Download Windows 11 PRO ISO File [32, 64 bit] Complete Setup Guide

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को लॉन्च कर दिया है. यदि आपके पास विंडो 10 का ओरिजिनल वर्जन है तो आप फ्री में Windows 11 को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर पाएंगे. वैसे कई सारे लोगों को पता नहीं है कैसे विंडो 11 डाउनलोड करना है और कैसे इंस्टॉल होगा और Windows 11 डाउनलोड करने के लिए System Requirements क्या होनी चाहिए?

यदि आप विंडो 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है, यहां पर हम आपको Windows 11 से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे.

Windows 11 क्या है?

हाल ही में 17 जून 2021 को सोशल मीडिया के जरिए विंडोज 11 की जानकारी लीक हुई थी। जिसके बाद कंप्यूटर इतिहास में एक और नई ऑपरेटिंग सिस्टम का विकास हो चुका है जिसका नाम है Windows 11.

यह ऑपरेटिंग सिस्टम अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले काफी एडवांस है और काफी फास्ट है. माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा इस ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया है. यदि आप पहले से विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते हैं

ओरिजिनल वर्जन में तो न्यू अपडेट के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट आपको फ्री में विंडो 11 लाइसेंस की (License Key) के साथ दे रहा है,यदि आपकी सिस्टम रिक्वायरमेंट विंडो 11 के लिए एलिजिबल है.

Windows 11 Download करने के लिए System Requirements

विंडो 11 को इंस्टॉल करने से पहले सिस्टम आवश्यकताएं के बारे में पता होना चाहिए कि क्या आपकी आपकी आपके लैपटॉप, कंप्यूटर में Windows 11 चल पाएगी या फिर नहीं चल पाएगी. नीचे पालिका के अनुसार आप पता लगा सकते हैं या फिर आप गूगल पर सर्च करके भी अपने सिस्टम के अनुसार Windows 11 को इंस्टॉल कर पाएंगे.

download windows 11 pro iso 32 64 bit iso file
Processor1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)
RAM4 GB RAM
Storage64 GB or larger storage device
System firmwareUEFI, Secure Boot capable
Graphics cardDirectX 12 compatible graphics / WDDM 2.x
TPM Trusted Platform Module (TPM)version 2.0
Display9” with HD Resolution (720p)
Internet connectionMicrosoft account and internet connectivity required for setup for Windows 11 Home

Window 10 में Themes कैसे सेट करें in Hindi

कैसे पता करें क्या विंडो 11 लैपटॉप में चलेगी?

ये पता करने के लिए कि विंडोज 11 आपकी कंप्यूटर में चल सकती है, या फिर नहीं. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1. सबसे पहले अपने सिस्टम में PC Health ऐप को इंस्टॉल करना होगा.

PC Health app ko download and install kare

Step 2. ऐप को ओपन करेंगे.

Step 3. अब आपको ऐप में Check Now ओपन पर क्लिक करें.

app open kare or check now pe click kare

Step 4. इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि क्या आपके लैपटॉप, कंप्यूटर में विंडो 11 चलेगा या फिर नहीं चलेगा.

ab apka system window 11 update ke liye tyar hai

Note: यदि आप विंडोज 10 से अपग्रेड कर रहे हैं, तो आप तब तक प्रतीक्षा करें जब तक आपको विंडोज अपडेट के माध्यम से सूचित नहीं किया जाता है कि अपग्रेड आपके पीसी के लिए तैयार है।

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

WINDOWS 11 DOWNLOAD FULL VERSION DIRECT LINK

हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट की विंडो 11 सोशल मीडिया पर लिक हो गई थी, जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने अपना विंडो 11 को लॉन्च करने की घोषणा कर दी थी, जो लोग पहले से विंडो 7, विंडो 10 चला रहे थे तो उनके मन में विंडो 11 को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुकता है

कैसे हम इसकी Windows 11 ISO File, 64-bit, 32-Bit Download कैसे कर सकते हैं, इस आर्टिकल में हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिसकी सहायता से आप जैनवन विंडो को इंस्टॉल कर पाएंगे और इसके बेहतरीन फीचर्स का यूज़ कर पाएंगे.

Windows 11 डाउनलोड करना सीखे?

विंडो 11 को डाउनलोड करने के कई तरीके है जिनके माध्यम से आप Operating System Widows 11 को डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि कि कैसे आपको Windows 11 की ISO FILE को कैसे डाउनलोड करना है.

विंडो 11 को माइक्रोसॉफ्ट के Window Insider Program से के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है,

इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद कर भी विंडो 11 को इंस्टॉल कर सकते हैं.

विंडो 11 डाउनलोड करने से पहले यह पता होना चाहिए कि आपका सिस्टम किस कॉन्फ़िगरेशन पर काम करता है जैसे 32 बिट, 64 बिट.

Windows 11 32 Bit ISO Download

Windows 11 32 Bit ISO Download

Step 1. सबसे पहले अपने सिस्टम में गूगल को ओपन करें.

open google and search

Step 2. अब सर्च बॉक्स में Insider Window को सर्च करें.

ab search box me Insider Windows search kare

Step 3. इसके बाद ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिए और पेज को नीचे डाउन कीजिए.

official website pe jakar niche scroll kare

Step 4. अब आपके सामने Quick Connect के अंदर ISO ऑप्शन को चुने.

ab quick connect vale section me jaaye or vaha pe iso pe click kare

Step 5. इसके बाद आपके सामने Windows Insider Prevew Downloads ऑप्शन दिखाई देगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट्स में देख सकते हैं

Windows Insider Prevew Downloads page

Step 6. अब आपको पेज को नीचे Scroll करना है और Select Edition पर क्लिक करना है.

ab slect option pe click kare

Step 7. इसके बाद यहां पर आपको Dev Channel, Beta Channel दिखाई देगा.

Dev Channel, Beta Channel ko select karna hai

Note:

Dev Channel: इसमें कुछ फीचर्स विंडो 11 के SKIP किए गए हैं, जो जल्दी डाउनलोड हो जाता है और नॉर्मल प्रयोग के लिए किया जा सकता है.

Beta Channel: यह विंडो का बीटा वर्जन है जिसमें आपको विंडो 11 के सभी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इसको डाउनलोड होने में कुछ समय लगता है.

अपने सिस्टम के अनुसार कोई भी एक Window Version चुने और Conform पर क्लिक करें.

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

Step 8. Select Edition

Windows 11 Insider Preview (Dev Channel) – Build-22523

Windows 11 Insider Preview (Beta Channel) – Build-22000.194

ab apni language ko choose kare

Step 9. इसके बाद Language चुने और कन्फर्म पर क्लिक करें.

ab apni official language ko select kare

Step 10. यहां पर आपको विंडो डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा जैसे

Step 11. Windows 11 Client Insider Preview

32-bit Download

64-bit Download

Step 11. अपने सिस्टम की कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से डाउनलोड कर लीजिए यदि आपका सिस्टम 64-bit है तो Window 64-bit Download करना होगा अन्यथा 32-bit डाउनलोड कर लीजिए.

ध्यान दें: यहां पर आपका माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट Login होना चाहिए, इसके लिए आप माइक्रोसॉफ्ट पर अपना Create A New Account बना सकते हैं. विंडो 11 ISO फाइल डाउनलोड करने के लिए बेहतर इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है इसका साइज 4.54 GB है.

Offical Website से खरीद कर: आप विंडो 11 को माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद कर विंडो 11 की Product key के साथ एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके अलावा ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि अन्य प्लेटफार्म पर भी आप इसकी प्रोडक्ट की को खरीद कर एक्टिवेट कर सकते हैं.

How To Install Windows 7|8|10 Without CD or Pendrive In Hindi

Window 10 Se Windows 11 Update के द्वारा: यदि आपके पास पहले से मौजूद विंडो 10 है ओरिजिनल प्रोडक्ट की के साथ है तो न्यू अपडेट के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 का अपडेट दे देगा,

यह माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से बिल्कुल फ्री है यदि आपका सिस्टम विंडो 11 के लिए कंफर्टेबल होना चाहिए. इसे आप Windows 10 से अपग्रेड कर कर Windows 11 मे कर सकते हैं.

Windows 11 Install Methods

विंडो 11 भी अन्य ऑपरेटिंग की तरह की इंस्टॉल किया जाता है? नीचे हमने विंडो 11 को इंस्टॉल करने के मेथड बताए हैं जिनकी सहायता से आप घर बैठे ही विंडो 11 इंस्टॉल कर पाएंगे.

Windows 10 Upgrade To Window 11

विंडो 10 से अपग्रेड करके विंडो 11 करना बेहद आसान है, इसके लिए अपने सिस्टम में PC Health ऐप को ओपन करके Check Now ऑप्शन पर क्लिक करके, System Requirements पता करके Window Update से विंडो 11 को इंस्टॉल कर पाएंगे.

Bootable Pendrive

अपने बूटेबल पेनड्राइव के माध्यम से ऐसी फाइल को डालकर भी 11 को इंस्टॉल किया जा सकता है, पेनड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए Rufus Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आपको पहले Windows 11 की ISO फाइल से पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होता है, इसके बाद बूट सेटअप ऑन करके विंडो 11 को इंस्टॉल कर सकते हैं.

Window Insider Program

माइक्रोसॉफ्ट के Window Insider Program के द्वारा भी आप विंडो 11 को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं, इसके लिए Product Key खरीद सकते हैं और विंडो 11 को एक्टिवेट कर सकते हैं

Virtual Machine

वर्चुअल मशीन के माध्यम से भी आप अपने सिस्टम में विंडो 11 का प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिए पहले से मौजूद विंडो का प्रयोग कर पाएंगे.

विंडो 11 इंस्टॉल करने से पहले इसके फीचर, इंटरफेस, इत्यादि के बारे में पता लगा सकते है. यह एक वर्चुअल कंप्यूटर होता है जिसे आप अपने सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से

Windows 11 Installation Step By Step Process in Hindi

विंडो 11 का स्टेबल वर्जन लॉन्च हो चुका है जिसमें विंडो 10 से ज्यादा फीचर, शानदार यूजर इंटरफेस देखने को मिलता है. यदि आप पहले से विंडो 10 यूज कर रहे हैं, तो आप विंडो 11 में बिल्कुल फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं

जिसका स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में बताने वाला हूं इसमें अच्छी बात यह है कि आपका डाटा लॉस्ट नहीं होगा, आप विंडो 11 में इस डाटा का यूज़ कर पाएंगे.

Windows 11 इंस्टॉल करने से पहले System Requirements को चेक करना होगा, इसके लिए PC Health Check App का इस्तेमाल कर सकते हैं ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके Pc health से पता कर सकते हैं

निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके विंडो 11 को इंस्टॉल कर सकते हैं

Step 1. सबसे पहले Windows 11 Installation Assistant को डाउनलोड करें

Step 2. अब ऐप ओपन करें

Step 3. यहां पर कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन आएगी, उन्हें एक्सेप्ट करेंगे

Step 4. अब विंडो 11 डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा इसके लिए आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्टेड होना चाहिए

Step 5. डाउनलोड में लगभग 40 से 50 मिनट का टाइम लगा है इंस्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद आप आपका पीसी Restart हो जाता है

Step 6. अब आपके सामने विंडो 11 इंस्टॉल करने का प्रोसेस आ जाता है, जैसे अन्य विंडो को इंस्टॉल करते हैं वैसे ही विंडो 11 को इंस्टॉल करना है

Step 7. फाइनली विंडोज 11 इंस्टॉल हो चुकी है जैसे कि आप स्क्रीन पर देख सकते हैं

Step 8. Windows 11 Setup करने के लिए Language, date, Time को चुनेंगे और नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे

अब विंडोज 11 इंस्टॉल हो चुकी है जिसका इंटरफेस काफी शानदार है, अब आप इसका प्रयोग कर सकते हैं

Windows 11 New Features

वैसे तो विंडो 11 में कई सारे Advance Features के साथ आता है जिसमें यूजर का Experience काफी अच्छा हो लेकिन आज मैं आपको सिर्फ उन फीचर्स के बारे में बताऊंगा जिन फीचर्स को लोगों ने काफी पसंद, और ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में चर्चा की है, तो आइए एक एक करके सारे फीचर्स को हम विस्तार रूप से जानेंगे जो कि कुछ इस प्रकार है.

Android App Support

Windows 11 मे सबसे खास फीचर आया है Android App Support का, यह फीचर काफी एडवांस है जिसमें आप एंड्रॉयड एप्लीकेशन का प्रयोग अपने पीसी मे इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको App Store भी मिलता है

इसकी मदद से आप Android के सारे एप्स को इंस्टॉल डाउनलोड कर पाएंगे जैसे कि WhatsApp, Instagram इत्यादि.

New Interface

ज्यादातर लोगों ने Windows 11 के New Interface के बारे में काफी अच्छा रिव्यू दिया है. अबकी बार माइक्रोसॉफ्ट ने अपने न्यू ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 11 में कॉफी Soft Edge Icons का इस्तेमाल किया है जो दिखने में Mac OS की तरह लगते हैं और इसमें Menu Bar एकदम बीच में मिलता है जोकि देखने में बहुत स्टाइलिश लगता है.

New TaskBar

Windows 11 में आपको काफी शानदार Taskbar देखने को मिलता है जैसा कि ओल्ड वर्जन वाले विंडोज में taskbar आपको साइड में देखने को मिलता था लेकिन लेकिन इसमें ऐसा नहीं है,

अबकी बार विंडो 11 में टास्कबार बिल्कुल सेंटर में देखने को मिलेगा जिसे इसके Interface का Overall Look काफी स्टाइलिश और अच्छा लगेगा आप चाहे तो Taskbar को साइड में भी ले जा सकते हैं.

Widgets

विंडोज 11 में खासकर हम सभी के लिए विजिट का फीचर ऐड किया है आप सभी को इसमें Feature, File or Software का Widget Round देखने को मिलेगा और इस फीचर के वजह से विंडोज 11 देखने में यूज करने में काफी मजा आने वाला है.

New Gaming Experience

विंडो 11 में लोगों की गेमिंग एक्सपीरियंस को Smooth बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग सपोर्ट ऑप्शन दिया है जिसमें आप High Resolution GAMES बड़ी आसानी से खेल पाएंगे, इसके अलावा यहां पर आपको एक एडवांस फीचर Auto HDR का सपोर्ट देखने जी देखने को मिलता है जहां पर आप विंडोज 11 में XBOX App वाले सभी Features का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Virtual Desktop Support

विंडोज 11 में complete virtual desktop support मिलता है, इसे आप एक समय में कई सारे काम कर सकते हैं, कई सारे कामों को एक कमांड देकर access किया जा सकता है. तो यह फीचर्स आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा

जैसे कि आप स्कूल कॉलेज के प्रोजेक्ट बनाते हैं या फिर एक साथ ऑफिस के काम बहुत सारे करना चाहते हैं तो एक साथ सभी काम को Handle कर सकते है. ज्यादातर लोगों का कहना है यह फीचर Mac OS मैं देखने को मिलता है.

Advance Cortana

विंडो 11 में आपको एडवांस कोरटाना सपोर्ट देखने को मिलता है जिसकी सहायता से वॉइस कमांड के द्वारा सिस्टम को ऑपरेट कर पाएंगे, इसके अलावा कई अन्य कामों के लिए इस फीचर का यूज कर सकते हैं, जिसमें आपको कोई भी Lag issue नहीं देखने को मिलेगा.

आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया है विंडो 11 को इंस्टॉल करना और डाउनलोड करना इसके अलावा विंडो इंस्टॉल करने के मेथड, विंडो 11 में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं और भी कई सारी जानकारी प्रदान की है. यदि आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट सबसे पहले मिल सके.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये