Internel Device का मतलब होता है भीतरी उपकरण। इंटरनल स्टोरेज वह होता है जिसमें डिवाइस की System files व Application Files
स्टोर होती है।हम एक उदाहरण के द्वारा समझते हैं।
अगर लैपटॉप या कंप्यूटर की बात की जाए तो उसमें Operating System एक सिस्टम फाइल होती है।
और जो आप सॉफ्टवेयर यूज़ करते हैं, जैसे VLC PLAYER,GOOGLE CHROMEआदि एप्लीकेशन फाइल होती है।
यह सिस्टम की Sensitive Files को स्टोर रखता है।
इसमें सिस्टम फाइल को यूजर द्वारा Directly Operate नहीं किया जा सकता।