हार्ड डिस्क पार्टीशन कैसे करें? हिंदी में

अगर आप कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट है या आप बेसिक कंप्यूटर सीख रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कंप्यूटर के हार्ड डिक्स का पार्टीशन कैसे करते हैं। यह एक आम बात है तो आज की पोस्ट मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप अपने हार्ड डिक्स का पार्टीशन कर सकते हैं वह भी बहुत आसानी से।

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि हार्ड डिक्स होता क्या है?और हार्ड डिस्क पार्टीशन किसे कहते हैं?

हार्ड डिक्स क्या है?

हार्ड डिक्स एक स्टोरेज डिवाइस है जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर में अपने डेटा को स्टोर कर सकते हैं।

इसकी सहायता से आपके कंप्यूटर में विंडो इंस्टॉल होती है और बाकी के प्रोग्राम भी इंस्टॉल होते हैं।

हार्ड डिस्क पार्टीशन किसे कहते हैं?

हार्ड डिस्क पार्टीशन क्या होता है, इससे पहले हमें पता होना चाहिए। पार्टीशन किसे कहते हैं? पार्टीशन का मतलब होता है भाग या टुकड़ा।

कंप्यूटर हार्ड डिस्क पार्टीशन का मतलब हुआ कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को अलग अलग भागो मे बाटना , हार्ड डिस्क पार्टीशन करने से आपको फायदा होगा की आप अपने फाइल्स को अलग अलग भागो मे रख सकते है अपने अनुसार जिस ड्राइव में आप अपना डाटा सुरक्षित रखना चाहते हैं।

कैसे आप हार्ड डिस्क पार्टीशन बना सकते हैं बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके?

Hard Disk पार्टीशन कैसे करें?

सबसे पहले My computer पर राईट क्लिक करे फिर Manage पे क्लिक करें।

My computer पर राईट क्लिक करे

 

अब आपको डिस्क मैनेजमेंट पर क्लिक करना हैं।

 

अब आपको सी ड्राइव पर राइट क्लिक करना है।

 

राइट क्लिक करने के बाद अब आपको Shrink Volume पर क्लिक करना है।

Shrink Volume

 

कुछ टाइम के लिए लोडिंग होगी करीब 1 या 2 मिनट के लिए लोडिंग होगी।

loading ho rahi h

 

अब आप को डिसाइड करना है कि आपकी हार्ड डिक्स कितने जीबी की है और आप कितना जीबी अलग ड्राइव बनाना चाहते हैं?

new partition disk ka size choose kare

1GB डाटा 1024mb के बराबर होता है और यहां पर जो आपको वैल्यू डालनी है, वह आपको एमबी में डालनी है

अब आपको अपने कंप्यूटर में केलकुलेटर को ओपन कर लेना है। मेरे केस में सो जीबी का हार्ड डिस्क ड्राइव बनाना चाहता हूं तो मैं क्या करूंगा? 1GB में 1024mb होती है तो मैं 1024 गुना सो कर दूंगा।

1024 guna jitna gb data aap chahete ho choose kare

मेरे पास साइज 102400mb आता है।

 

अब आपको यह साइज को एंटर कर लेना है।

data enter kare jo apne choose kiya h

 

अब आपको Shrink Volume पर क्लिक कर लेना है।

shrink volume pe click karo

 

आपके सामने अब unallocated drive का एक ऑप्शन आ जाता है।

ab unlocated drive pe right click kare

 

Unallocated drive पर आपको राइट क्लिक कर लेना है और अब आपको न्यू सिंपल वॉल्यूम पर क्लिक कर लेना है।

new shrink volume pe click karna h

 

इसके बाद आपको Next बटन और फिर Next, Next, Next लास्ट में आपको finish कर लेना है।

ab next next kar k finish kar lena h

 

आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में आपको New Volume की नोटिफिकेशन देखने को मिल जाती है।

अब आपको अपने My Computer को ओपन करना है और आपके सामने New Volume दिख जाएगी।

My Computer को ओपन कर

 

अगर आपको कोई भी समस्या होती है। या आपका पार्टीशन नहीं बनता है तो आप हमारी पोस्ट को ध्यान से पढ़ सकते हैं। हो सकता है कि आपने कोई स्टेप फॉलो न किया हो। इस वजह से आपको यह समस्या नजर आ रही हो और हां दोस्तों आज ही पोस्ट आपको कैसी लगी।आप हमें कमेंट कर सकते हैं और आपके कमेंट का हमें इंतजार रहेगा।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये