SBI BANK PO में जॉब लगने के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे करे? SBI PO लगने के लिए क्या करें?

बैंक में नौकरी करना आजकल के बच्चों का सपना होता है और मेहनत करने वाले बच्चों का सपना साकार भी है और वे बैंक में भी लगते हैं SBI BANK PO बनना आजकल के बच्चों का सपना है

आजकल ज्यादातर बच्चे बैंकों में जॉब करने वाले मिलते हैं इसके साथ साथ ही वे मेहनत और कड़ी मेहनत के बाद अपने मकसद में कामयाब होते हैं

लेकिन अधिकांश बच्चों की समस्या यही होती है कि वह 12वीं के बाद क्या करें और क्या ना करें मैं कंफ्यूज हो जाते हैं

बैंक पीओ बनने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए आज मैं आपको बताऊंगा की बैंक पीओ बनने के लिए क्या करना चाहिए कैसे पढ़े क्या योग्यताएं होनी चाहिए

बैंक पीओ (SBI BANK PO) में जॉब के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

सबसे पहले, बैंक में लगने के लिए 12 में पास करना जरूरी है इसके बाद किसी भी कॉलेज से बैचलर डिग्री हासिल करना जरूरी है यदि आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर के विद्यार्थी है तो भी आप बैंक में पीओ बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

यदि आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है तो भी आप इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस जॉब के लिए आप में शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन कम्पलीट होनी चाहिए

आयु क्या होनी चाहिए Bank PO बनने के लिए?

बहुत से अभ्यार्थी ऐसे भी होते हैं जिन्हें यह नहीं पता होता कि बैंक में पीओ बनने के लिए आयु क्या होना चाहिए यदि आप बैंक में पीओ करना चाहते हैं इसके लिए आपकी आयु 21 से 30 वर्ष के लगभग होने चाहिए और पिछड़े वर्ग के लोगों की आयु की छूट दी जाती है और आरक्षित वर्ग के लोगों की आयु निर्धारित की जाती है पी ओ बनने के लिए कैंडिडेट जितनी बार चाहे अप्लाई कर सकता है

SBI PO लगने के लिए क्या करें?

SBI PO लगने के लिए क्या करें

PO बनने के लिए सबसे पहले ग्रेजुएट होना जरूरी है इसके बाद आप एसबीआई के आवेदन के जरिए PO का एग्जाम दे सकते हैं और इसके साथ-साथ आप बैंक में बहुत सी पोस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं

बस बच्चों का सपना यही होता है कि वह बैंक में पीओ की नौकरी करें इसके लिए तीन परीक्षा जाती है
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. इंटरव्यू

1. प्रारंभिक परीक्षाः

आवेदन के बाद इसके 3 पेपर होते हैं जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है 100 अंकों की होती है इसमें जर्नल नॉलेज, हिंदी और कुछ अंग्रेजी के क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 100 मार्क्स के होते हैं इसमें लगभग 65 अंक लेना जरूरी होता है और इसका समय केवल 1 घंटे का ही होता है 1 घंटे में ही यह परीक्षा पूरी करनी होती है

रीजनिंग और इतिहास के भी कुछ प्रसन्न इसमें सम्मिलित किए जाते हैं और कुछ मैथ के सभी सब्जेक्ट के टोटल नंबर 35 होते हैं लेकिन पेपर में कुल अंक 65 लेना बहुत जरूरी होता है

2. मुख्य परीक्षा:

मुख्य परीक्षा में प्रारंभिक पेपर क्लियर करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमें 200 अंकों का एक पेपर होता है और रीजनिंग, मेथ, कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान और अंग्रेजी के कुछ क्वेश्चन पूछा जाता है जिसका समय डेढ़ घंटे का होता है एक घंटा 30 मिनट का समय होता है

कहा जाता है कि इस पेपर में नेगेटिव मार्केटिंग भी होती है इसलिए पेपर के क्वेश्चन का आंसर ध्यान पूर्वक देनी चाहिए

3. इंटरव्यू मुख्य :

परीक्षा पास करने के बाद कुछ महीने बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में आपसे बैंकों के आधार पर कुछ उलट-पुलट सवाल किए जाते हैं जो आपकी बुद्धिमता को दर्शाते हैं जिसमें अधिकारी के द्वारा आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं और

आपकी अक्षमता के आधार पर ही साक्षात्कार में आपको अंक दिए जाते हैं इंटरव्यू पूरा होने के बाद आपको एसबीआई पी ओ की जॉब के लिए चुना जाता है

इसके बादआपको बैंक के पी ओ के लिए चुना जाता है इसके कुछ महीनों बाद आपको एक लेटर आता है जिसमें आपको एसबीआई अधिकारियों के द्वारा बुलाया जाता है

SBI BANK का लेटर कब तक आ जाता है

SBI BANK का लेटर कब तक आ जाता है

तथा बैंक पर आधारित कुछ कार्यों को करवाया जाता है ताकि आगे आपको उसे करने में कोई परेशानी ना हो पी ओ का कार्य ग्राहक की अनेक समस्याओं को सुलझाना का होता है

जैसे कि ऋण प्रदान करवाना ऋण के जो मुख्य दस्तावेज होते हैं उनकी जांच करवाना समय पर ऋण देना बैंक पर आधारित मार्केटिंग एकाउंटिंग जैसे दस्तावेजों के बारे में पी ओ को ही जानकारी रखनी होती है 

ग्राहक की कुछ जिम्मेदारी जैसे चेक बुक पासबुक एटीएम कार्ड नगद लेन देन ऋण कर्ज खाते जैसे मामले में पीओ की ही जरूरत होती है

इसको भी पढ़े

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

B. Ca. क्या है?, बीसीए के बाद क्या करें?

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

The Kashmir Files Full Movie Download

The Kashmir Files Full Movie Bolly4U Download

यह सब जिम्मेदारी उसी की होती है समय-समय पर ग्राहक को इन सब के बारे में बताता रहता है
बैंक पीओ की तैयारी आजकल के बच्चों की सबसे आम समस्या यही है कि तैयारी कैसे करें पढ़ने वाले बच्चों के लिए ज्यादा कठिन नहीं है लेकिन फिर भी अपनी लाइफ में सक्सेस होने के लिए काफी हद तक जाना पड़ता है

यदि आप किसी बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसके बारे में यानी उसके परीक्षा पैटर्न समय और उसके कार्यों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए और कंप्यूटर स्टडी के जरिए ही अपने कार्यों को समझने की कोशिश करें क्योंकि वर्तमान में सबसे अधिक जरूरत कंप्यूटर की ही होती है

पुराने पेपर के जरिए भी आप इनकी तैयारी कर सकते हैं यदि आपको किसी सवाल का जवाब नहीं मिलता तो आप इंटरनेट से इस सवाल को आसानी से हल कर सकते हैं परीक्षा से पहले हमें कभी नहीं घबराना चाहिए बल्कि हमारे अंदर यह आत्मविश्वास होना चाहिए कि हमें अपने लाइफ में सक्सेसफुल होना है 

हर हाल में परीक्षा में पास होना है बैंक पीओ की परीक्षा में कंफ्यूज करने वाले क्वेश्चन भी पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको सावधानीपूर्वक देना होता है

SBI BANK PO में जॉब लगने के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे करे

आपको अपने तर्कशक्ति पर बढ़ावा देना चाहिए ताकि आप पूछे गए क्वेश्चन का जवाब आसानी से दे सकें पेपर के लिए आपको मैथ और इंग्लिश आने बहुत जरूरी है बैंकिंग अकाउंटिंग के साथ-साथ रिजनिंग सामान्य ज्ञान करंट अफेयर गणित और अंग्रेजी हिंदी इन सभी सब्जेक्टओं का अच्छा ज्ञान आपको होना चाहिए

हमें ख़ुशी हुयी की अपने हमारी इस पोस्ट को SBI BANK PO में जॉब लगने के लिए ऑनलाइन तैयारी कैसे करे? को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ा यदि आपका कोई सुझाव या कवेरी हे तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद |

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये