3D प्रिंटर आपकी इमेज या किसी ऑब्जेक्ट के चित्र को सही रूप से स्पष्ट करता है इसके द्वारा आप जिस भी वस्तु का डिजाइन लेना चाहते हैं उस तरह का डिजाइन यह प्रिंटर आपको देगा वैसे तो इस टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत कम लोगों ने ही सुना है रियल वस्तु की तरह चीजों को 3D प्रिंटर कर सकता है तो चलिए अब हम बात करते हैं 3D प्रिंटर के बारे में
3D प्रिंटर क्या होता है
यह एक ऑब्जेक्ट प्रिंट करने वाली मशीन होती है जिसके जरिए प्रिंट करने के लिए एक प्रोसेस किया जाता है जिससे एडिटिव प्रोसेस कहा जाता है इसमें किसी भी वस्तु या ऑब्जेक्ट का 3D सॉलि़ड ऑब्जेक्ट बना जा सकता है
इसको बनाने के लिए ऑब्जेक्ट को कई लेयर में रखा जाता है उसको तब तक रखा जाता है जब तक कोई वस्तु या ऑब्जेक्ट उस पर प्रिंट ना हो जाए आप इसे अपने आंखों से भी देख सकते हैं
इसमें आप किसी भी ऑब्जेक्ट की सेम कॉपी कर सकते हैं आधुनिक युग में यह प्रिंटिंग बहुत जल्दी लोकप्रिय हो चुकी है
परिभाषा
यह ऐसी प्रिंटिंग प्रक्रिया होती है जिसमें एक डिजिटल फाइल के द्वारा तीन डायमेंशन वाले सॉलिड ऑब्जेक्ट को तैयार किया जाता है यह प्रिंटर कप से लेकर प्लास्टिक के खिलौने तक के मैटल, मशीन पार्ट्स, पत्थर का फूलदान, फैंसी चॉकलेट केक यहां तक की मानव शरीर के अंगों के लिए भी बहुत कुछ बना सकता है यह प्रिंटिंग एक बहुत कठिन आकार वाली वस्तु को भी चित्रित कर सकता है
3D Printer Ka Upyog
इसका प्रयोग आधुनिक युग में इंजीनियर, ऑटोमेटिव,रोबोटिक्स, इंडस्ट्रियल टूल, हेल्थ केयर, प्रोडक्ट डिजाइन, एंटरटेनमेंट, एजुकेशन एरिया आदि में किया जाता है
आप चाहे तो इस का उपयोग कॉलेज स्कूल या किसी भी कंपनी वगैरह में कर सकते हैं क्योंकि यह एक ऐसी मशीन है जो आधुनिक युग में बहुत प्रचलित हो चुकी है लेकिन
इसकी कीमत बहुत ज्यादा है इसलिए इसको इंजीनियर बड़ी-बड़ी कंपनियों में ही यूज किया जाता है
3D Printer Kisne Banaya
यह एक अलग तरह की टेक्नोलॉजी है जिसे जापान में खोजा गया था 1983 में इसकी खोज हुई थी इस के जन्मदाता का नाम चक हल है चक हल एक इंजीनियर थे
उन्होंने सबसे पहले 3D Printer की खोज की और उन्होंने सबसे पहले इसमें एक इमारत का चित्र डिजाइन किया था और वह इमारत बोस्टन की कंपनी एपिस को डिजाइन किया था और इसको बनाने के लिए उन्होंने इस प्रिंटर का इस्तेमाल किया था
Price/Cost
यदि आप इस प्रिंटर को खरीदना चाहते हैं तो आपको अलग-अलग प्राइस पर यह मिल जाता है लेकिन अगर आप इसके फीचर और इसको कार्य की बात करें तो वे सब अलग-अलग होते हैं उन्हें के आधार पर आपको इसकी कीमत देखनी पड़ती है
यदि आप इसे ऑनलाइन मंगवाते हैं तो आप अपने हिसाब से इसकी कीमत रख सकते हैं वैसे तो Rs10,000 से लेकर Rs80,000 तक के प्रिंटर आपको मिल जाएंगे
Kam Kaise Karta Hai
3D प्रिंटर मैं आप सबसे पहले अपना कंप्यूटर में सीडी प्रोग्राम के द्वारा ऑब्जेक्ट को क्रिएट करते हैं और स्कैन किया जाता है कंप्यूटर प्रोजेक्ट बनने के बाद आप उसका प्रिंट 3D प्रिंटर में प्रिंट करते है इस प्रिंटर में एक फिलामेंट लगा होता है जो कि अलग-अलग मटेरियल की होती है
जैसे कार्बन, फाइबर, फिलामेंट, वुड मेटल आदि इसमें फिलामेंट का ही मुख्य कार्य होता है यह फिलामेंट एक ड्राईव से जुड़ा होता है यह ड्राइव उस फिलामेंट को खींचकर हॉट एंड में बदलती है इसके बाद मटेरियल फिलामेंट पिंघला कर बाहर निकलते हैं और वह प्रिंट बोर्ड पर ऑब्जेक्ट की लेयर बनाते हैं इस प्रकार उस सब्जेक्ट का प्रिंट हो जाता है
3D Printer Ke Fayde
यह मशीन काफी तेज है जो कार्य हमने मशीन 8 या 10 महीने में करती है वहीं यह मशीन 8 या 10 हफ्ते में कर सकती है लार्ज रेंज का होना यानि एक अलग मटेरियल के लिए इस Printer के पास एक अलग रेंज है जो हमें अलग-अलग प्रॉपर्टी वाली वस्तुएं देती रहती है इस प्रिंटर में कोई स्पेशलाइज टूलिंग की आवश्यकता नहीं होती इस के द्वारा आप को सस्ती और सुंदर वस्तु के डिजाइन आसानी से मिल सकते हैं वह भी कठिन आकार वाले जो अन्य मशीन आपको नहीं दे सकती