MX Player Download For PC Free Windows 7, 10, 11 Pro & Mac iOS Install file

वर्तमान समय में MX Palyer से कौन वाकिफ नहीं है, हर कोई जानते हैं कि एम एक्स प्लेयर एक वीडियो प्लेयर सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से कोई भी वीडियो को एंड्राइड मोबाइल मैं देखा जा सकता है.

इसके अलावा अभी इसकी सहायता से ऑनलाइन वेब सीरीज, एपिसोड्स, मूवीस, सीरियल इत्यादि ऑनलाइन ब्राउज़र कर सकते हैं और भी कई तरह सुविधाएं यहां पर मिलती है.

ऐसे में यदि आप विंडो यूजर है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि क्या हम MX Player को Windows 7, 10, 11 में install कैसे कर सकते हैं.

MX Player for PC download Windows 7, 10, 11 install file

तो आज के आर्टिकल में हम आपको यही जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं कैसे आप Windows 7, 10, 11 विंडो में MX Player Download और इंस्टॉल कैसे कर सकते हैं पूरा प्रोसेस बताएंगे. इसके लिए आपको हमारी यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े.

MX Player Features

एम एक्स प्लेयर को विंडो सिस्टम में Install करने से पहले इसकी फीचर्स के बारे में पता होना जो काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है.

यह वीडियो प्लेयर अन्य वीडियो प्लेयर के मुकाबले कई एडवांस फीचर्स उपलब्ध करवाता है, जिनके बारे में हमने यहां पर बताया है.

Kid Lock Feature

इस फीचर्स को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया है. यह सुरक्षा सुविधाओं में से एक बेहतरीन फीचर है जो उपयोगकर्ता को कोई भी वीडियो देखते समय स्क्रीन को लॉक करने की अनुमति देता है।

यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिनके घर में बच्चे हैं ताकि उन्हें बार-बार वीडियो को प्लेबैक न करना पड़े.

All Types of Video Support

एम एक्स प्लेयर सभी तरह की वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है जैसे 4k, MKv, WAV, 3gp, mp3, WMV, AVI, इत्यादि को access कर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं.

No Ads – Ads Free

यदि आप एमएक्स प्लेयर प्रो – Premium Version का इस्तेमाल कर कर रहे हैं, तो वीडियो स्ट्रीमिंग करते समय कोई भी ऐड नहीं मिलेगी

Mx SHARE KARO

अब MX Player के एम एक्स शेयर का इस्तेमाल करके वीडियो, ऑडियो , फाइल्स इत्यादि का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इसका प्रयोग आप एक मोबाइल से दूसरे फोन में MX Player App के माध्यम से कर पाएंगे.

Gestures

लोगों ने एम एक्स प्लेयर के जेस्चर ऑप्शन की वजह से बहुत ज्यादा पसंद किया गया है इसमें आपको वॉल्यूम इनक्रीस, ब्राइटनेस, स्क्रीन लॉक, नेक्स्ट सॉन्ग इत्यादि ऑप्शन का इस्तेमाल जेस्चर सेटिंग इस्तेमाल करके कर सकते हैं.

Online Video Streaming

एम एक्स प्लेयर से अभी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं जहां पर आपको प्रीमियम कांटेक्ट उपलब्ध कराया जाता है, इसमें आपको लेटेस्ट वेब सीरीज, मूवीस, म्यूजिक वीडियो और शॉर्ट वीडियो एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाई जाती है.

इसके अलावा यहां पर क्षेत्रीय भाषाओं पर जोर देने के साथ विशेष मूल सामग्री पर ध्यान केंद्रित करता है.

MX Player Windows 7, 10, 11 Pro Me Chalaye Important Notice

MX Player को डायरेक्ट विंडो सिस्टम में इंस्टॉल नहीं किया जा सकता क्योंकि यह अभी तक विंडो सिस्टम के लिए Developed नहीं किया गया है. अभी यह Android, iOS के लिए बनाया गया है लेकिन आप इसे विंडो में Emulator की मदद से चला सकते हैं.

एम एक्स प्लेयर को ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Windows 7, 8, 10, 11 में इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.

आपका सिस्टम लैपटॉप, पीसी चालू हालत में होना चाहिए.

वर्तमान समय में विंडो 10, 11 में आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से MX PLAYER को डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आपको यहां पर Buy करना होता है.

How To Download MX Player For PC & Laptop

एम एक्स प्लेयर को कई तरीके से विंडो 7, 8, 10, 11 में डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है. इसके लिए नीचे बताए गए मेथड को फॉलो करना होगा.

Method 1: Official website

यदि आप एम एक्स प्लेयर के Trending Shows , MX Original Web Shows, MX Player Web series, Evergreen Movies इत्यादि का मजा Windows 7, 10, 11 System पर लेना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Mx Player का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले अपने सिस्टम में ब्राउज़र को ओपन करें.

Step 2. अब सर्च बॉक्स में MX Player को सर्च करें.

Google chrome me mx player ko search kare

Step 3. इसके बाद एम एक्स प्लेयर की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

mx player ki official website ko oepn kare

Step 4. अब आप एम एक्स प्लेयर की सभी लेटेस्ट वेब सीरीज, सीरियल्स इत्यादि को स्ट्रीम कर सकते हैं.

Note: इसके लिए आपका सिस्टम इंटरनेट से कनेक्टेड होना चाहिए.

aap web series or tv shows ko dekh sakte hai

MX Player For PC Windows 10, 11 32 Bit, 64 Bit Free Download

MX Player को अपने windows 10, 11 Me Install करना बेहद आसान है, इसके लिए विंडो 7, 10, 11 में Microsoft Edge Browser होना अनिवार्य है, यदि नहीं है तो आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं. एम एक्स प्लेयर को डेक्सटॉप पर इंस्टॉल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1. सबसे पहले लेटेस्ट Microsoft Edge ब्राउज़र को इंस्टॉल करें.

microsoft edge browser open kare - mx player download kare

Step 2. सर्च बॉक्स में MX Player सर्च करें,

mx player site pe click kare - mx player download for pc

Step 3. इसके बाद MX की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 4. अब आपको Edge Browser में Alt + F टाइप करें.

edge broser me mx player site open hone pe atl f button dabaye

Step 5. इसके बाद Apps सेक्शन में से install this website as App पर क्लिक करें.

install this website as App es option pe click kare

Step 6. अब आपके सामने Install ऑप्शन आएगा जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है.

ab install option ayega to uspe click kare

Step 7. इसके बाद अपने सिस्टम में Windows बटन को प्रेस कीजिए, यहां पर आपको MX Player App दिखाई देगा.

window button pe click kare or mx player app show hoga

Step 8. अब आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.

Step 9. आप ऐप आइकन को अपने PC के होम डेस्कटॉप पर ले जा सकते हैं.

MX Player For PC Without Bluestacks Emulator

एम एक्स प्लेयर को Laptop, Pc में इंस्टॉल करने का सबसे लोकप्रिय तरीका है Android Emulator का इस्तेमाल करके, विंडो 7, 10, 11 में कोई भी एंड्राइड ऐप इंस्टॉल करना, यह यह एक तरीके से एंड्राइड मोबाइल की तरह ही काम करता है, अभी मार्केट में कई विंडो Emulator मौजूद है जैसे: Bluestack , Android Studio, Gameloop, Nox Player, MUMU, LD Player Etc.

Note: किसी भी Emulatorको गूगल से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. अभी हम आपको यहां पर ब्लूस्टैक से MX PLAYER इंस्टॉल करना स्टेप बाय स्टेप सिखाने वाले हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने Window 7, 8, 10, 11 मैं आसानी से एम एक्स प्लेयर को RUN कर पाएंगे.

Step 1. सबसे पहले अपने सिस्टम में Bluestack Emulator को इंस्टॉल करें.

Step 2. इंस्टॉल करने के बाद setup पूरा करें.

Step 3. अब आपको यहां पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है.

Step 4. इसके बाद google Play Store को ओपन करें.

Step 5. Next, सर्च बॉक्स में Mx Play सर्च करें.

Step 6. अब आपके सामने Install का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.

Step 7. इसके बाद एम एक्स प्लेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा.

Note: इस Emulator का इस्तेमाल कोई भी एंड्राइड ऐप को इंस्टॉल करने के लिए किया जा सकता है, यह बिल्कुल फ्री ऐप है. इसे आप आसानी से google पर सर्च Blustack Download करके इंस्टॉल कर सकते हैं. अन्य Emulator का भी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Download MX Player For MAC PC User

यदि आप एक Mac user है तो आपको MX Player को इंस्टॉल करने में कुछ प्रॉब्लम आ सकती है, लेकिन इसे इंस्टॉल करना नामुमकिन नहीं है, इसे आप आप Nox Player Emulator का इस्तेमाल करके मैकबुक में MX Player का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एमएक्स प्लेयर डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:

How to install MX player for free on Mac ?

Mx player ko mac os me install karne ke liye kuch steps ko follow karna hota hai jo ki apko niche batatee gaee hai

Step 1. सबसे पहले अपने आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम सिस्टम में Nox Player Emulator को इंस्टॉल करें.

Step 2. इसके बाद नॉक्स प्लेयर को SET UP करें.

Step 3. अब आपको यहां पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है.

Step 4. इसके बाद google Play Store को ओपन करें.

Step 5. Next, सर्च बॉक्स में Mx Play सर्च करें.

Step 6. अब आपके सामने Install का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.

Step 7. इसके बाद एम एक्स प्लेयर डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा.

Note: यदि आप Mac User है तो आप VLC Player, Real player, Plex, Kodi, 5kplayer, elmedia Player का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो काफी एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, इनमें आप Smart tv, YouTube Video, online Video Streaming भी कर पाएंगे.

MX Player For Windows 7, 10, 11 Pro

आज के टेक्नोलॉजी के युग में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिनकी मदद से आप कोई भी एंड्राइड मोबाइल एप्लीकेशन अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं, और यह बिल्कुल फ्री है . जिनको अभी गूगल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और एंड्राइड जैसा एक्सपीरियंस अपने लैपटॉप, Pc पर ले सकते हैं.

Some Best Pc Emulator 2022

  1. BlueStacks
  2. Android Studio
  3. Chrome Os
  4. Nox Player
  5. Remix OS Player
  6. MEmu
  7. PrimeOS
  8. Ko Player
  9. Genymotion
  10. ARChon
  11. Bliss
  12. AMIDOS
  13. AndY
  14. Droid4X
  15. Phoenix OS
  16. Gameloop
  17. LD Player

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि MX Player for PC download करना सिखाया है इसके अलावा आप अपने विंडो 7, 10, 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में MX Player को इंस्टॉल करके इसके एडवांस फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये