प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना रजिस्ट्रेशन 2023 PMSYM

PMSYM Yojana 2023: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एक पेंशन योजना है जिसे केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोगों के लिए लागू किया है. इस योजना के तहत 18 से 40 साल के श्रमिकों को 60 साल की उम्र के बाद  हर महीने 3 हज़ार रुपये पेंशन दिया जाएगा और इस योजना से जुड़ने के लिए  ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी जा रही है.

हमारे देश मे कई लोग है जो छोटे मोटे काम करके जीवन यापन करते हैं जैसे कि मोची, दर्जी, रिक्शा चालक आदि, इनकी कमाई बहुत कम होती है इसलिये इनका भविष्य भी खतरे मे नज़र आता है. इसलिए इनके भविष्य को देखते हुए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत की गई है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana

इस योजना के लाभार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बहुत ही सरल बना दिया गया है लेकिन  इसके बारे मे सब कुछ जान लेना जरुरी है. तो आइये पहले ये जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है-

पोस्ट की मुख्य हैडिंग छिपाए

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है? (What is PMSYM Yojana)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 वर्ष के कामगारों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3 हज़ार रुपये पेंशन के रूप मे दे रही है लेकिन पहले उम्मीदवारों को  60 साल की उम्र तक हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये तक का प्रीमियम भरना होगा.

इस योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को हुई थी जिसकी शुरुआत 15 फरवरी 2019 को की गई और ये तय किया गया कि जो उम्मीदवार 18 साल के हैं उन्हें 55 रुपये और जो उम्मीदवार 40 वर्ष के हैं उन्हें 200 रुपये तक का निवेश करना होगा और समय पूरा होने के बाद बुढ़ापे मे उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा.

श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें

आयुष्मान भारत योजना क्या है? कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है: PMSYM Detail In Hindi

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जो लोग जुड़ गए हैं उन्हें इस योजना के तहत बहुत ज्यादा लाभ मिल रहा है. इस योजना की कुछ खास बातें भी आपको पता होनी चाहिए जो कि इस प्रकार हैं-

पोस्ट का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
लागू1 फरवरी 2019
शुरुआत15 फरवरी 2019
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले नागरिक
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर18002676888

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है.अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सारे जरुरी दस्तावेज लेकर अपने पास के CSC सेंटर में जाना होगा या फिर आप घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.

Method 1:  Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको यहाँ बताए जा रहे प्रोसेस को फॉलो करना होगा जिसके बाद आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे-

Step 1🢚 सबसे पहले आपको इस योजना के Official Website मे जाना होगा.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (1)

Step 2🢚 इसके बाद आपको यहाँ Click Here To Apply Now के Option पर Click कर देना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (15)

Step 3🢚 अब आपको Self Enrollment  पर Click कर देना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (14)

Step 4🢚 फिर आपके सामन एक Box आएगा जहां आपको अपना Mobile Number डालके Proceed के Option पर Click कर देना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (13)

Step 5🢚 फिर आपको आपकी  Captcha Code डालके OTP के लिए Apply करना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (12)

Step 6🢚 इसके बाद आपके Mobile पर जो OTP आएगा उसे आपको दिए गए जगह पे डाल देना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (11)

Step 7🢚 इसके बाद आपको Enrollment के Option पर Click करके प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को सेलेक्ट करना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (10)

Step 8🢚 इसके बाद आपके सामने योजना का Registration Form खुल कर आ जाएगा जहां आपको अपनी Personal Details देनी है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (9)

Step 9🢚 आपको फिर से OTP Generate के Option पर Click करना है और OTP को दिए गए जगह पर डालना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (8)
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (7)

Step 10🢚 फिर आपको अपने Bank Account की Detail डालनी है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (6)

Step 11🢚 इसके बाद आपको अपने Nominee की Details भी देनी होगी,

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (5)

Step 12🢚 इसके बाद आपको Mandad Form Print करने का Option मिलेगा. आपको इस पर Click करना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (4)

Step 13🢚 इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको थोड़ा स्क्रोल करके नीचे आना है और आपको अपने सिग्नेचर डालने है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (3)

Step 14🢚 फिर आपको मांगे गए दस्तावेज़ Upload करने होंगे.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (2)

Step 15🢚 इसके बाद आपको Form को Submit करना होगा.

Method 2:  PMSY Yojana सीएससी वी एल ई के माध्यम से साइन इन करने की प्रक्रिया

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अगर आप CSC VLE के जरिये आवेदन करना चाहते हैं तो ये प्रक्रिया भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको ये प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा-

Step 1🢚 सबसे पहले आपको इस योजना के Official Website मे जाना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (1)

Step 2🢚 इसके बाद आपको Click Here To Apply Now पर Click करना है.

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Apply Online (15)

Step 3🢚 फिर आपको CSC VLE वाले Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (11)

Step 4🢚 इसके बाद आपको Method 1 मे बताए गए Steps को Follow करते जाना है.

Mobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे

Computer में से Virus को Remove कैसे करें

पीएम श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता:

पीएम श्रम योगी मानधन योजना के लिए वो लोग ही आवेदन कर सकते हैं जो इसकी पात्रता के दायरे मे आते हैं. पीएम श्रम योगी मानधन योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ छोटे मजदूरों और कामगारों को ही मिल रहा है.
  • योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के लोगों को मिल सकता है.
  • उम्मीदवार को 55 से 200 रुपये का निवेश 60 साल की उम्र तक करना होगा.
  • उम्मीदवार की इनकम 15 हज़ार से कम होनी चाहिए,
  • आपको करदाता नहीं होना चाहिए,
  • आवेदक को EPFO, NPS और ESIC के सदस्य नहीं होना चाहिए,
  • आवेदक के पास मोबाइल फोन, आधार नंबर, सेविंग अकाउंट या जनधन अकाउंट होना चाहिए,

Shram Yogi Mandhan Yojana 2023 दस्तावेज़

श्रम योगी मानधन योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की माँग की जाती है. अगर आपके पास ये सारे दस्तावेज है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं –

  • आधार कार्ड या अन्य कोई पहचान पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • एड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार जो योजनाएं लेकर आती है उनका सीधा लाभ देश के नागरिकों को मिलता है और इन योजनाओं को लागू करने के पीछे सरकार का कोई ना कोई उद्देश्य होता ही है. इसी तरह प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना को लागू करने के पीछे भी सरकार का बड़ा उद्देश्य है जो कुछ इस प्रकार है-

  • सरकार चाहती है कि असंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले नागरिकों का भविष्य सुरक्षित हो सके,
  • श्रम योगी मानधन योजना से श्रमिक अपने बुढ़ापे के वक़्त मे भी किसी पर निर्भर ना रहें,
  • कामगारों के पास आय प्राप्त करने का जरिया मौजूद रहे,
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की हालत मे सुधार हो सके,
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिक आत्मनिर्भर बन सके,
  • भविष्य मे उनके पास जीवन जीने के जरुरी वस्तुओ की कमी ना हो,

Mobile में Heating प्रॉब्लम कैसे ठीक करे

Computer में से Virus को Remove कैसे करें

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की महत्वपूर्ण जानकारी:

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना छोटे श्रमिकों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो रही है. जो लोग अपने दिन भर की कमाई पर निर्भर हैं उनके लिए ये योजना राहत देने का काम कर रही है क्योंकि उन्हें भविष्य की चिंता करने की जरुरत नहीं है.

इस योजना से जुड़े कुछ और महत्वपूर्ण बातें कुछ इस प्रकार हैं-

योजन का नामप्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
स्कीमकेंद्रीय सरकार
सन्चालनभारतीय बीमा निगम
लाभ60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने 3 हज़ार रुपये पेंशन के रूप मे मिलेंगे.
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोग जैसे कि मोची, ईट भट्टी मे काम करने वाले श्रमिक, रिक्शा चलाने वाले, दर्जी, मिस्त्री आदि,
प्रीमियम55 रुपये से 200 रुपये तक
पेन्शन दिया जाएगाLIC के द्वारा
लाभ कैसे मिलेगाउम्मीदवारों के खाते मे सीधे ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
अपात्रसरकारी कर्मचारी ,आयकर दाता,नेशनल पेंशन स्किम और राज्य कर्मचारी बीमा निगम  के सदस्य,
लाभार्थी की संख्यालगभग 10 करोड़,

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana का लाभ किसे नहीं मिलेगा

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे कुछ नागरिक ऐसे हैं जिन्हें इस योजना मे शामिल नहीं किया गया है. अगर आप भी इनकी कैटेगरी मे आते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे-

  • अगर आप संगठित क्षेत्र में काम करते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • अगर आपकी इनकम 15 हज़ार से ज्यादा है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
  • अगर आप राष्ट्रीय पेंशन योजना( NSP) या राज्य कर्मचारी बीमा योजना( EPFO) के सदस्य हैं तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर आप इनकम टैक्स देते हैं तो आपको इस योजना मे लाभ नहीं मिलेगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ/प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के क्या फायदे हैं?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के कई सारे फायदे हैं जो लाभार्थी को मिल रहे हैं. इस योजना से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है-

  • इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्रों मे काम करने वाले लोग जैसे कि ड्राइवर ,रिक्शा चालक ,मोची ,दर्जी,मजदुर ,घर के नौकर, ईट भट्टी मे काम करने वाले लोग, छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन मजदूर,मछुआरे, पशुपालक, सफाई करने वाले कर्मचारी आदि को शामिल किया गया है.
  • इन लाभार्थियों को सरकार 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हज़ार रुपये पेंशन के रूप मे देती है.
  • पेंशन का प्रकार प्रीमियम के प्रकार पर निर्भर करता है मतलब आप जितना निवेश करेंगे. आपको उतना ही लाभ मिलेगा.
  • अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आपको सिर्फ 55 रुपये निवेश करने होंगे.
  • अगर आपकी उम्र 29 साल है तो आप सिर्फ 100 रुपये निवेश करके लाभ प्राप्त कर पाएंगे.
  • अगर आपकी उम्र 40 वर्ष है तो आप 200 रुपये निवेश करके लाभ उठा सकते हैं.
  • अगर इस योजना का समय पूरा होने से पहले आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना के तहत उसके जीवनसाथी को जीवन भर के लिए आधी पेंशन मिलती रहेगी,
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों के पेंशन के पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.
  • इस योजना की शुरुआत से श्रमिकों को बुढ़ापे मे जीवन यापन के लिए सहायता मिलेगी,
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से श्रमिक आत्मनिर्भर होंगे.
  • इस योजना से जुड़ने के लिए ज्यादा पढ़ा लिखा होना भी जरुरी नहीं है.
  • यहाँ रजिस्ट्रेशन के लिये कोई प्रशासनिक शुल्क भी नहीं देना पड़ता है.

फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है

खुद का बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करें

अगर आपने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर लिया है और अब आप इस योजना को बंद करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना है-

Step 1🢚 सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट मे जाना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (1)

Step 2🢚 इसके बाद आपको Sign In के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (12)

Step 3🢚 फिर आपको CSC VLE के Option पर जाना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (11)

Step 4🢚 अब आपको अपना Username, Password और Captcha Code डाल के Sign In करना  है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (10)

Step 5🢚 फिर आपको ऊपर Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (8)

Step 6🢚 इसके बाद आपको अपनी कुछ Personal Details भरनी है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (9)

Step 7🢚 इसके बाद आपको Generate OTP के Option पर Click करके OTP को दिए गए Box मे Fill करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (7)

Step 8🢚 इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहां आपको Other के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (6)

Step 9🢚 फिर दिए गए Box मे आपको वो Reason बताना है जिसकी वजह से आप इस योजना को बंद कराना चाहते है और फिर Submit पर Click कर देना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (5)

Step 10🢚 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको पूछा जाएगा कि क्या आप इस योजना को बंद करना चाहते है. आपको Yes के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (4)

Step 11🢚 इसके बाद नए पेज के नीचे मे दिए गए  Box पर Click करना है और Payment Method चुनना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (13)

Step 12🢚 इसके बाद आपको अपना Valid Pin नंबर डालना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (3)

Step 13🢚 इतना करने के बाद आपके सामने नया पेज आएगा जिसमे लिखा होगा कि आपका अकाउंट बंद हो गया है और 15 दिनों के अंदर आपको Refund मिल जाएगा.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (2)

PMSYM नामांकन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे नामांकन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर मे जाना होगा या फिर आप घर बैठे भी ऑनलाइन नामांकन का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं-

Step 1➤ PM श्रम योगी मानधन योजना के लिए नामांकन करने के लिए आपको सभी जरुरी दस्तावेज लेकर CSC सेंटर मे जाना होगा. इसके बाद आपको वहां के एजेंट से कहना होगा कि आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे नामांकन कराना है. CSC सेंटर का Agent आपसे कुछ Information लेगा और आवेदन का फॉर्म भर देगा. इस तरह आपका नामांकन हो जाएगा.

Step 2➤ प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे ऑनलाइन नामांकन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Click Here To Apply Now पर Click करना होगा और Self Enrollment के Option मे जाकर अपना Mobile Number और Captcha Code डालना होगा. इसके बाद आपको OTP डालकर योजना का आवेदन फॉर्म भर के सबमिट करना होगा.

Step 3➤ अगर आपको CSC VLE के जरिये नामांकन करना है तो आपको इसके ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर Click Here To Apply Now पर जाना होगा और CSC VLE के Option को चुनना होगा. इसके बाद आपको वही प्रोसेस करना है जो Self Enrollment की प्रक्रिया मे हमने आपको बताया है.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की लिस्ट

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत कितने साल के उम्मीदवार को कितना निवेश करना होगा. इसकी लिस्ट हम यहाँ नीचे आपको उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सके,

आपको इस बात का ध्यान जरूर देना है कि आप जितना निवेश करेंगे उतना ही सरकार भी निवेश करेगी, मतलब अगर आप 100 रुपये जमा करते हैं तो सरकार भी उसमें 100 रुपये मिलायेगी और 60 साल की उम्र के बाद आपको उतना ही लाभ मिलना शुरू हो जाएगा-

आवेदक की आयुनिवेश
18 वर्ष55 रुपये
19 वर्ष58 रूपये
20 वर्ष61 रूपये
21 वर्ष64 रूपये
22 वर्ष68 रूपये
23 वर्ष72 रूपये
24 वर्ष76 रूपये
25 वर्ष80 रूपये
26 वर्ष85 रूपये
27 वर्ष90 रूपये
28 वर्ष95 रूपये
29 वर्ष100 रुपये
30 वर्ष105 रूपये
31 वर्ष110 रूपये
32 वर्ष120 रूपये
33 वर्ष130 रुपये
34 वर्ष140 रूपये
35 वर्ष150 रूपये
36 वर्ष160 रूपये
37 वर्ष170 रूपये
38 वर्ष180 रूपये
39 वर्ष190 रूपये
40 वर्ष200 रुपये

PM Shram Yogi Mandhan Yojana पेंशन डोनेट करने की प्रक्रिया

अगर आप अपनी पेंशन को डोनेट करना चाहते हैं तो आप ये काम भी घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते है. इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट  मे विजिट करके आप ऑनलाइन पेंशन डोनेट कर सकते हैं और उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको  इस योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • यहाँ होम पेज पर आपको Self Enrollment या CSC VLE के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने Login करने का पेज आयेगा जिसमें आपको Username और Password डालके Login करना पड़ेगा.
  • अब आपको डोनेट पेंशन के ऑप्शन पर Click करना होगा.
  • इसके बाद आपको Payment Detail देनी होगी,
  • इतना करने के बाद आपका पेंशन डोनेट हो जाएगा.

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना PDF Form: PMSM card Download Pdf

अगर आपका प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्ड खो गया है या फिर आप उसे फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिए प्रोसेस से श्रम कार्ड का PDF Form डाउनलोड कर सकते हैं-

Step 1🢚 सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (1)

Step 2🢚 इसके बाद Sign In के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (12)

Step 3🢚 फिर CSC VLE के Option को चुनना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (11)

Step 4🢚 इसके बाद आपको अपना Username, Password और कैप्चा कोड डालके Login करना है.

Pradhanmantri shram yojana band kaise kare (10)

Step 5🢚 इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहां आपको Reprint के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (7)

Step 6🢚 इसके बाद आपको Search By Aadhar के Option पर Click करना है.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (1)

Step 7🢚 फिर आपको मांगी गई सारी Detail देनी पड़ेगी और Proceed पर Click करना होगा.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (5)

Step 8🢚 इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको रीप्रिन्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (4)

Step 9🢚 इसके बाद स्क्रीन पर एक Notification आएगा जिसमें लिखा होगा कि Card Reprint कराने के लिए 20 रुपये चार्ज देना होगा. यहाँ आपको Reprint के Option पर क्लिक करना है.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (3)

Step 10🢚 इसके बाद आपको पेमेंट मेथड चुनना होगा और Valid Pin डालके सबमिट करना होगा.

Step 11🢚 अगले पेज मे आप अपना Card देख पाएंगे. इसके नीचे Download का ऑप्शन होगा. आपको इस पर क्लिक कर देना है. इस तरह आपका प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

Pradhanmantri shram card pdf download kaise kare (2)

PMSP Account Balance Check Karen

अगर आप प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत लाभ ले रहे हैं और अपने बैंक का स्टेटमेंट देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करके अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं-

Step 1🢚 सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (1)

Step 2🢚 यहाँ आपको तीन लाइन वाले ऑप्शन पर Click करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (11)

Step 3🢚 इसके बाद आपको Sign In के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (10)

Step 4🢚 फिर आपको Self Enrollment को सेलेक्ट करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (9)

Step 5🢚 इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना है और Generate OTP पर क्लिक करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (8)

Step 6🢚 आपके फोन मे जो OTP आएगा उसे दिए गए Box मे भरना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (7)

Step 7🢚 इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको फिर से 3 Line पर क्लिक करना है.

Step 8🢚 इसके बाद आपको Account Statement पर Click करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (6)

Step 9🢚 फिर जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना Pension Number और Subscriber Name के साथ बाकी सारी Detail देनी है और Proceed के Option पर क्लिक करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (5)

Step 10🢚 इसके बाद आपको वापस से OTP Generate पर क्लिक करना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (4)

Step 11🢚 इसके बाद आपके SMS या Email मे आए OTP को दिये गए Box मे भरना है.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (3)

Step 12🢚 इतना करने के बाद आपके सामने Banking Details आ जाएगी और आप अपने Transaction Details भी देख सकते हैं.

pradhanmantri shram yojana bank balance check kare (2)

Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan Yojana Contact Number/प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ी कोई भी बात जाननी है या इसके रजिस्ट्रेशन मे या अन्य किसी प्रोसेस मे आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नम्बर पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या से निजात पा सकते हैं-

हेल्पलाइन नम्बर 11800 267 6888
हेल्पलाइन नंबर  214434

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना टोल फ्री नंबर:

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार ने अपनी एक टोल फ्री नंबर भी जारी की है जिसकी मदद से इस योजन के बारे मे डिटेल से जान सकते है और ये नंबर कुछ इस प्रकार है- 180030003468

FAQ

क्या प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन के सदस्य लाभार्थी हैं?

जी हाँ, 18 से 40 साल तक के जितने भी आर्थिक रूप से कमज़ोर लोग है उन्हें प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे शामिल किया गया है और उन्हें इस योजना के तहत लाभ मिल रहा है. अब तक 56,27,235 नामांकन इस योजना मे हो चुके है और इन सभी सदस्यो को योजना का लाभ भी मिल रहा है.

प्रधानमंत्री मानधन योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नजदीकी CSC सेंटर मे जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो-
◾ सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइये,
◾ Click Here To Apply Now पर क्लिक करके Self Enrollment को सेलेक्ट किजिये,
◾ अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालिये,
◾ OTP डालिये,
◾ योजना का आवेदन फॉर्म भरिये और
◾ मांगी गई सारी जानकारी देकर जरुरी दस्तावेजों को सबमिट किजिये,

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से कैसे जुड़े?

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से जुड़ने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की पात्रता चेक करनी होगी, अगर आप इसके दायरे मे आते है तो आपको सारे जरुरी दस्तावेजों को लेकर CSC सेंटर मे जाकर रजिस्ट्रेशन कराना है और उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी, इसके बाद आपका नामांकन इस योजना मे कर दिया जाएगा और आप इस योजना से जुड़ जाएँगे.

Follow On FacebookFollow
Join at TelegramJoin
Navhindi PortalPortal
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये