802.11n एक Wi-Fi standards है। सन 2009 में इस स्टैंडर्ड को Institute of Electrical and Electronics Engineers (IEEE) के द्वारा publish किया गया ।
यह router MIMO (multiple in, multiple out) data transfers, जो एक ही समय में multiple streams transmit कर सकता है।यह टेक्नोलॉजी प्रभावी रूप से वायरलेस डिवाइस की रेंज को double कर देती है।
अगर इस router की रेंज के बारे में बात करे तो यह
बड़ी ही आसानी से एक पूरे घर को को cover कर सकता है, वहीँ एक 802.11g router के लिए
additional routers की signal को bridge करने के लिए को जरुरत पड़ सकती है। यह राउटर आपको डाटा ट्रांसफर करने के लिए 500 Mbps की स्पीड दे सकता है। जो कि एक 100Base-T wired Ethernet network की तुलना में पांच गुना ज्यादा faster होता है।
Speed के मामले में Wireless technology बड़ी ही आसानी से एक wired network को टक्कर दे सकती है।
802.11n आप को fastest speed और high range प्रदान करता है, ध्यान रखें की यह इतना ही महत्वपूर्ण बन जाता है की आप अपने wireless network को Strong Password Protected करके रखें।