Shramik Card Ke फायदे और नुकसान | Shramik Card Helpline Number

हमारे देश में लगभग 43.7 करोड लोग Daily मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं। इन असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार ने श्रमिक कार्ड यानी e-Shram Card योजना का शुभारंभ किया है।

आज हम इस पोस्ट में Shramik Card Kya Hai, Shramik Card Ke फायदे और नुकसान, Shramik Card Online Registration, Shramik Card Mobile Se Kaise Banaye इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे हैं।

Shramik Card Key Highlights

योजना नामश्रमिक कार्ड योजना
ऑथोरिटीश्रम और रोजगार मंत्रालय
Launch Date26 August 2021
Eligibilityअसंगठित मजदूर
हेल्पलाइन नंबर14434
Official WebsiteGiven Below / नीचे दी है

Shramik Card Kya Hai?

Shramik Card एक ऐसी कार्ड है जो असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर या लेबर का Identity Proof दर्शाता है। इस कार्ड से सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं का फायदा उठा सकते हैं। इस कार्ड को केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लेबर को ही बनाने का अधिकार है।

Shramik Card Ke फायदे और नुकसान

esharmik-card-ke-fayade-or-nuksan-kya-hia-online-apply-kaise-kare-helpline-number
  1. सरकार द्वारा जारी किया गया योजना का मकसद जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचाने की होती है। अगर आप श्रम कार्ड बनवाते है तो भविष्य में आपको कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है।
  2. Shramik Card Online Apply करते हैं तो आपको एक यूआईएन नंबर वाला कार्ड बना कर दिया जाता है जिसका उपयोग आप पहचान पत्र के रूप में भी कर सकते हैं।
  3. श्रमिक कार्ड पर पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाता है। सरकार प्रथम वर्ष का प्रीमियम भुगतान करता है।
  4. भारत सरकार भविष्य में श्रमिक कार्ड धारक के बच्चे को छात्रवृत्ति देने के बारे में सोच रहा है।
  5. सरकार श्रमिक कार्ड धारक को किसी भी आपातकाल में आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए e-shram डेटाबेस का इस्तेमाल करते हुए पैसा भेज सकता है।
  6. श्रमिक कार्ड धारा को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकता है।
  7. सरकार द्वारा जारी खाद सुरक्षा योजना के तहत श्रमिक कार्ड सदस्य को किफायती दर पर अनाज मिल सकता है।
  8. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया भरण पोषण योजना के तहत केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिक कार्ड धारक को 4 महीने तक ₹500 दिया जाता है।

मोबाइल से श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप मोबाइल से श्रमिक कार्ड बना रहने है तो कुछ आवश्यक दस्तावेज आपके पास होने चाहिए।

दस्तावेज का विवरण नीचे दिया गया है।

  1. ‌आधार कार्ड
  2. ‌मोबाइल नंबर
  3. ‌बैंक का पासबुक
  4. ‌फोटो
  5. ‌कोई भी सर्टिफिकेट जिसमें आयु दर्शाया गया है।

Sharmik Card Eligibility Criteria

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता (Eligibility Criteria) नीचे दर्शाया गया।

  1. आवेदक का उम्र 18 वर्ष होना चाहिए
  2. आवेदक असंगठित क्षेत्र में दैनिक मजदूरी करता।
  3. उम्मीदवार के पास पीएफ अकाउंट न हो

ई श्रम कार्ड से संबंधित अन्य आर्टिकल

E Shram Card Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
PM Shram Yogi Maandhan Yojana 2022-23
ई श्रमिक कार्ड मोबाइल से कैसे बनाए?
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
पशुपालन लोन योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
E Shram Card Delete Cancel Online 2022

Shramik Card Kaun-Kaun Banwa Sakta Hai

S.No.Kaun-Kaun Banwa Sakta Hai
1.राजमिस्त्री
2.कार्पेंटर
3.लेखाकार
4.कुआं खोदने वाले
5.छप्पर छाने वाले
6.लोहा का काम करने वाले मजदूर
7.बिल्डिंग करने वाला (बेल्डर)
8.सड़क बनाने वाले मजदूर
9.इलेक्ट्रिक में काम करने वाले मजदूर
10.मोची
11.ईट भट्टा पर काम करने वाले मजदूर

Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  1. श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा किसी तरह का शैक्षणिक योगिता निर्धारित नहीं किया गया है।
  2. अगर आप अनपढ़ है क्या स्नातक पास है तो भी श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Shramik Card Kaise Banaye Mobile Se

अगर आप मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन श्रमिक कार्ड बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

Step1. सबसे पहले E Shram Portal की ऑफिशल वेबसाइट eshram.gov.in ओपन करें।

Step2. पोर्टल ओपन होने के बाद “REGISTER on e-Shram” पर क्लिक करें।

Step3. अब आपके मोबाइल में Self Registration के लिए नया पेज खुल जाएगा।

Step4. अब आप आधार लिंक मोबाइल नंबर और डालकर Send OTP पर क्लिक करें।

Step5. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी इंटर करके सबमिट पर क्लिक करें।

Step6. इसके बाद आधार नंबर टाइप करके I agree वाले बॉक्स को ✓ चेक मार्क करके सबमिट बटन पर क्लिक करे।

Step7. इसके बाद आपके स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड बनवाने का फॉर्म ओपन होगा जिसमें सभी जानकारी फिल करे। जैसे-

S.No.भरने वाली जानकारी
1.आधार कार्ड डिटेल्स पर्सनल डिटेल
2.Address Detail
3.एजुकेशन क्वालीफिकेशन
4.रोजगार डिटेल्स
5.बैंक डिटेल्स

Step8. फॉर्म Fill करने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट पर क्लिक करें।

इसको भी पढ़े

Corona Vaccine Certificate 2022 Download PDF इन हिंदी

How To Online Withdrawal Money From Pf Account in Hindi

Step9. श्रम कार्ड बनाने के लिए सफलतापूर्वक आवेदन किया जा चुका भविष्य के लिए आप आवेदन पत्र को डाऊनलोड या प्रिंट कर ले।

Shramik Card Helpline Number

अगर आपको श्रमिक कार्ड बनवाने मैं किसी प्रकार की समस्या आ रहा है तो भारत सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर या ईमेल पर बात करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं।

Helpline Number14434
E-mail ID[email protected]

Sharmik Card Registration Online 2022

  1. Visit Www.e-shram.gov.in
  2. Click “REGISTER on e-Shram”
  3. Then Registration Page Open
  4. Enter Aadhar Link Mobile Number and fill captch click submit
  5. Now enter your Aadhar Card Number and agree term and condition and click submit.
  6. After submit then fill Sharmik Card Form
  7. And Upload Documents and click submit button
  8. Last print your Shramik Application Form

Chek Shramik Card List 2022

फिलहाल एक दो राज्य को छोड़कर सभी राज्य के श्रमिक कार्ड की लिस्ट को आप ऑनलाइन चेक नही कर सकते है। सरकार जब Shramik Card List Check करने के लिए कोई उपाय बताएगा तो हम आपके साथ साझा करेंगे।

इसको भी पढ़े

The Kashmir Files Full Movie Download

iPhone 14 Release Date, Specification, Camera, Features, Design

FAQ – Frequently Asked Questions

Q1. क्या मोबाइल से श्रमिक कार्ड बना सकते हैं?

Ans. घर बैठे मोबाइल से श्रमिक कार्ड आसानी से बना सकते हैं ऊपर लेख में श्रमिक कार्ड कैसे बनता है बताया गया है।

Q2. Shramik Card Website क्या है?

Ans. श्रमिक कार्ड बनाने का डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.eshram.gov.in है।

Q3. Shrimik Card Kaise Banaye?

Ans. कम्पलीट प्रोसेस गिवेन अबोवे कृपया धायन से पढ़े

Q4. क्या श्रमिक कार्ड में पैसे आते हैं?

Ans. केवल उत्तर प्रदेश के श्रमिक कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भरण पोषण योजना के तहत 4 महीने ₹500 दिया जाता है।

Q5. Shramik Card का पैसा कब आएगा?

Ans. फिलहाल उत्तर प्रदेश को छोड़कर किसी भी राज के श्रमिक कार्ड धारक को पैसा नहीं मिलता है।

Q6. श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है?

Ans. वे सभी मजदूर जो असंगठित क्षेत्र में मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

Q7. Shramik Card Launch Date क्या है?

Ans. 26 अगस्त 2021 को श्रम कार्ड लांच किया गया था।

Q8. Shramik Card Helpline Number क्या है?

Ans. हेल्पलाइन नंबर -14434

Q9. Shramik Card Apply Online स्टूडेंट कर सकता है।

Ans. जी हां श्रमिक कार्ड के लिए स्टूडेंट भी अप्लाई कर सकते हैं लेकिन अगर आप किसी कंपनी में नौकरी करने जाएंगे तो वहां परेशानी हो सकती है या काट के बाद असंगठित क्षेत्र में मजदूरी वाले लोगों के लिए है।

e-Shram SiteClick Here
Navhindi SiteClick Here
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये