आर्मी में सोल्जर, ऑफिसर, कमांडो कैसे बने? हिंदी में

इंडियन आर्मी जिसे भारतीय सेना के नाम से भी जाना जाता है आज का युवा किसी ना किसी फील्ड में अपने अहम भूमिका निभाता है और वह तब करता है जब वह अपने मकसद में कामयाब हो जाता है आज मैं आपको बताऊंगा की भारतीय सेना  (Indian Army) में कमांडो ऑफिसर या आर्मी सोल्जर कैसे बने

आर्मी में सोल्जर कैसे बने

 यदि आप देश की सेवा करना चाहते हैं या आप में इस चीज की लगन है कि मैं देश की सेवा करूंगा तो एक न एक दिन आप अवश्य ही अपने लक्ष्य में कामयाब हो जाएंगे

Army में Soldier बनने का सपना देश का युवा हर हालत में पूरा करना चाहता है तो आप आसानी से आर्मी में सोल्जर यानी थल सेना में सिपाही बन सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है

आर्मी की योग्यता क्या होनी चाहिए

 यदि आप थल सेना में सिपाही बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दसवीं पास करना जरूरी है यदि आप Trademan या लिपिक वाली पोस्ट पर जाना चाहते हैं तो आपको 12वीं मैं पास होना जरूरी है

आपकी आयु सीमा 18 वर्ष से 21 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए इसके बाद आप Army में Soldier बनने के लिए इसके बाद आप आवेदन नहीं कर सकते

शारीरिक योग्यता

Soldier बनने के लिए शारीरिक योग्यता होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप सैनिक नहीं बन सकते

. सबसे पहले युवाओं के लिए सबसे जरूरी बातें उन्हें अपना शरीर फिट रखना चाहिए यदि शरीर में कहीं भी कमी आती है तो आप को फील्ड से बाहर निकाल दिया जाता है इसके लिए आप रोजाना व्यायाम कर सकते हैं

. 16 मीटर की दौड़ आपको 6 मिनट में पूरी करनी होती है

. सीना भी चौड़ा होना चाहिए ताकि आप सिपाही के लिए चयनित किए जा सके सिपाही आपको रोज सुबह इसकी तैयारी करनी होगी

. महिला और पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 5 फुट 5 इंच या इससे अधिक होना चाहिए

आर्मी की तैयारी कैसे करें

 आप 10वीं या 12वीं किसी भी सब्जेक्ट के द्वारा पास करें इसके बाद यह देखें कि आवेदन निकले हैं या नहीं यदि आवेदन निकले हैं तो इसके लिए apply करें इसके बाद आपको इसकी तैयारी में जुट जाना चाहिए

आपको सबसे पहले इसको कुछ नोट्स बना लेना चाहिए जिसके जरिए आपको आसानी हो सके ने internet के जरिए भी आप Online classes ले सकते हैं कोचिंग संस्था भी जा सकते हैं

अगर कोचिंग संस्था नहीं जाना चाहते तो घर बैठकर भी इसकी तैयारी कर सकते हैं जरूरी नहीं है इसके लिए कोचिंग संस्था ही जाए कुछ किताबें जैसे reasoning, english, maths, current affaires, computer आदि के घर बैठकर तैयारी करें

इसको भी पढ़े

सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें?

B. Ca. क्या है?, बीसीए के बाद क्या करें?

SSC SHSL की जॉब कैसे लगे, SSC CHSL की तैयारी कैसे करें?

समय-समय पर न्यूज़ पेपर भी पढ़ते रहे इससे आपको देश में हो रही घटनाओं के बारे में पता चल जाता है और सबसे जरूरी बात अपना टाइम टेबल पहले से ही फिक्स कर ले क्योंकि टाइम टेबल के जरिए हम अपने सभी सब्जेक्ट को अच्छे से रिवाइज कर सकते हैं

आर्मी ऑफिसर कैसे बने

अब मैं आपको बताऊंगा की आर्मी में ऑफिसर कैसे बने यानी थल सेना अधिकारी कैसे बने यह जरूरी नहीं है कि केवल डीएनए का एग्जाम है आपको आर्मी में ऑफिसर बनने के लिए मददगार है बल्कि बहुत सारे विकल्प हैं जिनके जरिए आप सेना में अधिकारी बन सकते हैं ऑफिसर बनने के लिए अलग-अलग समूह के अलग-अलग एग्जाम होते हैं

army me solder officer commando kaise bane in hindi

  1. NDA
  2. CDS
  3. TES

 यह 4 एक्जाम आपको सेना का अधिकारी यानी इंडियन आर्मी ऑफिसर बना सकते हैं लेकिन इन चारों एग्जाम्स का कार्य भी अलग-अलग होता

योग्यता क्या होनी चाहिए

. ऑफिसर बनने के लिए आपकी योग्यता और आयु सीमा दोनों ही निर्धारित की जाती है

. इसके लिए आपको सबसे पहले 10वीं और 12वीं पास होना बहुत जरूरी है

. आप 12वीं के बाद भी सीधा आवेदन दे सकते हैं आर्मी ऑफिसर बनने के लिए

. इसमें पहले ही समय सीमा निर्धारित कर दी जाती है 16 से लेकर 21 वर्ष तक के व्यक्ति ही इस विभाग में आवेदन दे सकते हैं इसके बाद उन्हें कोई चांस नहीं दिया जाता

 तैयारी कैसे करें

10वीं या 12वीं पास होने के बाद आप इसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं ऐसे बाद आपका एग्जाम आता है इस एग्जाम की तैयारी आप को पहले से ही शुरु कर देना चाहिए रिजनिंग इंग्लिश मैथ कंप्यूटर बुद्धि क्षमता इसके लिए बहुत अच्छे सब्जेक्ट है

पहली बात नोट्स बनाएं नोट्स के जरिए वापस आने से आर्मी ऑफिसर का एग्जाम दे सकते हैं जो पहले सोल्जर मैं नियुक्त है वह भी आर्मी ऑफिसर के लिए आवेदन दे सकते हैं

Police Inspector Kaise Bane

आर्मी में कमांडो कैसे बने

 हमारे देश में ऐसे युवाओं की कमी नहीं है जो कि अपने देश पर अपनी जान भी दे देते हैं देश के लिए शहीद हो जाते हैं लेकिन पीछे नहीं हटते ऐसे ही साल भर में न जाने कितने देश के जवानों की मौत हो जाती है यदि आप अभी आर्मी में कमांडर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आर्मी में सिपाही और ऑफिसर्स के रूप में पद संभालना पड़ेगा

इसके बाद ही आप कमांडर की डोर संभाल सकते हैं वैसे तो कमांडर की अधिसूचना पहले से ही जारी कर दी जाती है और जो पहले सोल्जर और ऑफिसर के नौकरी कर रहे हैं वह भी आवेदन दे सकते हैं और जो अच्छा परफॉर्मेंस करता है उसे ट्रेनिंग के लिए चुन लिया जाता है

कई महीनों की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है उन्हें कमांडो कैसे भी प्रकार के हमलों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी जाती हैं इसके बाद यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस सेना के कमांडर बनना चाहते हैं यह केवल आपको ही निर्धारित करने का अवकाश दिया जाता है

 आर्मी का फिजिकल

 वैसे तो आर्मी में सबसे पहले फिजिकल ही होता है इसके बाद आपका एग्जाम होता है इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई होती है

इसके बाद आपका मेडिकल भी किया जाता है इसके बाद आपको एक लेटर आता है जिसमें आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता तो

आप इसका फिजिकल के लिए आपको दौड़ की तैयारी करना होते हैं जो 16 मीटर कहते हैं और 6 मिनट में पूरी करनी होती है

इसमें दौड़ लॉन्ग जंप और हाई जंप होती है फिजिकल की तैयारी आपको आवेदन देने के बाद ही शुरु कर देनी चाहिए आप तंदुरुस्त तो होना चाहिए आपका शरीर फिट होना चाहिए इसके लिए आपको रोजाना योगा करना चाहिए

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये