संदेश App क्या है Sandes App Download कैसे करें हिंदी मे

हाल ही में भारत सरकार ने अपना Chatting App लांच कर दिया है जिसके Features जानकर आप चौक जायेंगे। आखिर इस ऐप का नाम क्या है और यह Whatsapp के जैसे सिमिलर है भी या नहीं और क्या क्या फीचर आपको देखने को मिलते हैं?

GIMS Sandes ऐप के बारे में

गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिससे पब्लिक सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों के लिए यूज किया जा सकता है। इस ऐप को संदेश ऐप के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐप iOS और android दोनों के लिए अवेलेबल है।

इस ऐप को GIMS official website और एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को NIS (National Informatics Centre) ने बनाया है।

Sandes App को Download कैसे करें

अब जानते हैं कि संदेश आपको कैसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। वह भी बहुत ही आसानी से जिससे आप अपनी प्राइवेसी का ध्यान रख सके। स्टेप बाय स्टेप जानते हैं,संदेशों को कैसे इनस्टॉल कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है।

Open Browser

  • अब आपको सर्च बॉक्स में SANDES APP टाइप करना है और इस वेबसाइट को ओपन कर लेना है,जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Open Website

  • अगर आपके पास android mobile है तो आप android मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर लेंगे और अगर आपके पास आईफोन है तो आप आईओएस डाउनलोड कर लेंगे। इसका साइज android के लिए 29 MB है और ios के लिए 62 MB है।

Download Sandes App For Android and ios

इसे भी पढ़े > WhatsApp vs Telegram कौन हैं बेस्ट? हिंदी में

संदेश ऐप के Features

अब हम जाने वाले इस ऐप में आपको क्या फीचर देखने को मिलते हैं। क्या यह Whatsapp को पीछे छोड़ सकता है? इन सारी बातों के बारे में आपको बताने वाला हूं।

संदेश App के Features

  1. इस ऐप में आपकी प्राइवेसी का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है जिससे आपका डाटा चोरी होने का डर खत्म हो जाता है।
  2. इस ऐप को आप मोबाइल नंबर की सहायता या ईमेल आईडी आईडी की सहायता से ओटीपी को वेरीफाई करके यूज़ कर पाएंगे।
  3. इस ऐप की सहायता से आप Whatsapp की तरह वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर पाएंगे।
  4. इस ऐप के द्वारा आप चैटिंग कर सकते हैं और Tags लगा सकते हैं जिससे आपका डाटा Safe रहता है।
  5. इस ऐप के द्वारा आप अपने डेटा का बैकअप भी बना सकते हैं जिसे फ्यूचर में आप इसको यूज़ कर पाएंगे।
  6. इस ऐप के द्वारा आप चैट कर पाएंगे,ग्रुप बना पाएंगे और और किसी का कॉन्टैक्ट नंबर भी सेव कर पाएंगे।
  7. इस ऐप के द्वारा Message Style,Colour,Tagging,Gimoji आदि अन्य अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
  8. डीजी लॉकर की सहायता से आप इस ऐप की मदद से किसी भी फाइल को PDF Format में भेज सकते हैं।
  9. इस ऐप में आपको Search Facility देखने को मिलती है जिससे आप किसी भी मैसेज कॉन्टैक्ट ग्रुप को सर्च कर सकते हैं।
  10. इस ऐप में आपकी हेल्प के लिए Info Services (Chatbot) प्रोवाइड किया जाता है जिसकी सहायता से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Download MX Player Top 30 Hot Web Series 

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Whatsapp से बेहतर

अगर संदेश ऐप की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत सारे फीचर ऐसे देखने को मिलते हैं जो कि आप को Whatsapp में भी नहीं देखने को मिलते थे तो फ्यूचर में यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने वाला है तो आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं जोकि Safe और Secure हैं।

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको बताया कि कैसे आप संदेश ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और इसकी फीचर्स के बारे में बताएं है जो कि Whatsapp से काफी बेहतर आपको देखने को मिल जाते हैं। आज की पोस्ट आपको कैसी लगी अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उनको भी इस सोशल नेटवर्क एप्प के बारे में पता चल सके।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये