फॉरेस्ट रेंजर कैसे बने हिंदी में, फॉरेस्ट रेंजर का कार्य

फॉरेस्ट रेंजर (Forest Ranger Officer) बहुत से युवाओं का सपना होता है लेकिन साकार नहीं हो पाता, आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे कि फॉरेस्ट रेंजर कैसे बने आप यह भी जान पाएंगे कि फॉरेस्ट विभाग में एक रेंजर अधिकारी की क्या अहमियत होती है वह किस तरह अपने कार्य को अंजाम देते हैं कैसे यह नौकरी की जा सकती है कैसे वे अपने कार्य करता है और किन-किन चुनौतियों का सामना करता है इस लेख के जरिए आज हम आपको बताएंगे

 रेंजर ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए

 फॉरेस्ट रेंजर बनने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट होना चाहिए जिस भी राज्य व देश में वह रेंजर बनना चाहता है वह उसी देश और राज्य का निवासी होना चाहिए 

भौतिक की रसायन विज्ञान वनस्पति विज्ञान जीव जंतु विज्ञान वानिकी विज्ञान कृषि बागवानी या पर्यावरण विज्ञान से किसी भी दो विषय के साथ डिग्री का होना बहुत जरूरी है

इसके अलावा एग्रीकल्चर में बैचलर डिग्री इंजीनियर में बैचलर डिग्री साइंस में बैचलर डिग्री जिनके पास होती है वह भी आवेदन कर सकता है

बहुत बार कुछ भर्ती में अलग-अलग तरह की शैक्षणिक योग्यता की मांग की जाती है इसलिए इनका भी विशेष ध्यान रखना चाहिए

आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए उनकी हाइट 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए यदि महिला आवेदक है तो उसकी हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए

वन विभाग में रेंजर बनने के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति आवेदकों आवेदकों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है

इसको भी पढ़े

10वीं और 12वीं पास करने के बाद किया करे?

LIC AAO Prelims Exam 2022 Notification, Exam Pattern, Syllabus, Admit Card, Result

B.A. पास के लिए सरकारी नौकरी हिंदी में पूरी जानकारी

कैसे करें आवेदन

अभ्यार्थी को समय-समय पर ये देख लेना चाहिए की किस विभाग की भर्ती निकली हुई है जिस भी फील्ड में वह अपना इंटरेस्ट रखता है आप आवेदन कर सकते हैं यदि आपको फॉरेस्ट रेंजर के लिए आवेदन करना हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन भी दे सकते हैं

सबसे पहले दी गई भर्ती विज्ञापन की जानकारी अच्छे से जान ले उसके बाद ही आवेदन दें विज्ञापन भर्ती में पोर्टल साइट की लिंक दी जाती है उस लिंक पर जाकर आप पोर्टल साइट पर विजिट कर सकते हैं

सभी डाक्यूमेंट्स के साथ जानकारी विस्तार पूर्वक भरनी होती है इसके बाद में ऑनलाइन विकल्प आवेदक को चुनना होता है आप पेमेंट भी ऑनलाइन कर सकते हैं इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन दे दिया जाता है

इसको भी पढ़े

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

B. Ca. क्या है?, बीसीए के बाद क्या करें?

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

फॉरेस्ट रेंजर कैसे बने (Forest ranger officer Kaise bane)

फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी के एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसे हर समय जंगल की सुरक्षा के लिए चौकन्ना रहना पड़ता है और जंगल में आने वाली हर मुसीबत और चुनौतियों का सामना एक फॉरेस्ट रेंजर अधिकारी को ही करना पड़ता है

वैसे तो वन विभाग में नौकरी करना अधिक कठिन कार्य माना जाता है लेकिन कभी-कभी विद्यार्थी को ऐसे भूत सवार हो जाता है की जो ठान लेता है उसे हासिल भी कर लेता है

जानकारी के लिए आपको बता दूं की वन विभाग में नौकरी आसानी से नहीं मिलती इसके लिए आपको संबंधित राज्य की वन सेवा में परीक्षा पास करनी होती है वन रेंजर के लिए एक राज्य लोक सेवा आयोग भर्ती का आयोजन करता है केवल विज्ञान स्ट्रीम के विद्यार्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं

वन विभाग की भर्तियां हर साल में निकाली जाती बल्कि दो-तीन साल में एक बार निकाली जाती है और इसके लिए आपके पास पत्रकारिता होना बहुत जरूरी है

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें? इससे भी पढ़े

तभी आप इसमें प्रवेश कर पाएंगे जैसे इसमें शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए शारीरिक योग्यता तथा मानसिक योग्यता का होना बहुत आवश्यक है वह निडर और साहसी भी होना चाहिए ताकि जंगल में जीव जंतुओं की रक्षा आसानी से कर सके

 फॉरेस्ट रेंजर का कार्य

 वैसे तो फॉरेस्ट रेंजर के बहुत अधिक कार्य होते हैं जो कि उन्हें हर हाल में पूरा करना होते हैं वन रेंजर राष्ट्रीय वनों के लिए कई प्रकार के कार्य करते हैं वन रेंजर पौधे लगाते हैं

कीट और बीमारियों के आक्रमण से नव उत्पादित की निगरानी करते हैं और पेड़ों का निरीक्षण करते हैं पेड़ और छोटी-छोटी झाड़ियों की रक्षा के लिए कीटनाशकों का छिड़काव करते हैं

रोग ग्रस्त पेड़ों को हटाते हैं जंगलों में लगी आग के लिए प्राथमिक उपचार करते हैं एजेंसी वाहनों का रखरखाव हमेशा ही उनके पास होता है

जीपीएस उपकरणों के साथ हमेशा रहते हैं जब कहीं जंगल में आग लग जाती है तो आग लाइन के माध्यम से आग को रोकने की कोशिश करते हैं

 कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

 फॉरेस्ट रेंजर (Forest ranger) बनने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होता है जिन्हें पूरा करना आवश्यक माना जाता है कुछ एजेंसियां वानिकी जैसे क्षेत्रों में 4 साल की डिग्री कोर्स वाले रेंजर की तलाश करती है

फिर भी एजेंसी ऐसे आवेदकों का चयन करती है जिनके पास प्राकृतिक संसाधन प्रबंध में पेशेवर अनुभव के साथ एक सहयोगी डिग्री भी हो जो

अपने कार्यभार को संभाल सके एक वानिकी डिग्री कार्यक्रम में यह जरूरी है कि वन्य जीव विज्ञान वन माप सूची और रिन्यूएबल संसाधन से संबंधित विषयों की जानकारी इस में सम्मिलित हो

आपको वानिकी डिग्री के लिए 11वीं और 12वीं में अच्छे अंक हासिल करना जरूरी है उसके बाद ही आप को वानिकी ग्रैजुएट डिग्री के लिए आवेदन करना होगा

क्लास टॉपर कैसे बने? इससे भी पढ़े

वन रेंजर फॉरेस्ट विभाग में अपने तरीके से काम करने से पहले आपको ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी है वहां पर आपको जंगलों में पौधे लगाने विश्लेषण और सुधार करने सुविधाओं को बनाए रखने आवश्यक सामान की मरम्मत करने नियमों को लागू करने और जंगलों की आग को रोके रखना का काम करना सिखाते हैं

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये