Virtual Assistant से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? Hindi में

आज के समय में ज्यादातर व्यवसायिक कामों में स्मार्टफोन, Computer और इंटरनेट का इस्तेमाल होने लगा है क्या इस बढ़ती हुई इंटरनेट की दुनिया में घर बैठे हुए पैसे कमाए जा सकते हैं, ऐसे ही हमारे दिमाग में बहुत सारे प्रश्न आते हैं

क्या घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं?

आखिर क्या काम करना होगा और कैसे?

इन सभी प्रश्नों का उत्तर मैं आपको देने वाला हूं जिससे आप एक Virtual Assistant बनकर 1 घंटे के ₹400 से ₹4000 तक रुपए कमा सकते हैं

ऐसे ही एक काम है Virtual Assistant बनके पैसे कमाना ये Virtual Assistant क्या है और वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में आपको विस्तार में बताने वाला हूं

Virtual Assistant क्या है

Virtual Assistant का हिंदी मीनिंग है आभासी सहायक इसे VA भी कहा जाता है यह शब्द सबसे पहले 1990 में यूज़ किया गया था

सरल भाषा में वह काम होता है जिसमें आप दूसरे लोगों की सहायता करते हैं

जो लोग अपने किसी बिजनेस में या फिर किसी दूसरे काम मे अक्सर व्यस्त होते है उन लोगों को अपने व्यापार में सहायता करने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को online hire करते हैं जिससे वह उनकी सहायता करें और वह ब्यक्ति घर बैठ कर अपने Clients के काम को बड़े ही आसानी से करने में मदद करते हैं

इसमें आपको सारा काम घर बैठे करना होता है आपको किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है इसमें आपको Remotely Access सारा काम हैंडल करना होता है किसी भी कंपनी का या किसी भी ब्रांच का या किसी भी वेबसाइट क्षेत्र का भविष्य में इस काम का सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाला है

यहां पर कुछ कंपनी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भी आधारित होती है कंपनी मिनिमम 5 साल के लिए hire कर सकती है, यह आपके काम के ऊपर निर्भर करते है

YouTube Channel se Paise Kaise Kamaye Hindi Me

Virtual Assistant के काम कौन कर सकता है

इस काम को करने के लिए आपके किसी प्रकार नॉलेज और डिग्री की जरूरत नही पड़ती

यह काम हर कोई कर सकता है जैसे: housewife, student, रिटायर्ड पर्सन या फिर अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप भी कर सकते है

अगर आप भी यह काम करना चाहते तो आपके पास एक कंप्यूटर, प्रिंटर, और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है

ज्यादातर virtual assistant अपने काम के लिए प्रति घंटा के हिसाब से ₹1000से लेकर ₹5000 तक चार्ज करते है

कुछ virtual assistant सैलरी बेस काम करते हैं जिनको यहां पर सैलरी ₹25000 से ₹50000 प्रति महीने के हिसाब से सैलरी दी जाती है

Virtual Assistant बनकर क्या सर्विस दे सकते है

Virtual Assistant बनने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आप अपने clients को क्या-क्या सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं नीचे कुछ सर्विस के बारे में बताया गया है

Content Creation

कंटेंट क्रिएशन वह होता है जिसमें आपको अपने क्लाइंट के लिए किसी टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवानी होती है

Email management

मिल मैनेजमेंट वह होता है जिसमें आपको किसी क्लाइंट के मेल का जवाब देना होता है कि किसी कंपनी को आप mail कैसे कर सकते हैं, उससे आप कैसे mail रिसीव कर सकते हैं और उस mail में आपको क्या क्या जवाब देना है उसके बारउपलब्ध करवानी होती है

Social media management

सोशल मीडिया मैनेजमेंट वह होता है जिसमें आप किसी क्लाइंट के Facebook, Instagram या Twitter जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मैनेज करना होता है जैसे आपको क्या पोस्ट डालनी है और लोगों के साथ सोशल मीडिया पर कैसे बात करनी है

Website design and maintenance

Website design and maintenance वह काम होता है जिसमें आपको किसी वेबसाइट के admin के द्वारा किसी पोस्ट को डालना होता है और आपको किसी वेबसाइट के डिजाइन को क्रिएट करना होता है जैसे उसकी टेंप्लेट कैसे बनानी है, उसका Home page कैसे बनाना होता है ऐसी बहुत सारी जानकारी आपको उसके बारे में जानकारी देनी होती
है

Graphic Design

यहां पर आपको किसी क्लाइंट के लिए ग्राफिक्स को डिजाइन करना होता है यहां पर आपको 2D, 3D ग्राफिक्स को डिजाइन कर सकते हैं जो आपके क्लाइंट को जरूरत हो

Customer support

कस्टमर सपोर्ट में कार्य होता है जहां पर आप किसी कंपनी के लिए Customer Care Executive का काम करते हैं जिसके लिए आपको किसी कंपनी या किसी ब्रांड के लिए आपको कॉल करना होता है

इसको भी पढ़े

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

बकरी पालन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Video Editing

आप वीडियो एडिटिंग की सर्विस भी अपने क्लाइंट को दे सकते हैं जिसमें आपको किसी वीडियो को एडिटिंग करना होता है

Virtual Assistant बनकर कैसे पैसे कामये

वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक freelancing वेबसाइट चुनना होगा और उस पर आपको अपना अकाउंट बनाना है और रजिस्टर्ड करना है

रजिस्टर्ड करने के बाद आपको यहां पर कुछ बेसिक इनफार्मेशन को फील करना है , जैसे

Name
E-mail
Address
Contact no
Experience
Payment option

कुछ वेबसाइट पर काम करने के लिए आपको फोन नंबर दिया जाता है जिस पर आप को कॉल करना होता है और वहां से आपको काम दिया जाता है

शुरुआती समय में आपको काम ढूंढने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे आप का experience बढ़ जाएगा, आपको काम मिलना स्टार्ट हो जाएगा

आपको जो काम दिया जाता है आपको उसको ईमानदारी से करना है जिसे Clients का भरोसा आप पर बढ़ जाएगा

Top 12 Virtual assistant website

Fiver
Upwork
AskSunday
VA Talks
Webcenture
India Virtual Assistant
Hubstaff Talent
GetFriday
Brickwork India
Acelerar Technologies
Ossisto
WERVAS

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

Download MX Player Top 30 Hot Web Series Hindi/English

Virtual Assistant बनने के लिए क्या जरूरी है

वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए मैंने कुछ नीचे स्टेप्स दिए है जिनको आपको जरूर पढ़ना चाहिए

Choose Your Niche

वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले Niche को choose कर लेना है मैंने ऊपर आपको कुछ points दिए हुए हैं जिनको आप अपने Skills
के आधार पर choose कर सकते हैं

Payment option

वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन का भी जरूर ध्यान रखना चाहिए अगर आप चार्ज high करते हैं तो आपको कोई hire नहीं करेगा और अगर आप low चार्ज करते तो clients को लगेगा कि आप को कुछ आता नहीं है तो इसलिए आपको मीडियम चार्ज करना चाहिए

आज आपने क्या सीखा

आशा करते हैं कि आपको हमारा Virtual Assistant से घर बैठे पैसे कैसे कमाए? आर्टिकल पसंद आया होगा तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तथा किसी भी विषय के बारे में और अधिक जानकारी लेने के लिए हमें कमेंट करें हम आपको रोजाना इसी तरह नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये