MX Player Web Series Download Kaise Kare in HINDI | Mx Player Se Movie Download Kaise Kare

MX Player Web Series Download Kaise Kare | Mx Player Se Movie Download Kaise Kare 2022: आज के समय में MX Player बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है क्योंकि यहां पर आपको Latest Webseries, Movies, Tv Shows, News, MX takatak Short Video,  Music, Buzz, MX File Share, इत्यादि सुविधाएं मिलती है, इसके अलावा आप इसे एक वीडियो प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

MX में न्यू अपडेट के अनुसार अब आप एक फोन से दूसरे फोन में वीडियो ऑडियो, फाइल, डॉक्युमेंट इत्यादि को भी शेयर कर पाएंगे.

आज के आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है कि कैसे आप Mx Player Web Series Download Kar Sakte Hai, Mx Player Movie Device Me Save Kaise Kare, Mx Player Se Movie Download Kaise Kare इत्यादि जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएंगे.

यदि आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके तो Webseries, Movie, Tv Show इत्यादि को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे.

MX Player Web Series Download Kaise Kare

MX प्लेयर एक वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप है जिसकी माध्यम से आप कोई भी ऑनलाइन वेब सीरीज को देख सकते हैं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते समय बार-बार बहुत सारी Advertisement का सामना करना पड़ता है, ऐसे में वेब सीरीज को देखते समय बहुत गुस्सा आता है,

MX Player Web Series Download Kaise Kare hindi me

MX Player में वेब सीरीज का मजा लेने के लिए आप इसे ऑफलाइन डाउनलोड करके देख सकते हैं जिसमें आपको कोई भी Advertisement का सामना नहीं करना पड़ेगा.

नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से कोई भी वेब सीरीज को MX Player से डाउनलोड कर सकते हैं.

1. सबसे पहले MX Player को Google Play Store से इंस्टॉल करें.

2. अब MX प्लेयर ऐप को ओपन करें.

3. इसके बाद Video सेक्शन से Web Series को चुने.

4. अब अपनी मनपसंद वेब सीरीज को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.

5. इसके बाद Web Series प्ले होना स्टार्ट हो जाएगी अब आपको डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

6. अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

7. इसके बाद Download Video Quality को चुने जैसे Low, Medium, High, HD, etc.

8. अब आपको Download Now ऑप्शन को चुने.

9. इसके बाद MX Player में वेब सीरीज डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है.

10. अब आप बिना Advertisement के MX Downloads फोल्डर को ओपन करके वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं.

MX Player Download For PC Free Windows 7, 10, 11 Pro

MX Player Movie Device Me Save Kaise Kare

MX Player में मूवी को डिवाइस में सेव करना बेहद आसान है इसके लिए आपको पहले ऊपर बताए गए स्टेप से अपनी मनपसंद फिल्म, सीरियल इत्यादि को डाउनलोड करना पड़ेगा और फिर आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर के बड़ी आसानी से अपने डिवाइस में मूवी को सेव कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं MX Player Movie Device Me Save Kaise Kare.

1. सबसे पहले अपनी डिवाइस में MX प्लेयर को इंस्टॉल करना होगा.

2. अब कोई भी मूवी को Download बटन पर क्लिक करके वीडियो क्वालिटी को Choose करने के बाद Download Now प्रेस कर लेना है.

3. इसके बाद मूवी डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है.

Note: MX Player में ऑनलाइन Movie, Tv Shows, Popular Shows डाउनलोड करने पर यह आपके डिवाइस में Hide रहती है जिसके लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होती है.

MX Plyaer Movie Save Kase Kare?

1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में File manager को ओपन कर लेना है.

2. इसके बाद Android ऑप्शन से Data फोल्डर को ओपन करें.

3. यहां पर आपको Com.MXtech.videoPlayer.ad फोल्डर पर क्लिक करने के बाद Files ऑप्शन को चुनें.

4. इसके बाद Three Lines पर क्लिक करने के बाद Show Hidden Files पर टैप करें.

5. अब आपको .nomedia फोल्डर को चुने और इसके बाद Online Download पर क्लिक करें.

6. यहां पर आपको एक फोल्डर दिखाई देगा और इस फोल्डर को ओपन करने के बाद आपके सामने एक Data File देखने को मिलती है जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

7. अब इस डाटा फाइल का Rename करने के लिए .mp4 एक्सटेंशन को डाले.

8. इसके बाद Ok परली करने पर आपको वीडियो फाइल मिलती है.

9. इसके बाद इस वीडियो फाइल को Move करके अपनी फोन की अलग लोकेशन पर सेव करें.

10. इसके बाद MX प्लेयर को ओपन करें जहां पर आपने वीडियो को सेव किया है.

11. अब आप MX Player की मूवी को डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं और बिना Advertisement के कोई भी मूवी को आसानी से देख सकते हैं.

Note: MX share की मदद से आप इस वीडियो को अपने के साथ Share करके भी देख सकते है.

Download MX Player AIO ZIP

MX Player Se Movie Download Kaise Kare

MX Player से ऑनलाइन मूवी ब्राउज करने पर कहीं तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है जैसे बार-बार Advertisement का आना जिसे मूवी को देखते समय बहुत बुरा लगता है, कहीं बार तो यूजर Advertisement की वजह से मूवी को छोड़कर चला जाता है,

ऐसे मैं आप MX Player से ऑफलाइन मूवी को डाउनलोड करके देख सकते हैं बिना किसी Advertisement के और यह काफी आसान है. इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MX Player Apk को इंस्टॉल करें.

INSTALL MX PLAYER APP FROM GOOGLE PLAYSTORE

2. अब MX प्लेयर ऐप को ओपन करें.

OPEN MX PLAYER APP IN UR MOBILE

3. इसके बाद Video सेक्शन से Movies को चुने.

now choose webseres in your video section or movies

4. अब अपनी मनपसंद मूवी को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.

apni mann pasand weseries ko choose kare or uspe click kare

5. इसके बाद Movie प्ले होना स्टार्ट हो जाएगी अब आपको डाउनलोड का बटन दिख रहा होगा जैसा कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

download button pe click kare or movie ya webseries ko download kare in mx player app

6. अब डाउनलोड बटन पर क्लिक करें.

7. इसके बाद Download Video Quality को चुने जैसे Low, Medium, High, HD etc.

video ki quiality ko choose kare or video ko download kare

8. अब आपको Download Now ऑप्शन को चुने.

download now option ko choose kare mx player app me

9. इसके बाद MX प्लेयर में मूवी डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाती है.

movie ya webseries download honi start ho jayegi

Conclusion

आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप MX Player से Latest Webseries, Movies, Tv Shows, News, MX Takatak Short Video, New Latest Music इत्यादि को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप कोई भी मूवी को डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल में सेव करके अपने के साथ MX Share की मदद से आदान – प्रदान कर सकते हैं.

इसके अलावा आप इसके प्रीमियम वर्जिन को डाउनलोड करके बिना किसी एडवर्टिजमेंट के ऑनलाइन वेब सीरीज ब्राउज़र सकते हैं. उम्मीद करता हूं आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी, किसी प्रकार का सवाल पूछना है तो कमेंट कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये