat me tax pay karte ho yes pe click karo ya ferr no pe - icici mine account kaise open kare

Step 10. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.

Step 11. अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी कंफर्मेशन के लिए दिखाई जाती है यदि कोई डिटेल गलत है तो उसे सही करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.

apni detail ko check kare or ferr continue button pe click kare - icici mine account kaise open kare hindi

Step 12. अब आपकी सामने click here to start your video Kyc ऑप्शन आता है.

click here to start your video Kyc - icici mine account kaise open kare

Step 13. वीडियो केवाईसी करने के लिए थोड़ा इंतजार करें.

Step 14. कुछ समय बाद कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपकी वीडियो केवाई सीकर देता है. जहां पर आप से कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन पूछी जाती है जैसे आपका नाम, पता, सिग्नेचर, सेल्फी इत्यादि डिटेल वेरीफाई करने पर आपका तुरंत अकाउंट ओपन हो जाता है.

icici bank ka ek agent aapki video kyc karega - icici mine account kaise open kare

Step 15. अब आपको Account Details की जानकारी SMS, Email के माध्यम से प्रदान की जाती है.

Note: जैसे ही आप ICICI bank Zero saving Account को ओपन करते हैं तो आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड, वेलकम किट इत्यादि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दो हफ्तो के अंदर डिलीवर करवा दी जाती है.

Icici Bank Savings Account Details In Hindi

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.

Account Name Mine Saving Account
Account Type Digital
Virtual Debit Card Yes
Physical Debit Card Yes
Debit card type Visa card
Check Book Yes
Check Book charges Nil for 20 payable-at-par cheque leaves in a year;

Rs 20 for every additional cheque book of 10 leaves.

Passbook No
Credit Limit 5 Lakh
Interest Rate 4%
Account Use Official Website, Imobile App
Internet banking Yes
Mobile Banking Yes

 

ICICI Mine Account से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. माइन अकाउंट के लिए योग्यता क्या है?

Ans. माइन सेविंग अकाउंट का लाभ केवल 18 से 35 वर्ष की आयु के ग्राहकों से लिया जा सकता है. 18 वर्ष पूरे होने चाहिए.

Q2. माइन अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?

Ans. यह एक शून्य शेष खाता है, इसलिए शेष राशि पर किसी प्रतिबद्धता की आवश्यकता नहीं है।

Q3. Mine Plus Debit Card क्या है in Hindi?

Ans. माइन प्लस डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए उपलब्ध एक पर्सनल डेबिट कार्ड है। ग्राहक माइन प्लस डेबिट कार्ड में अपग्रेड कर सकते हैं।

Q4. ICICI Bank Mine Plus Account Kya Hai?

Ans. आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा लांच किया गया यह एक एडवांस अकाउंट है जिसमें ऑनलाइन प्लेटफार्म पर डेबिट कार्ड प्रयोग करने पर Cashback की फैसिलिटी दी जाती है.

इस अकाउंट को भी Icici mine Account की तरह ही वीडियो KYC के माध्यम से घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं.

यहां पर आपको Platinum Chip Debit Card मिलता है. इसके अलावा इस अकाउंट में पैसे मेंटेन करने होते हैं. यहां पर आप ज्यादा क्रेडिट लिमिट रख सकते हैं.

Q5. Mine Plus Debit Card और Mine Regulare Debit Card पर शुल्क और कैशबैक क्या हैं?

Ans. माइन प्लस डेबिट कार्ड और माइन रेगुलर डेबिट कार्ड पर निंलिखित शुल्क और कैशबैक है.

Mine Regular Mine Premium
Subscription Fee Normal Debit Card fee + GST 599 + GST
Customisation Nil Card image
Cashback Nil 1% uncapped on select merchants*
*Categories Merchant
Dining Zomato
Groceries BigBasket
Entertainment BookMyShow
Shopping Myntra
Utility Bill payments (excluding tax payments)

*Offers are subject to change from time to time.

Q6. क्या इस खाते को खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?

Ans. हां, खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। जिसके बिना आप खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे.

Q7. क्या बचत खाता संख्या भी तुरन्त मिल जाती है?

Ans. हां, खाता खोलने के सफल समापन पर, अंतिम पृष्ठ पर बचत खाता संख्या तुरंत मिल जाता है. ग्राहक खाता संख्या और अन्य खाते से संबंधित विवरण सफलतापूर्वक देख सकता है।

ICICI Bank Mine Account Review / Conclusion

आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको ICICI Bank Mine Account Apply Online 2022 कैसे कर सकते हैं इसके बारे में पूरा स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है. इस अकाउंट में डेबिट कार्ड, चेक बुक, वेलकम किट भी सुविधा उपलब्ध करवाता है इसे आप घर बैठे एक्टिवेट कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये