Screen Cast Kya Hai in Hindi | Mobile स्क्रीन कास्ट कैसे करें | How To Cast Mobile Screen On TV

स्क्रीन कास्ट क्या है, और आप अपनी मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप की स्क्रीन पर कैसे देख सकते हैं, How To Cast Mobile Screen On TV इसके बारे में आपको A to Z पूरी जानकारी देने वाला हूं.

स्क्रीन कास्ट क्या है in Hindi

स्क्रीन कास्ट मोबाइल में दिए जाने वाला एक न्यू फीचर है जिसके माध्यम से वाईफाई और ब्लूटूथ के द्वारा मोबाइल की स्क्रीन को Laptop और LED की स्क्रीन पर प्ले कर सकते हैं, इस प्रक्रिया को ही Screencast कहते हैं

Required Device

Laptop या LED

Smartphone

स्क्रीन कास्ट कैसे करें

Mobile Screen Ko Laptop Se Kaise Connect Kare, यानी कि अपनी मोबाइल की स्क्रीन को लैपटॉप की स्क्रीन पर कैसे देख सकते हैं, इसके लिए किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर की Required नहीं है

बस आपको आपने PC में कुछ बेसिक सेटिंग करनी होगी जोकि मैंने आपको निचे बताई है.

इसे भी जानेकंप्यूटर या लैपटॉप में Window install कैसे करे हिंदी में

LAPTOP के द्वारा

1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप में वाईफाई और ब्लूटूथ को ऑन कर लेना है.

screen cast kaise kare hindi

2. NEXT, अब आपको Notification पैनल पर क्लिक कर लेना है, इसके बाद आपको Connect पर क्लिक करना इतना करने के बाद अब आपके सामने Project to this PC ऑप्शन देखने को मिल जाता है इस पर CLICK कर लेना है.

screen cast kaise kare hindi (2)

screen cast kaise kare hindi (3)

3. आप आपको सारी सेटिंग इस प्रकार करनी है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
Always Everywhere, Every time a Connection is Required.

4. This PC can be discovered for projection only when it’s plugged into a power source इस सेटिंग को आपको OFF कर देना है

screen cast kaise kare hindi (4)

ध्यान दें: इस प्रक्रिया में आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है.

5. Next, आपके मोबाइल फोन में CAST का ऑप्शन होता है जिसको आप को ओपन कर लेना है, OPEN करने के बाद आपको यहां पर सिस्टम का नाम है उस पर क्लिक करना है.

screen cast kaise kare in hindi - mobile screencast option on kare

6. आपके सिस्टम पर एक नोटिफिकेशन आती है जहां पर आपको Always Allow ऑप्शन को Choose करना है, इसके तुरंत बाद मोबाइल की स्क्रीन लैपटॉप की स्क्रीन पर CAST होना स्टार्ट हो जाती है.

इसे भी जानेPEN DRIVE को Bootable कैसे बनाए हिंदी में

How To Cast Mobile Screen On TV – SmartTV के द्वारा

चलिए अभी जानते हैं कि (How To Cast Mobile Screen On TV) आप SmartTV में कैसे स्क्रीन कास्ट कर सकते हैं

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट टीवी को अपडेट कर लेना हैं, अपडेट करने के बाद आपको यहां पर miracast करके एक ऑप्शन दिखाई देता है उसको आपको ओपन कर लेना है.

ध्यान दें: यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देते हैं जिनमें से RANDOM किसी को भी यूज कर सकते हैं.

2. Next, आपके मोबाइल फोन में CAST का ऑप्शन होता है जिसको आप को ओपन कर लेना है, OPEN करने के बाद आपको यहां पर AndroidTV का ऑप्शन दिखाई देगा और इस पर आपको क्लिक कर देना है.

3. इसके तुरंत बाद मोबाइल की स्क्रीन लैपटॉप की स्क्रीन पर CAST होना स्टार्ट हो जाती है.

इसे भी जानेMobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे हिंदी मे

स्क्रीन कास्ट के फायदे

1. स्क्रीन कास्ट के द्वारा किसी भी कंटेंट को अपने फ्रेंड या फैमिली के साथ बड़े स्क्रीन पर देख सकते हैं.

2. स्क्रीन कास्ट के लिए आपको किसी भी प्रकार की इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है यह आपको Inbuilt प्रोवाइड किया जाता है.

3. इस फीचर्स के द्वारा आप ऑफिस presentation भी दे सकते है

4. स्क्रीन कास्ट करते समय किन बातों का ध्यान रखें

5. स्क्रीन कास्ट के लिए आपके दोनों डिवाइस में ब्लूटूथ और वाईफाई का होना अनिवार्य है.

6. अच्छी कनेक्टिविटी के लिए अपने फोन और पीसी को पास रख सकते हैं, जिससे कि कास्टिंग करते वक्त किसी प्रकार की समस्याना हो.

7. अगर आप गेम या फिर कोई LIVE APP कोई ऑनलाइन कंटेंट को स्क्रीन CAST से कनेक्ट नहीं होता तो आप उन्हें चाहे तो करो CHROMACAST की मदद से देख सकते हैं.

ध्यान रखें कि मोबाइल में वीडियो की QUALITY अच्छी होनी चाहिए जिससे कि बड़ी स्क्रीन पर कोई भी समस्या ना हो.

इसे भी जानेMobile को CCTV Camera कैसे बनाये?

Mobile ScreenCast से सम्बंधित सामान्य प्रश्न उत्तर (FAQ)

Q1. क्या Screencast करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी?

Ans: नहीं, केवल वाईफाई और ब्लूटूथ के माध्यम से Screencast कर सकते हैं.

Q2. क्या LIVE TV एप्स को चला सकते हैं?

Ans: नहीं, Screencast करते वक्त लाइव टीवी ऐप जैसे Hotstar, Netflix, Zee5, ALT BALAJI आदि अन्य प्लेटफार्म को नहीं चला सकते इसके लिए आपको CHROMACAST का ऑप्शन का यूज कर सकते हैं.

इसे भी जाने > Computer में Website Block कैसे करे

Conclusion

आपको आज का आर्टिकल पसंद आया होगा कि स्क्रीन कास्ट क्या है, और स्क्रीन कास्ट कैसे करें & Mobile Screen Ko Laptop Se Kaise Connect Kare. अगर यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और नई नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप हमें फॉलो भी कर सकते है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये