Window 10 में Themes कैसे सेट करें in Hindi

क्या आपको पता है कि जब आप नया कंप्यूटर लेते हैं तो आपके सिस्टम का Theme डिफॉल्ट होता है जो दिखने में बहुत ज्यादा सिंपल होता है. अगर आप अपने कंप्यूटर की लुक को चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Window 10 में अपने मनपसंद Themes को इंस्टॉल कर कर सकते हैं, विंडोज 10 की Themes कैसे चेंज करें यह पूरी A to Z जानकारी आपको देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

विंडो 10 में Themes कैसे सेट करें

अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को अच्छा लुक देने के लिए आप Window 10 में अपनी मनपसंद की Themes को सेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:

1. सबसे पहले आपको अपने पीसी को ON कर लेना है.

2. अब आपको Right Click करना है और इसके बाद आपको Personalize पर क्लिक कर लेना है.

window 10 me themes kaise set kare (4)

3. अब आपके सामने इस तरह का यूजर इंटरफेस आता है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

4. इसके बाद आपको Themes ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर आप को डिफॉल्ट थीम देखने को मिल जाती है.

window 10 me themes kaise set kare (3)

window 10 me themes kaise set kare (2)

5. अपने सिस्टम की अच्छी लुक बनाने के लिए आप Get More themes in microsoft Store पर क्लिक करके आप अपनी मनपसंद की Themes को इंस्टॉल कर सकते हैं.

window 10 me themes kaise set kare (1)

इसे भी पढ़े > Computer में Website Block कैसे करे हिंदी में

Window 7 

अगर आप विंडोज 7 यूज करते हैं तो कोई बात नहीं आप इंटरनेट पर न्यू लुक Themes को माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Window 8.1 

अगर आप विंडो 8.1 यूज करते हैं तो इसके लिए बढ़िया themes आपको देखने को मिल जाती है Microsoft Store पर जिससे आपअपनी मनपसंद की Themes को इंस्टॉल कर सकते हैं और अपने सिस्टम को बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं.

इसे भी पढ़े > PEN DRIVE को Bootable कैसे बनाए हिंदी में

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आप विंडोज 7, विंडो 8, विंडो10 में आप बहुत ही आसानी से अपनी मनपसंद Themse को इंस्टॉल कर पाए होंगे और अगर फिर भी कोई समस्या होती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं हमारी टीम आपसे जल्दी संपर्क करेगी.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये