स्नैपड्रैगन प्रोसेसर क्या है, Snapdragon प्रॉसेसर टाइप, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का बेस्ट मोबाइल कोनसा हैं पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों जैसे आदमी को सोचने के लिए दिमाग की जरूरत होती है। उसी तरीके से हमारे मोबाइल को चलाने के लिए एक प्रोसेसर की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं। स्नैपड्रैगन प्रोसेसर क्या है और यह कैसे इतना पॉपुलर है और इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर क्या है? (Snapdragon processor Kiya hain)

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के बारे में बताने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि प्रोसेसर क्या है। पहले आपको प्रोसेसर के बारे में पता होना चाहिए जिससे आपको आईडिया लग जाए।

Processor: प्रोसेसर एक प्रकार की माइक्रोचिप होती है जो कि आपके मोबाइल ,कंप्यूटर ,टेबलेट और अन्य डिवाइस में लगी होती है जिसके द्वारा आपके सिस्टम में पूरी तरीके से गतिविधियां होती है।

स्नैप ड्रैगन मोबाइल प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर आपके मोबाइल में चिप सेट को बनाता है जिससे क्वॉलिकॉम कंपनी आपके मोबाइल के लिए models बनाती है,

बहुत सारी ट्रांजिस्टर की हेल्प से इस चिपसेट का निर्माण होता है और हां दोस्तों जिस चिपसेट में नैनो ट्रांजिस्टर सबसे कम होंगे, वह प्रोसेसर सबसे ज्यादा इफेक्टिव रहता है.और परफॉर्मेंस बहुत बढ़िया देता है।

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इतिहास

सबसे पहले हम इस प्रोसेसर के इतिहास के बारे में बात करने वाले हैं . इस प्रोसेसर का आविष्कार आज से 13 साल पहले नवंबर 2007 में किया गया था।

इस प्रोसेसर पर स्वामित्व Qualcomm कंपनी का है।

इस कंपनी ने सबसे पहले 2005 में अपने प्रोसेसर बनाने शुरू किए थे और 2006 में इन्होंने सिस्टम ऑन चिप प्रोफेसर बनाएंगे जिसमें Scorpio प्रोसेसर भी शामिल थे। जैसा की हमने आपको बताया कि उन्होंने 2007 में अपना एक प्रोसेसर लांच कर दिया था।

उस समय लगभग सभी मोबाइल में 500 मेगाहर्ट्ज के प्रोसेसर आया करते थे। जोकि 720 पिक्सेल सपोर्ट नही करते थे।

Snapdragon के इस प्रोसेसर में 720 पिक्सेल का रेजुलेशन 2D ग्राफिक्स और 12 मेगापिक्सल तक के कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता थी जो कि 2008 में लांच कर दिया था।

इसके बाद उन्होंने ड्यूल कोर प्रोसेसर बनाने शुरू किए जो कि सबसे पहले उन्होंने नेट बुक में इस्तेमाल करना शुरु किया था।

आज 2021 में इस सीरीज के Snapdragon Series 800 मॉडल चल रहा है।

Snapdragon प्रॉसेसर टाइप

अभी तक इस कंपनी ने स्नैप ड्रैगन के 11 Series बनाई हैं जो कि अभी मैं आपको बताने वाला हूं।

Snapdragon S1:- इस सीरीज के प्रोसेसर में टोटल कुल कुल 11 मॉडल है जोकि अलग-अलग साल में अपग्रेड किए गए थे

Snapdragon S2:- इस शरीर के प्रोसेसर कंपनी ने 2010 में लॉन्च किए थे और इसके करीबन 7 मॉडल कंपनी ने लॉन्च किए थे उस समय

Snapdragon S3:- इस सीरीज के कुल 3 मॉडल है

Snapdragon S4 Play:- इस सीरीज के कुल 2 मॉडल है

Snapdragon S4 Plus:- इस सीरीज के कुल 10 मॉडल है

Snapdragon S4 Pro:- इस सीरीज के कुल 5 मॉडल है

Snapdragon S4 Prime:- इस सीरीज के 1मॉडल है

Snapdragon 200:- इस सीरीज के कुल 6 मॉडल है Snapdragon 205, 208, 210 और 212

Snapdragon 400:- इस सीरीज के कुल 7 मॉडल है Snapdragon 410 और 412, Snapdragon 415, Snapdragon 425 और 427, Snapdragon 430 और 435

Snapdragon 600:- इस सीरीज के कुल 10 मॉडल है. Snapdragon 602A, Snapdragon 610, 615, 616, Snapdragon 617, 625, 626, Snapdragon 650, 652, 653

Snapdragon 800 series:- इस सीरीज के कुल 8 मॉडल है. Snapdragon 800,801, Snapdragon 805, Snapdragon 808 और 810, Snapdragon 820 और 821, Snapdragon 835,888.

आज 2021 में इस सीरीज के Snapdragon Series 800 मॉडल चल रहा है।

आने वाले समय में इस प्रोसेसर के और भी बढ़िया  प्रोसेसर आपको देखने को मिल सकते हैं जो कि आपको बहुत बेहतर परफॉर्मेंस दे सकते हैं।

स्नैपड्रेगन प्रोसेसर का बेस्ट मोबाइल कोनसा हैं

अभी मैं आपको स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर के बेस्ट मोबाइल के बारे में बताने वाला हूं। वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप उसे परचेंज करते हैं। या नहीं वह सब आपकी मर्जी है।

इसमें हम आपको कोई फोर्स नहीं करते कि आप यही मोबाइल खरीद सकते हैं, लेकिन हम आपको बस कुछ मॉडल्स के बारे में अभी बताने वाले हैं।

  1. Xiaomi Mi 11
  2. OnePlus 9 Pro
  3. Asus ROG Phone 4
  4. Xiaomi Redmi K40 Pro

आप इंटरनेट पर सर्च करके भी देख सकते हैं कि स्नैप ड्रैगन का अभी कौन सा सबसे बढ़िया मोबाइल चल रहा है।

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Download MX Player Top 30 Hot Web Series 

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

स्नैपड्रैगन प्रोसेसर इतना पॉपुलर क्यों है?

स्नैपड्रेगन प्रोसेसर इतना ज्यादा पॉपुलर इसलिए है क्योंकि यह एक मोबाइल बेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है और यह लगातार अपडेट और अपग्रेड करता रहता है जिससे आपके मोबाइल में नए नए फीचर्स इंक्लूड करता रहता है और आपके मोबाइल का परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया देता है।

यहाँ आज इस आर्टिक्ल में हमने आपको Snapdragon प्रॉसेसर के बारे में बताया है। इसकी सीरीज के बारे में बताया है और यह प्रोसेसर इतनी ज्यादा पॉपुलर क्यों है?। इसके बारे में मैंने आपको बहुत ही अच्छी तरीके से बताया है।

अगर आपको इसके बारे में और कुछ जानना हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये