दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर है Big Bud 16v-747. इस ट्रैक्टर की लंबाई 28 फुट है और चौड़ाई 20 फुट है इस ट्रैक्टर का अकार देखने में बहुत बड़ा लगता है क्योंकि इस ट्रैक्टर का 1 टायर बी 8 फुट ऊंचा है अधिकतर किसानों को यह भी नहीं पता की World ka sabse बड़ा Tractor कौन सा है

जिसके पास ज्यादा जमीन है उसे बड़ा ट्रैक्टर लेना चाहिए क्योंकि बुवाई के समय कम समय लगे और फसल की बुवाई जल्दी हो सके इसलिए किसान को बड़ा ट्रैक्टर लेना चाहिए

World Ka Sabse Bada Tractor

दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर

Big bud 16v-747

Big bud 16v-747 ट्रैक्टर का निर्माण 1977 में किया गया था और इस ट्रैक्टर में 1000 लीटर का डीजल टैंक भी मिलता है और इस ट्रैक्टर में 16 सिलेंडर वाला डीजल मिलता है और इस ट्रैक्टर में 6-speed ट्रांसमीटर दिए गए हैं ताकि इस ट्रैक्टर की कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सके

Eicher 557

Eicher 557 अधिकतर किसानों को यह भी नहीं पता की आईसर ट्रेक्टर किस नंबर पर आता है क्योंकि छोटे किसानों के लिए आईसर ट्रेक्टर फायदेमंद है और जिस किसान के पास जमीन कम हो उस किसान के लिए आईसर ट्रेक्टर जमीन की बुवाई करते समय तेल की बचत करता है क्योंकि अगर हम बड़े ट्रैक्टर को रोड पर चलाने के लिए गति का उपयोग करते हैं तो उस समय बड़ा ट्रैक्टर ज्यादा तेल का उपयोग करता है इसलिए जिस किसान के पास ज्यादा जमीन नहीं है उस किसान को छोटे ट्रैक्टर उपयोग करना चाहिए

Eicher 557 ट्रैक्टर की इंजन कैपेसिटी 3300 सी सी है यह ट्रैक्टर भी कुछ किसानों के लिए कुछ ही मिनटों में जल्दी काम कर सकता है क्योंकि उन किसानों के पास जमीन कम होती है और आईसर ट्रेक्टर में रोड पर चलने में थोड़ी सी गति का कम उपयोग होता है आईसर 557 ट्रैक्टर पावर स्टेरिंग के साथ आता है और इसका ब्रेक बी तेल में डूबा हुआ आता है और यह टैक्टर भी आसानी से 1470 kgसे 1850 kgतक समान उठा सकता है इसलिए यह टैक्टर छोटे किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है

Kubota bud 4501

Kubota bud 4501 ट्रैक्टर यह ट्रैक्टर पांचवे नंबर पर आता है क्योंकि इस ट्रैक्टर में भी चार सिलेंडर होते हैं और इस ट्रैक्टर में 45 एचपी 2434 की ताकत वाली इंजन मिलती है और इस ट्रैक्टर के ब्रेक तेल में डूबे हुए और डबल पावर स्टेरिंग में मिलता है और इस टैक्टर में 65 लीटर का डीजल टैंक भी मिलता है और यह टैक्टर 1640 केजी तक समान उठा सकता है क्योंकि इस ट्रैक्टर को भी लेना काफी लोग पसंद करते हैं

आपने क्या सीखा

यदि आपको “दुनिया का सबसे बड़ा ट्रैक्टर कौन सा है” यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों को भी दिखाए ताकि उनको भी पता चल सके और यदि आप कुछ पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते है हमें आपके सवालो के जवाब देने में बहुत ख़ुशी होगी

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये