YouTube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye Hindi Me [Step By Step]

कैसे आप YouTube चैनल क्रिएट कर सकते हैं और YouTube Channel से कैसे पैसे कमा सकते हैं कि जानकारी हिंदी में आपको इस पोस्ट में देने वाला हूं। आज के एडवांस वर्ल्ड में आपने कभी न कभी युटुब का इस्तेमाल जरूर किया होगा। और आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार YouTube क्या है?

What is YouTube

यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है जिसकी सहायता से आप लोगों के साथ वीडियो साझा कर सकते हैं। यूट्यूब को आज से 15 साल पहले 14 फरवरी 2005 को इंट्रोड्यूस किया गया था। और इस वेबसाइट को गूगल ने 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था। और यह वेबसाइट दुनिया में दूसरे स्थान पर आती है। इस प्लेटफार्म पर 2 बिलियन से भी ज्यादा Monthly एक्टिव यूजर हैं।

इसकी सहायता से आप Video सर्च कर सकते हैं और वीडियो को Upload कर सकते हैं, वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह सारी चीजें आप इस प्लेटफार्म की सहायता से कर सकते हैं।

यह प्लेटफॉर्म आपको फ्री में Content Create करने का मौका देता है। और आपको पैसे कमाने का मौका देता है। इसके लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होता है।

तो चलिए मैं आपको सिखाता हूं कि कैसे आप यूट्यूब चैनल बना सकते हैं?

YouTube Channel बनाने के लिए जरूरी Equipment:

1.Smartphone
2. Internet Connection
3. Google Account

YouTube Channel Kaise Banaye in Hindi?

आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान काम है तो अभी मैं आपको सिखाने वाला हूं, कि कैसे आप यूट्यूब चैनल बना सकते है। यूट्यूब चैनल बनाना बिल्कुल फ्री है।

Step 1. यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए।

Note: अगर आपके पास Google Account नहीं है तो आप Create a New Account बना सकते हैं अपनी कुछ पर्सनल details दे कर।

Step 2.इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Chrome ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। गूगल क्रोम ब्राउजर को आपको डेक्सटॉप मोड में ओपन कर लेना है।

Open Chrome Desktop Mode

Step 3. अब आपको यूट्यूब वेबसाइट को ओपन कर लेना है। अपनी जीमेल आईडी से आपको लॉगिन कर लेना है। अब आप ऊपर राइट साइड में Profile आइकॉन पर क्लिक करें। और सेटिंग्स को ओपन कर लेना है। जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

Open The Settngs

Step 4. सेटिंग्स ओपन होने के बाद अब आपको add or manage your channel पर क्लिक कर लेना है।

अब आपके सामने Create a Channel का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। अब आपको उस पर क्लिक कर लेना है।

Create A Channel

VPN क्या है कैसे यूज करें हिंदी में

अब आपको चैनल का नाम रख लेना है। और Create पर क्लिक कर है।

लीजिए, आपका चैनल बनकर तैयार हो चुका है।

यूट्यूब चैनल को Customized कैसे करें?

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद सबसे पहला काम जो होता है वह चैनल को कस्टमाइज करना होता है। तो चलिए जानते हैं कैसे आप नए चैनल को कस्टमाइज कर सकते हैं?

1. सबसे पहले आप Youtube.com ओपन करें.

2. अब आप ऊपर राइट साइड में Profile आइकॉन पर क्लिक करें.

3. अब आपके यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे तो आप यहां पर Your channel पर क्लिक करें। Youtube Channel ओपन हो जाने के बाद अब आप CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करें।

4. CUSTOMIZE CHANNEL पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन में Channel customization ओपन हो जाएगा।
अब आप यहां पर Branding पर क्लिक करें।

5. अब हमें पहले अपने Channel में Profile picture Upload करना है,इसके बाद हमें बैनर इमेज को अपलोड कर लेना है।

Note: आपके पास 800 x 800 pixels की Profile फोटो होना चाहिए और जो की 4MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए। आपके पास 2048 x 1152 pixels की Banner image होना चाहिए और जो की 6MB से बड़ी साइज़ की नहीं होना चाहिए।

6. Banner image सेट करने के बाद अब हमें Video watermark सेट करना है तो आप Video watermark के नीचे UPLOAD पर क्लिक करें।

7. Profile picture, Banner image और Video watermark सेट करने के बाद अब आप PUBLISH पर क्लिक करें।

Computer में Website Block कैसे करे हिंदी में

इस तरह से हम अपने Youtube Channel में Profile picture, Banner image और Video watermark सेट कर सकते हैं परंतु अभी हमारा काम पूरा नहीं हुआ है अभी हमें Channel description, Links और Contact info Add करना है।

Channel description, Links और Contact info Add Kaise Karte Hai?

Step1. Profile picture, Banner image और Video watermark सेट करने के बाद अब आप Basic Info पर क्लिक करें।

Step2. बेसिक इन्फो पर क्लिक करने के बाद अब आपको चैनल का डिस्क्रिप्शन लिख लेना है और add link पर आपको सोशल मीडिया की लिंक डाल सकते हैं। या आप अपनी वेबसाइट की लिंक डाल सकते हैं?

Channel description, Links और Contact info Add Kaise Karte Hai

Step3. इसके बाद आपको Contact Us में अपनी जीमेल आईडी को डाल लेना हैं।

इन तरीकों से आप अपने चैनल को प्रोफेशनल बना सकते हो और आपका चैनल एक प्रीमियम चैनल की तरह दिखने लगेगा।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

एक यूट्यूब चैनल से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जिसके बारे में अभी आपको बताने वाला हूं।

  1. यूट्यूब चैनल पर आप अपनी वीडियोस डाल कर आप उस पर Google Adsense की सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं।
  2. यूट्यूब चैनल की सहायता से अगर आपके Subscriber ज्यादा है तो आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
  3. यूट्यूब चैनल पर आप सर्विस दे कर भी पैसे कमा सकते हैं।
  4. यूट्यूब चैनल पर Amozon, Flipkart आदि अन्य प्लेटफार्म affiliate लिंक से भी पैसे कमा सकते हैं।
  5. यूट्यूब चैनल पर आप स्पॉन्सरशिप की सहायता से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं जिसमें आपको किसी व्यवसाय, प्रोडक्ट, website को आप को आप प्रमोट करेंगे और आपको वहां से पैसा मिलेगा।
  6. यूट्यूब चैनल पर आप पैसे कमाने के लिए Referral Program का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बहुत सारी वेबसाइट देखने को मिल जाती है जिसमें आपको उनके लिंक को रेफर करना होता है और इसमें आपको बहुत अच्छा खासा पैसा भी देखने को मिल जाता है।

Note: यूट्यूब चैनल पर Earning करने के लिए आपके Channel पर कम से कम 1000 से ज्यादा Subscribe और 4000 घंटे का watch टाइम होना चाहिए।

आज आपने क्या पढ़ा

आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया कि YouTube Channel Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kama सकते हो। इस बारे में मैंने आपको हिंदी में जानकारी दी है।

अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

कमेंट/सवाल/सुझाव देखे [2]

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये