आयुष्मान भारत योजना क्या है? कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

आयुष्मान भारत योजना क्या है? कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

प्रधानमंत्री मोदी जी ने गरीब और कमज़ोर वर्ग के लोगों तक स्वास्थ सेवा पहुँचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है जिसमें गरीब परिवारों को 5 लाख का स्वास्थ बीमा दिया जा रहा है।

ऐसे लोग जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वो इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी सरकार दे रही है।

आयुष्मान भारत योजना उन लोगों के लिए बहुत ही ज़्यादा मददगार साबित हुई है जो पैसों की कमी के कारण अपना इलाज भी नहीं करा पाते हैं। अगर आप भी इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना की कम्प्लीट जानकारी ले लेनी चाहिए जो हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं।

तो आइये पहले जान लेते हैं कि आयुष्मान भारत योजना क्या है-

पोस्ट की मुख्य हैडिंग छिपाए

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

केंद्र सरकार बहुत सी योजनाएं लोगो के शुरू कर रही है जिसमें आयुष्मान भारत योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इसकी शुरुआत 25 सितंबर 2018 को हूई जिसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को 5 लाख का स्वास्थ बीमा देने का फैसला लिया गया।

इस योजना मे आवेदन करने वाले को एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है जिसकी मदद से आवेदक किसी भी निजी और सरकारी अस्पताल मे 5 लाख तक मुफ्त इलाज करवा सकता है। लेकिन पहले आवेदक को ये चेक करना होगा कि वो इस योजना के लिए एलीजिबल है या नहीं।

आयुष्मान भारत योजना: Highlight

आयुष्मान भारत योजना के बारे मे आगे जानने से पहले आपको कुछ खास बातें जान लेनी चाहिये जो कुछ इस प्रकार है-

पोस्ट का नामप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
अन्य नामआयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
योजना की शुरूआत25 सितंबर 2018
लाभार्थीदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के नागरिक
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटClick Here
हेल्पलाइन नंबर14555

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे?

आयुष्मान भारत योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान हो गया है। आप सिर्फ इस योजना के ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर सारे जरुरी दस्तावेज इकट्ठे करने होंगे और उन्हें लेकर अपने नजदीकी CSC सेंटर मे जाना होगा। यहाँ आपके दस्तावजों को सत्यापित किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा।

आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन:

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना मे रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिवार की डिटेल निकालनी होगी। इसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-

Step 1➨ सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2➨ इसके बाद आपको होम पेज मे Am I Eligible का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Step 3➨ अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल कर OTP Generate के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 4➨ इसके बाद आपके सामने जो नया पेज आयेगा वहां आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा। Next ऑप्शन मे आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे कि-

  • Name
  • HHD Card
  • Rashan Card
  • Mobile Number

Step 5➨ आपको इनमे से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है।

Step 6➨ फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ डिटेल भरनी होगी जैसे कि-

  • Name
  • Gender
  • Age
  • District
  • Village
  • Pin Code

Step 7➨ ये जानकारी देने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 8➨ अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसके नीचे Family Details का ऑप्शन होगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

Step 9➨ अब आप देखेंगे कि आपके सामने आपकी और आपके परिवार की सारी डिटेल आ जाएगी। इस पेज के नीचे आपको Get SMS के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 10➨ आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको फिर से अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा जिसके बाद आपके फोन मे सारे डिटेल आ जाएँगे।

Step 11➨ इन सभी डिटेल्स की कॉपी लेकर आपको CSC सेंटर मे जाना होगा जहां आपके दस्तावेजो का मिलान होगा और अगर सारे दस्तावेज सही होंगे तो आपका नाम इस योजना मे जोड़ दिया जाएगा।

ये जाने प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना

ये जाने PM Modi Yojana List 2023

आयुष्मान भारत योजना 2023 अपडेट

आयुष्मान भारत योजना 2023 की नई लिस्ट जारी की जा चुकी है। आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से इस योजना की लिस्ट और स्टेटस चेक कर सकते है। वर्तमान मे देश के कई नागरिक इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना को आज 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो मे भी चलाया जा रहा है और अब तक 2 करोड़ से ज्यादा इलाज किया जा भी चुका है।

वहीं इस योजना मे ये बदलाव भी किया गया है कि अब रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट

आयुष्मान भारत योजना की नई लिस्ट इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दी गई है। इसके मदद से आप जान सकते है कि आप इसका योजना का लाभ उठाने के योग्य है या नहीं। अगर आप इस योजना की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको ये प्रोसेस फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद आपको OTP के लिए Apply करना होगा। आपके मोबाइल नंबर मे एक OTP आयेगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स मे भर देना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें मांगी जाने वाली सारी जानकारी आपको देनी होगी।
  • जब आप सारी जानकारी भर लेंगे तो आपके सामने इस योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

आयुष्मान भारत योजना राजस्थान

आयुष्मान योजना के पूरे देश मे लागू होने के बाद

1 सितंबर 2019 को राजस्थान राज्य मे सरकार द्वारा  आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत हुई जिसे महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से शुरू किया गया। इस योजना मे सभी नागरिकों को बिना पैसों के इलाज़ कराने का लाभ दिया जा रहा है। इसी योजना मे सरकार राजस्थान के नागरिकों को आम बीमारी मे 30 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता भी दे रही है और किसी गंभीर बीमारी मे 3 लाख की मदद की जा रही है। राजस्थान के 520 सरकारी और 1054 प्राइवेट हॉस्पिटल को इस योजना मे जोड़ा गया है।

आयुष्मान भारत योजना बिहार:

बिहार राज्य मे राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत योजना का फायदा मिल रहा है। यहाँ के 9 करोड़ नागरिक हर साल 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ बीमा प्राप्त कर सकते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये प्रकट किया है कि अब तक 1.80 करोड़ परिवार इस योजना के पात्र है और बाकी लोगों के राशनकार्ड नहीं बने है जिससे अभी तक वे इस योजना से जुड़े नहीं है लेकिन सरकार की ये कोशिश है कि झारखंड की सारी जनता इस योजना का लाभ पा सके।

आयुष्मान भारत योजना झारखंड

आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के बाद झारखंड मे भी इस योजना को लागू किया गया। इसके अंतर्गत कई तरह की बिमारियों का इलाज मुफ्त मे हो रहा है और इसका लाभ वहां से नागरिकों को मिल रहा है। 2022 तक लगभग 13 से ज्यादा लोगों का इलाज़ इस योजना के अंतर्गत हो चुका है और इन पर 1466 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं। झारखंड के 574 निजी अस्पताल और 54 सरकारी  अस्पताल इस योजना से जुड़े हुए है।

आयुष्मान भारत योजना उत्तरप्रदेश

आयुषमान भारत योजना उत्तरप्रदेश राज्य मे भी चलाई जा रही है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी राज्य के नागरिको को मुफ्त स्वास्थ सेवा देने के लिए इस योजना को सभी लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।

राज्य के लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज मिल सके इसके लिए नजदीकी अस्पतालो मे सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उत्तरप्रदेश के सभी जिलों मे कमज़ोर वर्ग के लोगो इस योजना का लाभ देने के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों को इस योजना की लिस्ट मे दर्ज किया गया है और राजधानी लखनऊ भी इस योजना मे जुड़ी हुई है।

प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आयुष्मान भारत योजना की मुख्य बातें

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी कुछ जरुरी बातें है जो आपको जान लेनी चाहिए ताकि आप इसका सही फायदा उठा सके और वो कुछ इस प्रकार है-

  • जैसा कि आपने जाना कि इस योजना मे गरीब लोगों को मुफ्त मे स्वास्थ सेवा मिल रही है और इसके लिए सरकार ने 1350 मेडिकल पैकेज तैयार किये गए हैं। मतलब 1350 बिमारियों का इलाज इस योजना मे किये जाते हैं।
  • इस योजना मे सरकार ही सारा खर्च उठती है चाहे वो इलाज का खर्च हो या दवाईओं का।
  • कैंसर, दिल से जुड़ी समस्या, सर्जरी जैसी गंभीर बीमारी का इलाज़ भी इस योजना के अंतर्गत होता है।
  • इस योजना के लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड दिया जाता है जिसका इस्तेमाल देश के उन सभी अस्पतालो मे किया जा सकता है जिसे सरकार ने अपनी लिस्ट मे दर्ज किया है।
  • इस योजना का उद्देश्य यही है कि आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की सहायता हो सके और पैसों की कमी के कारण किसी बीमारी से उनकी जान ना जाए।

आयुष्मान कार्ड कौन बना सकता है?

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की एलीजिलिटी चेक करनी होगी मतलब ये जानना होगा कि इसकी पात्रता क्या है। इसकी पात्रता के दायरे मे आने वाले सभी नागरिक आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

आगे हमने आयुष्मान भारत योजना की पात्रता के बारे मे बताया है लेकिन यदि आप चाहें तो इस योजना की पात्रता के बारे मे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना मोबाइल ऐप

आज के डिजिटल ज़माने मे सरकारी योजनाएं भी पीछे नहीं रही है। केंद्र सरकार ने इस योजना को सारे देश के गरीब नागरिकों तक पहुँचाने के लिए आयुष्मान भारत योजना के नाम से एक मोबाईल ऐप भी बना दिया है जिससे लोग आसानी से इस योजना के बारे मे जान सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ये प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा-

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • इस योजना का होम पेज आपके सामने शो होगा जहां आपको डाउनलोड ऐप का ऑप्शन दिखेगा।
  • जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आयुष्मान भारत योजना का ऐप आ जाएगा।
  • इसके बाद आपको इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद कुछ ही समय मे आपके मोबाइल फोन मे ये ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी सारी जरुरी बातें जान सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के लाभ

आयुष्मान भारत योजना से देश के नागरिको को मुफ्त स्वास्थ सेवा मिल रही है। इस योजना के और भी कई लाभ है जो इस प्रकार हैं-

  • इस योजना से कमज़ोर वर्ग के लोगों को 5 लाख का स्वास्थ बीमा मिल रहा है।
  • इस योजना का लाभ उन सभी अस्पतालों मे दिया जा रहा है जिसे सरकार ने अपनी लिस्ट मे दर्ज किया है।
  • इस योजना मे सर्जरी, चिकित्सा और दवाईओं की लागत का पूरा खर्चा सरकार ही उठाती है।
  • इसके लिए 1350 मेडिकल पैकेज तैयार किया गया है।
  • इस योजना मे लगभग 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया गया है।
  • 2011 की जनगणना के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रो मे 8 करोड़ गरीब परिवार और शहरी क्षेत्र के 2 करोड़ गरीब परिवारो को इस योजना से जोड़ा गया है।
  • इस योजना मे नागरिकों का मानसिक इलाज, बुजुर्गो का इलाज,बच्चों की देखभाल आदि की जाती है।
  • इस योजना मे गर्भवती महिलाओंं को प्रसूति के दौरान 9000 रूपये की छूट भी मिलती है।
  • डिस्चार्ज होने के बाद भी अगर किसी मरीज पर पैसे खर्च होते हैं तो उसका खर्च भी सरकार देती है।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

आप आयुष्मान कार्ड तभी बनवा सकते हैं जब आप इस योजना के पात्र हो। आयुष्मान भारत योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार है-

  • अगर आप ग्रामीण इलाके मे रहते हैं तो आपके पास कच्चा मकान होना चहिए।
  • आपके परिवार मे किसी भी वयस्क की उम्र 16 से 59 वर्ष की नहीं होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय 10 हज़ार से कम होनी चाहिए।
  • आपके पास खुद की भूमि नहीं होनी चाहिए।
  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आपके परिवार की मुखिया अगर कोई महिला है तो आप आयुष्मान योजना मे शामिल हो सकते हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति बेघर और असहाय है तो वो खुद ही इस योजना मे शामिल हो जाता है।
  • भिखारी और बंधुआ मजदूरों को इस योजना मे शामिल किया गया है।
  • शहरी क्षेत्र मे रहने वाले लोग जो कूड़ा कचरा उठाते है, फेरी वाले, मजदूर, गार्ड ,मोची, सफाई कर्मी, टेलर, ड्राईवर, दुकानदार, रिक्शा चालक, कुली, पेंटर, कंडक्टर, मिस्त्री, धोबी आदि भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना में आवेदन के लिए शर्तें

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन करने के लिए सरकार ने कुछ शर्ते लागू की हैं जो इस प्रकार है-

  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग उठा सकते हैं।
  • इस योजना मे आवेदन करने वाले के पास आधार कार्ड और चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • जो व्यक्ति इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करता है उन्हें अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, उसके बाद ही वे आवेदक कर पाएंगे।
  • जिस व्यक्ति के परिवार मे कोई वयस्क है जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच है, वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है।
  • परिवार की मुखिया महिला होनी चाहिए।
  • घर मे कोई विकलांग व्यक्ति होना चाहिए।
  • भुमिहिन, बेघर, असहाय और गरीब व्यक्ति इस योजना के पात्र हैं।
  • हर साल उम्मीदवारों को आयुष्मान कार्ड रिन्यु कराना होगा ताकि वो आगे भी इसका लाभ ले सकें।
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब उम्मीदवार के पास आयुष्मान कार्ड होगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

स्टेटस देखने की प्रक्रिया

अगर आपने इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप देखना चाहते है कि आपका या आपके परिवार का आयुष्मान कार्ड बना है या नहीं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा-

Step 1➨ सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट मे जाना होगा।

Step 2➨ इसके बाद आपको Am I Eligible के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

Step 3➨ आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर OTP के लिए Apply करना होगा।

Step 4➨ इसके बाद आपके मोबाइल फोन मे OTP आएगा। आपको इसे दिए गए बॉक्स मे डाल देना है और सबमिट कर देना है।

Step 5➨ आपके सामने एक नया पेज आएगा जहां आपको स्टेट का नाम सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Category सेलेक्ट करनी पड़ेगी कि आप किस ऑप्शन का इस्तेमाल करके अपना स्टेटस चेक करना चाहते है।

Step 6➨ इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इतना करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके परिवार के किन सदस्यो का आयुष्मान कार्ड बन गया है.

आयुष्मान लिस्ट में नाम कैसे देखें?

अगर आपने आयुष्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप देखना चाहते है कि आयुषमान लिस्ट मे आपका नाम दर्ज है या नहीं तो आपको नीचे दिए गए प्रोसेस को अपनाना होगा-

  • सबसे पहले तो आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इसके होम पेज मे आपको Am I Eligible का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके फोन में एक OTP आएगा। आपको ये OTP डालना है।
  • इसके बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा।
  • फिर आपके सामने कुछ Option आएँगे जैसे कि-
    • अपना नाम
    • राशन कार्ड नंबर
    • मोबाइल नंबर
    • लाभार्थी का नाम

इनमे से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके आप आयुष्मान लिस्ट मे अपना नाम चेक कर सकते हैं।

  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक पेज आएगा जहां आपको कुछ जरुरी जानकारियां देनी होगी। इतना करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना 2023 मे रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल वही है जो हमने आपको पहले ऊपर बताई है। आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर फैमिली की डिटेल्स निकालनी है और फिर उसे लेकर CSC सेंटर मे जाकर सत्यापित कराना है। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

UP फैमिली रजिस्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर

केंद्रीय सरकार ने आयुषमान भारत योजना को जन- जन तक पहुँचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति इस योजना के बारे मे डिटेल मे जान सकता है और साथ ही अपनी समस्या से निजात भी पा सकता है। आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके इस योजना के बारे मे जान सकते हैं और ये भी पता कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ कहा से मिलेगा-

आयुष्मान भारत योजना हेल्पलाइन नंबर14555
जन आरोग्य योजना हेल्पलाइन नंबर1800-111-565

निष्कर्ष:

दोस्तों, यहाँ आपने जाना कि आयुष्मान भारत योजना क्या है और इसका लाभ कौन उठा सकता है। केंद्र सरकार ने इस योजना को आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों की मदद करने के लिए जारी किया है जिसके पात्रता के दायरे मे आने वाले लोग मुफ्त स्वास्थ सेवा पा सकते है। यहाँ हमने आपको रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया भी बताई है तो अगर आप इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट मे जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 FAQ

आयुष्मान कब तक वैध है?

आयुष्मान योजना 1 जून से 31 मई तक एक साल के लिए वैध होती है और हर साल इसका लाभ लेने के 31 मई तक आयुष्मान कार्ड को अपडेट कराना पड़ता है।

आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे आते हैं?

आयुषमान भारत योजना में आवेदको को आयुष्मान गोल्डन कार्ड दिया जाता है और बीपीएल धारक परिवार को आयुष्मान कार्ड मे हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के रूप मे मिलते हैं।

क्या मैं आयुष्मान कार्ड के योग्य हूं?

आयुष्मान भारत योजना मे लोगों के लिए पात्रता की शर्ते रखी गई है। अगर आप आयुष्मान भारत योजना की पात्रता और शर्तो का पालन करते हैं तो आप भी आयुष्मान कार्ड बनवा कर इसका लाभ ले सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कितने साल से बनता है?

आयुष्मान भारत योजना मे जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी जिसके बाद आपको एक आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा लेकिन इसके लिए आपकी 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए।

क्या आयुष्मान कार्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में वैलिड है?

आयुष्मान भारत योजना मे देश के हर राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालो को योजना मे शामिल किया जा रहा है इसलिए जिन प्राइवेट हॉस्पिटल का नाम इस योजना मे दर्ज होगा, सिर्फ वहीं आयुष्मान कार्ड वैलिड होगा।

Follow On FacebookFollow
Join at TelegramJoin
Navhindi PortalPortal
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये