Computer में Adult P*rn Website Block कैसे करे हिंदी में

आज के समय में हर कोई इंसान इंटरनेट का यूज़ करता है। इंटरनेट का प्रयोग स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि अन्य स्थानों पर किया जाता है।

इंटरनेट पर आपको Social Media Website और Adult P*rn Website देखने को मिल जाती है। कहीं ना कहीं आपके दिमाग में जरूर यह सवाल आया होगा कि कैसे इन Website को ब्लॉक किया जा सकता है।

इसलिए स्कूल कॉलेजों और ऑफिसों में इन Websiteों को ब्लॉक करके रखा जाता है।

आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे की कैसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में website block कर सकते है बहुत ही आसानी से ताकि आप किसी भी ब्राउज़र में उस Website को access न कर पाए।

Computer में Website Block कैसे करे

कंप्यूटर में Website को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपके पास एडमिनिस्ट्रेशन Access होना चाहिए ताकि कंप्यूटर में जो भी चेंज किया जाए वह हो जाए।

Step 1: अब आपको अपने कंप्यूटर के सर्च बॉक्स में टाइप करना है Notepad, Notepad को आपको  run as administrator से ओपन कर लेना है।

search on computer notepad or open run as administrator

Step 2: आपके सामने नोटपैड आ जाएगा। अब आपको File पर क्लिक कर लेना है और open पर डबल क्लिक कर लेना है।

ab click kare open par

Step 3: जैसे ही आप open पर क्लिक करते है तो एक पॉप उप विंडो खुलेगा तो आपको C Drive सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको text as document को बदल के all files सेलेक्ट करना है 

slect all files or window folder open karai

Step 4: फिर उसके बाद window फोल्डर को ओपन करना है

open windows folder

अब आपको System 32 फोल्डर को ओपन करना है

ab system 32 folder open kare

फिर drivers फोल्डर को ओपन करना है

drivers folder ko open kare

फिर etc फोल्डर को ओपन करना है ( उसके बाद ही ये show होगा ) 

ab etc folder khole

Note: नीचे file name के पास All Files सेलेक्ट हो तभी आपको फाइल्स दिखाई देंगे।

Step 5: जैसे ही आप all को सेलेक्ट करते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं।अब आपको hosts ऑप्शन पर डबल क्लिक कर लेना है।

ab system32 folder or fir drive fir etc folder open kare or host file ko open kare

Step 6: अब Website का URL डाले : जैसे ही आप hots फाइल ओपन करते है तो आपको उसके अन्दर 127.0.0.1 ip address के साथ Website का पूरा url डालना है जैसे की जैसे की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है की कैसे YouTube website block कर सकते है . और उसके बाद file को save कर देना है

jis site ko block karna h uska url yaha pe dale

नोट: अगर आप एक से अधिक Website ब्लॉक करना है तो आपके इसी तरह url ऐड करना है और अगर आप Website को अनब्लॉक (unblock) करना चाहते है तो सिंपल जो लाइन आपने ऐड किया है उसको delete कर दीजिये

इसको भी पढ़े

MX Player Eac3 Custom Codec Download

IPL Live Matches Kaise Dekhen FREE Me

Digital Voter ID Card को कैसे डाउनलोड करें Mobile App से

Mobile Phone Se Corona Vaccination Certificate Download Kaise Kare

PM Kisan Credit Card Yojana Online Apply Kaise Kare

बकरी पालन लोन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

किड्स का Corbevax वैक्सीन के लिए Online रजिस्ट्रेशन कैसे करे

Step 7: अब आपने इस Website को ब्लॉक कर दिया है आप किसी भी ब्राउज़र में इस Website को ओपन नहीं कर पाएंगे।

ab apki site block ho chuki h

Conclusion

 इस तरह आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में hots फाइल की सहायता से अपने सारे ब्राउज़र में किसी भी Website को आसानी से ब्लॉक कर सकते है आपको website block करने के लिए अपने कंप्यूटर के c ड्राइव में hosts file में 127.0.0.1 के बाद Website का नाम ऐड करना है और file को save कर देना है बस उसके बाद website block हो जायेगा .

अगर आपको कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये